Header Ads Widget

कलेक्टर जनसुनवाई में 191 आवेदनों पर सुनवाई.. दीदी कैफे एवं सांची पार्लर खाद्य सामग्री का उपयोग करने विभाग प्रमुखों को निर्देश.. SDM ने किसानों की समस्याओं के निराकरण संबंध में मंडी में बैठक ली.. जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 22 को

कलेक्टर जनसुनवाई में 191 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 191 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधितअधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान 20 आधार कार्ड अपडेशन एवं 170 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही विशेष जनसुवाई में समग्र आईडी हेतु 06 आवेदन प्राप्त हुये।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे संयुक्त कलेक्टर अवीनाश रावत एवं डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 कलेक्टर श्री कोचर ने दिये विभाग प्रमुखों को निर्देश.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों से कहा है राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में दमोह कलेक्ट्रेट परिसर में दीदी कैफे का कार्य महिला स्व.सहायता समूह को सौंपा गया हैए दीदी.कैफे का संचालन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार कलेक्टर कार्यालय परिसर में  राज्य शासन के सहकारी उपक्रम बुंदेलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित सागर द्वारा संचालित सांची पार्लर भी प्रारंभ हो गया है। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि कार्यालयीन बैठकों में या अन्य विभागीय आयोजनों एवं राष्ट्रीय पर्वो के दौरान सांची पार्लर के डेयरी उत्पाद एवं दीदी.कैफे में निर्मित खाद्य सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाये।

SDM ने किसानों की समस्याओं के निराकरण संबंध में मंडी में बैठक ली.. दमोह।  दमोह मंडी में पल्लेदारों के बीच किसानों से अतिरिक्त पैसा लिये जाने के संबंध में एसडीएम आरएल बागरी की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नरेन्द्र बजाज हरिश्चन्द्र पटैल व्यापारी संघ अध्यक्ष हम्माल पल्लेदार संघ अध्यक्ष सचिव व किसान मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पल्लेदार किसी भी किसान से झराईए झाड़ू लगाने का पैसा नहीं लेंगे और यदि कोई किसान भाई से पैसा लेते हुए पाये गये या अनैतिक व्यवहार करते हुए पाये गये तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसके जिम्मेदार पल्लेदार स्वयं होंगे। बैठक में किसान भाइयों से आग्रह किया गया कि झाड़ू लगाने का कार्य आप स्वयं करें या अपने साथ में एक मजदूर एक झाड़ू जरूर लेकर आयें जिससे हमें पैसा देने से बचने में सहूलियत होगी और इसके बाद भी यदि कोई पल्लेदार परेशान करते है तो इसकी शिकायत मंडी में बनी पुलिस चौकी में कर सकेंगे।  

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 22 मार्च को.. दमोह। आगामी पर्व चैत्र नवरात्रि गुड़ी पड़वा झूलेलाल जयंती ईद.उल.फितर रामनवमी ज्वारे विसर्जन महावीर जयंती हनुमान जयंती अंबेडकर जयंती बैसाखी गुड फ्राइडे परशुराम जयंती पर कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 22 मार्च 2025 को अपरान्ह 03 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के समाकक्ष में आयोजित की गई है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी मीना मसराम ने समस्त संबंधितों से उक्त बैठक में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments