जनसुनवाई में 193 आवेदनों पर हुई सुनवाई
दमोह।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 193 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 35 आधार कार्ड अपडेशनए 05 पीण्एमण् किसान सम्मान निधि के आवेदन प्राप्त हुए एवं 152 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही विशेष जन सुवाई में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत 03 आवेदन प्राप्त हुये।
जनसुनवाई के दौरान आवेदक धरमदास जाटव ने ई.रिक्शा रजिस्ट्रेशन करवाने के संबंध में आवदेन देने पर कलेक्टर श्री कोचर ने दूरभाष के माध्यम से आवदेक की परिवहन अधिकारी श्री सोनी से बात करवाई। उन्होंने परिवहन अधिकारी से कहा त्वरित कार्यवाही कर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
लुहारी परीक्षा केन्द्र के लिये पटवारी कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त.. दमोह माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की हाई स्कूलध्हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस थाना हटा अंतर्गत परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुहारी के लिये पटवारी तहसील हटा मनीष जैन को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया है। पूर्व में पटवारी हटा आशाराम पटैल को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था। ज्ञात हो उनके पिता का स्वर्गवास हो गया है।उन्नत किस्म की कृषि पद्धति सीखने कृषकों को राज्य से बाहर भेजा.. दमोह। एक जिला एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य के बाहर कृषक भ्रमण के लिए दमोह जिले के कृषकों को उन्नत किस्म की कृषि पद्धति सीखने के उद्देश्य से रवाना किया गया। इस दौरान गौरव पटेल ने हरी झंडी दिखाकर कृषकों को रवाना किया। श्री पटेल ने कहा कृषकों को बेहतर कृषि की उन्नत तकनीक सीखने के उद्देश्य से राज्य सरकार और केंद्र सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। इस संबंध में उपसंचालक कृषि जे एल प्रजापति ने बताया कृषकों को दमोह से ललितपुर भेजा गया है। कृषक 13 मार्च को ललितपुर से झांसी जाएंगे और प्रशिक्षण लेंगे। इसी प्रकार 15 से 16 मार्च तक झांसी से कानपुर जाएंगे तथा 17 मार्च को कानपुर से दमोह वापस आएंगे।
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में व्याख्यान सभा का आयोजन.. दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. पी. चौधरी की अध्यक्षता में संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संविधान के अमृत महोत्सव के तहत एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने मौलिक अधिकारों के संरक्षण तथा मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने पर जोर दिया। इसी श्रृंखला में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ एन. पी. नायक जी ने संविधान के प्रति जागरूक होने के लिए छात्राओं को निर्देशित किया।
हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. अवधेश जैन ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। विषय विशेषज्ञ के रूप में राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बृजेश मौर्य ने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों एवं अनुसूचियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के वायसराय की कार्यकारिणी में श्रम मंत्री के रूप में बनवाए गए अधिनियमों के बारे में छात्राओं को बताया। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में भी उनके योगदान के बारे में बताया।यह भी बताया कि समानता और विविधता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने संविधान निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया। स्वतंत्र भारत में भी विधि मंत्री के रूप में हिंदू विवाह अधिनियम को पारित करवाने का प्रयास किया। इस प्रकार डॉ आंबेडकर के संविधान निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया। संचालन करते हुए डॉ. राजेश कुमार पौराणिक ने मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के प्रति छात्राओं को जानकारी प्रदान किया। समिति सदस्य डॉ. अनुभा सोधिया ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की छात्राओं करिश्मा राज, रवीना राजपूत, आस्था दुबे तथा अपर्णा दुबे ने अपने विचार व्यक्त किये। समिति के सदस्य डॉ. अजय सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ राधा ताम्रकार, डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. प्रणव मिश्रा, डॉ. असलम खान, डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. आभा अग्रवाल, डॉ. उमेश दीपंकर, डॉ. प्रिया थापा साहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
0 Comments