पाटन की घटना को लेकर ब्राह्मण समाज ज्ञापन
दमोह।
जबलपुर जिले की पाटन के टिमरी गांव में ब्राह्मण समाज के चार सदस्यों की
हत्या को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज दमोह द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर
दमोह के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया बड़ी संख्या में विप्र समाज के सदस्य
एकत्रित होकर बाइक रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां पर डिप्टी
श्री अविनाश रावत को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि
ब्राह्मण परिवार की चार सदस्यों की हत्या से संपूर्ण ब्राह्मण समाज में
आक्रोश व्याप्त है और इस घटना को लेकर प्रमुख रूप से पीड़ित परिवार की
आर्थिक स्थिति को देखते हुए 50 50 लख रुपए मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग
की गई है साथ ही जिस स्थान से आरोपियों द्वारा अवैध गतिविधि संचालित की
जाती है उन दुकानों को तत्काल तोड़े जाने की मांग की गई पीड़ित परिवार की
सुरक्षा को देखते हुए उन्हें तत्काल सुरक्षा प्रदान करने, मामले की दोषियों
को फांसी की सजा देने; इस घटना में संरक्षण देने वालों के विरुद्ध कठोर
कार्रवाई की मांग ब्राह्मण समाज द्वारा की गई। आगामी 9 फरवरी को जबलपुर में
आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई है।

इस दौरान समाज की वरिष्ठ सदस्य
स्वामी अशोक तिवारी; गोपाल प्यासी, मनु मिश्रा; रामकुमार पाठक, हरीश
मिश्रा; वीरेंद्र दवे; पवन तिवारी, बृज बिहारी पटेरिया; मोनू पाठक, परशु
चौबे बबलू भट्ट, दिनेश मिश्रा सुधीर पाण्डेय सीतु पण्डा गिरीश मिश्रा
प्रमेशशिरोठिया मातृशक्ति के रूप में श्रीमती प्रभात मिश्रा सुश्री मंजूषा
चौबे गिरिजा त्रिपाठी प्रगति मिश्रा संध्या नायक श्रेया पाठक नीना दुबे
इंदु, सिरोठिया शोभना तिवारी, राखी तिवारी, युवा साथी, नितिन मिश्रा, सतीश
तिवारी, मनोज देवलिया, मनीष तिवारी; अभिषेक डिम्हा, मुकेश पांडेय, मनीष
नगाईच, शंकर गौतम, अंबर मिश्रा, बंटी शुक्ला, श्रवण पाठक, राजेश चौबे, लखन
चौरहा, नारायण दुबे, अरुण दुबे, राजुल चौरहा, राम गौतम, ब्रजेश गर्ग, आशीष
रजौरिया, नित्या प्यासी, संजय गौतम सहित विपार्जनों की उपस्थिति रही।श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में 36 बाँ वार्षिकोत्सव सम्पन्न.. दमोह।
पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का 36 बाँ
वार्षिकोत्सव माघ शुक्ल नौवमी को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में एक दिन पूर्व
अखंड रामायण का पाठ किया जाकर,श्री नब्बू चौरसिया की टीम द्वारा सुंदर कांड, भजन कीर्तन सहित हवन ,प्रसाद वितरण आदि के कार्यक्रम संपन्न हुए।
कार्यक्रम में नरेंद्र नायक, नरेंद्र दुबे, आर के मिश्रा, पीएल
दुबे, श्रीमति उर्मिला खरे, एनके स्थापक, एमएल सरैया, आरपी मिश्रा, पूरन
शर्मा, एसडी प्रधान, आरके मिश्रा, पंडित अजय गर्ग पुजारी आदि भक्त गण
उपस्थित रहे।
महाराजा अग्रसेन की 40 वीं महाआरती संपन्न.. दमोह।
अग्रवाल समाज दमोह के द्वारा प्रत्येक माह महाराजा अग्रसेन की मासिक
महाआरती का आयोजन किया जाता है जिसके क्रम में अग्रसेन चौक फुटेरा वार्ड दो
स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में 40वीं महाआरती का आयोजन किया गया इस माह
महाआरती मंदिर में हर शनिवार को होने वाली रामायण की टीम द्वारा आज की
आरती करवाई गई। पंडित
बृजेश पाठक के सानिध्य में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश माता लक्ष्मी व
महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया जिसके बाद महा आरती का आयोजन किया
गया व प्रसाद वितरण किया गया आरती में मुख्य रूप से अग्रवाल समाज के
अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल ट्रस्ट अध्यक्ष
जीवनलाल अग्रवाल अग्रवाल जन जागरण समाज कल्याण समिति अध्यक्ष स्वप्नेश
अग्रवाल द्वारका प्रसाद केदारनाथ गुरु दत्त डॉ अशोक अधिवक्ता विनोद ओम विजय
नंदकिशोर भरत विनोद राजेश बबीता नीतू प्रमिला अर्चना सपना कुसुम रेखा
गायत्री अनीता आविधा आभा माया संजना रश्मि पुष्पा अनीता सपना पीहू आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस कमेटी ने राजा राय का जन्म दिवस मनाया.. जिला
कांग्रेस कमेटी द्वारा आज जिला
कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री रतन चंद जैन एवं पूर्व
विधायक श्री अजय टंडन जी की उपस्थिति में श्री राजा राय जी जन्मदिवस बड़ी
हर्षोल्लाह से बनाया गया जिसमें समस्त कांग्रेस एवं पदाधिकारी की उपस्थिति
रही इस अवसर पर अरुण मिश्रा बबलू भट्ट वीरेंद्र राजपूत भूपेंद्र अजमानी
दिनेश रैकवार अफजल खान राव लखन जी अजय जाटव पप्पू कसौटिया एक-एक चिश्ती अमर
राजपूत संदीप बर्दिया राहुल रतन चंद जैन रियाज खान नाजिर खान रही जी गोपाल
रैकवार विजय रैकवार कर्मकार जी शानू जुनेजा के साथ समस्त के साथ कांग्रेस
जन उपस्थिति रही
नए वेतन आदेश जारी करने की मांग की..दमोह। मध्यप्रदेश स्थाई कर्मी
कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष बबलू ठाकुर ने दमोह श्रम आयुक्त को पत्र लिखकर
दैनिक वेतन भोगी सुरक्षा श्रमिक अंशकालिक नए वेतन आदेश जारी करने की मांग
की है 1 अप्रैल 2024 को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सुरक्षाश्रमिक
अंशकालीन दैनिक वेतन भोगी के वेतन में 22-25 रुपए की वृद्धि करके नए वेतन
आदेश जारी किए गए थें लेकिन इंदौर हाई कोर्ट के स्थगन आदेश बाद उक्त वेतन
में कटौती करके पुराना वेतन देने के आदेश श्रम विभाग जारी करें थे..इंदौर
उचित न्यायालय अप्रैल 20 24 को जारी आदेश को सही मानते हुए पुन 1 अप्रैल
2024 को वृद्धि के अनुसार वेतन आदेश जारी करने की निर्देश दिए हैं सामाजिक
ने कोर्ट र्के आदेश को एक माह निकल जाने के बावजूद भी दैनिक वेतन सुरक्षा
श्रमिक अंशकालीन कर्मचारी को एरियार सहित वेतन वृद्धि करके पूर्ण आदेश जारी
नहीं कर रहे हैं।
0 Comments