श्रीमद् देवी भागवत कथा 20 नवम्बर से, हिमाचल के कथावाचक करेगे कथा
दमोह। शहर
के एसपीएम नगर स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में 20 नवंबर दिन बुधवार
से श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। गौतम परिवार द्वारा
आयोजित इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री हरिप्रसाद जी
महाराज के मुखारविंद से कथा की जाएगी। 20 नवंबर को एसपीएम नगर स्थित देवी
मंदिर से दोपहर 2 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो श्री शिव शनि हनुमान
मंदिर में समाप्त होगी।
किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने मनाया जन्मदिवस.. दमोह। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेसजनों एवं परिवारजनों के साथ वृद्वाश्रम पहुंचकर वृद्वजनों को गर्म कपड़े, फल मिठाई खिलाकर अपना जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि यह बहुत सराहनीय प्रथा है कि हम अपना जन्मदिवस घर में न मनाकर वह वृद्व जो किसी भी कारण वश वृद्वाश्रम में रह रहे है उनके बीच हम अपना जन्मदिवस सालगिरह मनाते है तो उन्हें खुशी ताो होती ही है उतनी खुशी हमें भी होती है।
किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा कि वह आज परिवारजनों के साथ अपना जन्मदिवस मनाने आये है साथ ही यहां उपस्थित वृद्वजनों का आशीर्वाद लेने आये है। इस अवसर पर निधि श्रीवास्तव, प्रभात मिश्रा, वीरेन्द्र राजपूत, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विक्रम ठाकुर, शंकर पटैल, शांतनु मिश्रा, पप्पू कुशवाहा, पुरूषोत्तम पटेल, राजू बगीरा, लाखन सिंह, एके चिश्ती के साथ अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
सहकारी सप्ताह अंतर्गत बांदकपुर में हुआ आयोजन.. बांदकपुर। अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह अंतर्गत जिला सहकारी संघ के तत्वाधान में बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, बांदकपुर में सहकारिताओं के बीच सहकार की भावना का सुदृढीकरण विषय पर शालिग्राम गौतम के विशिष्ट आतिथ्य व यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया । संचालन जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्पपालन अधिकारी संजीव दुबे ने किया । आभार समिति की ओर से मथुरा पटेल ने माना ।
समिति प्रबंधक विष्णु पटेल ने बताया कि समिति की सदस्य संख्या 1756 है, समिति ने सदस्यों को 3 करोड़ 35 लख रुपए का कर्ज वितरण किया है। नवीन पाठक ने समिति की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। संजीव दुबे ने कहा कि आज के दौर में सहकारी संस्थाओं के बीच में सहकार की भावना का पालन करना नितांत आवश्यक है, तभी सहकारी समितियां उन्नति कर पाएंगीं । कार्यक्रम में हेमंत ठाकुर ,अशोक रैकवार ,यशवंत राय ,मुन्ना रैकवार, दिनेश ठाकुर, गिरवर ठाकुर व अंगद ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments