Header Ads Widget

दमोह केयर फाउंडेशन ने महिलाओं का सम्मान किया.. महिला उत्थान मंडल का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन.. आचार्यश्री समयसागर जी का कुंडलपुर की ओर विहार.. सगरा में मुनि संघ के सानिध्य में सिध्द चक्र विधान.. जबेरा में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ..

दमोह केयर फाउंडेशन ने महिलाओं का सम्मान किया

दमोह केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में होटल गुरु कृपा मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का विभिन्न आयामों नवाचार कर कार्य कर रही है उन महिलाओं का संस्था ने सम्मान किया गया । अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं संजना अहिरवार इमलाई हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा के द्वारा नृत्य के माध्यम से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई अतिथियों का परिचय एवं स्वागत के उपरांत कार्यक्रम की संयोजिका नर्मदा सिंह एकता ने स्वागत भाषण एवं  कार्यक्रम की रूप रेखा रखी। 

आज पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता का अभियान छेड़ रखा है, भारत के जागरूक नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य होता है कि हम स्वच्छता जागरूकता अभियान मैं अधिक से अधिक भागीदारी का निर्वहन करें।   दमोह केयर फाउंडेशन समिति ने आज स्वच्छता पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें दमोह नगर की विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं नाम भागीदारी की एवं अपने सहयोग का संकल्प लिया । हम महिलाओं की यह अहम जिम्मेदारी है कि हम अपने परिवार एवं अपने मोहल्ले फिर शहर की स्वच्छता का निरंतर प्रयास करते रहे। और इस कार्यक्रम को नैतिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्य समझे। 

स्वच्छता का अर्थ व्यापक समझने का प्रयास करें। जिसमें  स्वच्छता व्यक्तिगत स्वच्छता  शारीरिक,मानसिक स्वच्छता एवं भावनात्मक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के की दिशा में अग्रसर हो।स्वच्छता के इसी तारतम में स्वच्छता पर पैनल चर्चा में अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई डॉक्टर रितु दुआ जी डॉ मोनिका पालीवाल जी साहित्य क्षेत्र से आधार पुष्पा चले जी सीमा जाट जी विचारों की शुद्धता के लिए ज्योति चिले सुरभि तिवारी योग शिक्षक संगीता श्रीधर सामाजिक कार्यकर्ता। 

जनपद की अध्यक्ष प्रीति राजू तिवारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष रंजीत गौरव पटेल इस परिचर्चा संगोष्ठी में अपने विचार रखें। मुक्ति मंच के कृष्णा तिवारी, अखिलेश गिरी रंजीत पारोचे देविका नामदेव दीप्ति कोरी कलाकारों  द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ओके सेट मैप में वोकेशनल ट्रेनिंग कर रही शीतल वंशकार ,राधिका वंशकार ,नगीना वंशकार बालिकाओं ने नृत्य नाटिका के माध्यम से बालिका शिक्षा स्वच्छता एवं बाल विवाह पर संदेश दिया। 

नवाचार कर रही महिलाओं का सम्मान किया गया.. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न आयाम में नवाचार कर रहे हैं महिलाओं का सम्मान किया गया। जिसमें दिव्यांग उषा रैकवार, आत्मनिर्भर एवं सशक्त, दिव्यांग उषा रैकवार फल विक्रेता, सुधा हजारी,  महिलाओं को कानूनी संरक्षण एवं गौ संरक्ष, ज्योति सचदेवा, पर्यावरण सचदेवा नर्सरी, पुष्पा चिले, साहित्य, एकता विश्वकर्मा, 

समाज उत्थान, नीलेश नारायण कुशवाहा, श्रेष्ठ सरपंच, राखी चोपड़ा, स्वास्थ्य सेवा एवं  गौ संरक्षण, मनीषा तिवारी, शिक्षा नालंदा स्कूल, रश्मि वर्मा, बाल संरक्षण, प्रतिभा गुप्ता एवं लता केसरवानी, उद्यमिता, राजलक्ष्मी पाराशर, शिक्षा में नवाचा, रिमी जुनेजा, भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध करवाना, रमा अग्रवाल समाज,  सुषमा सिंह परिहार समाज, जागृति चौरसिया सिलाई कढ़ाई वोकेशनल ट्रेनिंग, डॉ प्रिया खरे, स्वास्थ्य शिविर सहित समाज में कार्य कर रही सभी सम्मानित महिलाओं का सम्मान किया गया। 

व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए गिफ्ट में छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किये गये.. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीत गौरव पटेल विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रीति राजू ठाकुर डॉ रितु दुआ डॉ मोनिका पालीवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी बरिष्ठ साहित्यकार पुष्पा चले सीमा जाट जनपद की सदस्य संगीता श्रीधर कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा सिंह एकता ने दमोह केयर फाउंडेशन के माध्यम से किया संस्था की सचिव डॉक्टर प्रिया गंगरा  लिनेसमैत्री क्लब नीतू स्वर्णकार, अल्का मिश्रा राजपूत समाज से क्रांति हजारी संध्या परिहार रेखा सिंह  कशिश चौबे विभिन्न आयामों से हर वर्ग की महिलाओं की उपस्थिति प्रार्थना रही कार्यक्रम का संचालन संगीता (सीमा) दुबे ने किया कार्यक्रम आभार महिलाओं को समूह के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा की ओर ले जाने वाली समाजसेवी सुमन मिश्रा ने किया

महिला उत्थान मंडल राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन.. दमोह। विश्व महिला दिवस निमित्त महिला उत्थान मंडल दमोह द्वारा संत श्री आशारामजी बापूजी की ससम्मान रिहाई के लिए जिला कलेक्टरेट पहुँच कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा महिला मंडल की कविता जी ने कहा कि संस्कृति के आधारस्तम्भ संत-महापुरुष समय-समय पर भारत-भूमि पर अवतरित होते रहे हैं लेकिन आज निर्दोष संस्कृति रक्षक पूज्य बापूजी जैसे संतों को झूठे आरोपों के तहत फँसाया जा रहा है। पिछले 50 वर्षो से बापूजी सतत संस्कृति व समाज उत्थान की सेवा करते आए है आज उनकी संस्कृति रक्षा की सेवाओं को देख उनकी ससम्मान रिहाई हो इस हेतु महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

मालती वाजपेयी जी ने कहा कि ‘संत श्री आशारामजी बापूजी ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य किये हैं। महिलाओं में आत्मबल, आत्मविश्वास, साहस, संयम-सदाचार के गुणों को विकसित करने के लिए महिला उत्थान मंडलों का गठन किया है, जिससे जुड़कर कई महिलाएँ उन्नत हो रही हैं। भरत जी ने कहा पूज्य बापूजी ने संस्कृति-रक्षा, संयम-सदाचार एवं ब्रह्मविद्या,गीता भागवतके प्रचार-प्रसार में अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिया। मातृ-पितृ पूजन दिवस, तुलसी पूजन दिवस का आरम्भ कर भारतीय संस्कृति के उच्च आदर्शों को पुनर्जीवित किया है। उनकी ससम्मान रिहाई हो इसलिए ज्ञापन दिया जा रहा है। इस मौके पर किरन ठाकुर, मालती वाजपेयी, गीता त्रिवेदी, कविता चंदानी, भावना छत्तानी, महक, नैना, दिव्या, निर्मल त्रिवेदी, सुधीर सोनी, भरत, दिनेश, उमेश आदि उपस्थित रहे।

आचार्य श्री समयसागर जी का कुंडलपुर की ओर मंगल विहार.. दमोह। युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के प्रभावक शिष्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का मंगल विहार श्री नेमीश्वर धाम विद्या ज्योतिर्मय तीर्थ क्षेत्र सतना से ससंघ (14 मुनिराज 9क्षुल्लक जी महाराज) का आज प्रातः मंगल विहार हुआ । आचार्य संघ की विहार दिशा संभावित पूज्य बड़े बाबा की नगरी कुण्डलपुर की ओर बताई जा रही है।

आचार्य संघ की आहारचर्या डीएमडी रिसाॅर्ट नागौद रोड सतना में संपन्न हुई ।ज्ञात हो कि आचार्य श्री को कुण्डलपुर ससंघ पधारने का निवेदन 5 मार्च को कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ ने सतना जाकर श्रीफल अर्पित कर किया था। पुनः कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी इंजी. आरके जैन, अजित कण्डया ,अमर सेठ, विजय डायमंड आदि ने सतना पहुंचकर श्रीफल अर्पित कर निवेदन किया ।आचार्य श्री ससंघ का सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में मंगल पदार्पण हो, ग्रीष्म कालीन वाचना हो ऐसी मंगल भावना सकल दमोह जिला जैन समाज, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी एवं समस्त क्षेत्र वासियों की है।

सगरा में मुनि संघ के सानिध्य में सिध्द चक्र महामंडल विधान का आयोजन..दमोह। ग्राम सगरा में अष्टान्हिका पर्व में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान में  अभिषेक, शांतिधारा,  पूजन, मुनि श्री के प्रवचन  एवं शाम को सांस्कृतिक संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी  के शिष्य मुनि श्री  109 प्रबुद्ध सागर जी महराज के मुखारविंद के मंगलमय प्रवचन प्रतिदिन हो रहे हैं जिसमें सभी को धर्म लाभ हो रहा हैं।
मुनि श्री अपने प्रवचन में कहा कि गृहस्थों के द्वारा जीवन काल में किए गए ज्ञात अज्ञात पापों के प्रायश्चित की शुद्धि सिद्धचक्र विधान से होती हैं । यह पाप निवारक महा अनुष्ठान हैं, भगवान की भक्ति में कर्म निर्जरा की आमोख शक्ति हैं पाप के छय का और पुण्य के संचय का यह अभिनव योग है । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान का अभिषेक पूजन शांतिधारा से किया गया जिसमें शांतिधारा का सौभाग्य मानकचंद जैन धर्मेंद्र जैन अहमेंद्र जैन परिवार एवं द्वितीय शांति धारा जयकुमार जैन, संदीप जैन, प्रदीप जैन "निराला", मानस जैन परिवार को प्राप्त हुआ । सायं काल भगवान की महा आरती का सौभाग्य दयाचंद जैन परिवार को प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम का कुशल निर्देशन बाल ब्रह्मचारी सुमत भैया भोपाल के द्वारा किया जा रहा हैं । कार्यक्रम में कोदू लाल जैन मानक जैन दयाचंद जैन  जयकुमार जैन जिनेश जैन देवेंद्र ,अनिल जैन सोनू जैन पिंटू जैन  कमलेश जैन आदि सभी सगरा रिछई समाज की उपस्थिति रही साथ हीरोड, परस्वाहा ,बनवार , जबेरा नोहटा दमोह , जबलपुर , भोपाल , इंदौर की समाज के व्यक्तियों की सहभागिता रही ।

जबेरा में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ.. दमोह। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय जबेरा में सोमवार को मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के पिताश्री भाव सिंह लोधी की अध्यक्षता एवं सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत बंटी दुबे, मंडल अध्यक्ष मंनदीप यादव, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह लोधी, महामंत्री रानू नामदेव, भाई साहब पटेल, प्रगतिशील कृषक चंद्रभान सिंह लोधी, श्रीमती सोनम मेहरा, मिलन मिश्रा एवं अनेकों कृषकों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर दिया गया उसके पश्चात प्रगतिशील कृषकों का सम्मान उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के पिताश्री भाव सिंह लोधी ने कहा कि आज कृषि विभाग जबेरा में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया है जिसका लाभ हमारे क्षेत्र के कृषकों को उठाना चाहिए और कृषि में नई-नई पद्धतियां अपना कर कृषि को लाभदायक बनायें सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है ताकि हमारे किसान समृद्धशाली और खुशहाल रहे।

इस दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मृदा प्रयोगशाला के माध्यम से कृषक अपने खेत से मृदा नमूना लाकर उसकी निशुल्क जांच करवा सकते हैं और जांच के माध्यम से कृषक अपने खेत की मिट्टी में उपस्थित विभिन्न पोषक तत्वों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मृदा प्रयोगशाला के माध्यम से कृषकों को उसके लाये गए नमूना के आधार पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा और मृदा स्वास्थ्य कार्ड में कृषकों के खेत की मिट्टी में उपस्थित तत्वों के आधार पर कृषक अपने खेत पर फसलों का चयन करके उचित दर पर उर्वरकों का प्रयोग कर सकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार नारायण शर्मा,मयंक जैन,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह ठाकुर, कृषि विस्तार अधिकारी रितेश सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश पटेल, कृषि विस्तार अधिकारी दीपक पटेल, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी मोनिका अग्निहोत्री, कृषि विस्तार अधिकारी प्रिंस कुमार जैन, अमित परमार, बीटीएम श्रीकांत साहू, मुकेश पटेल सहित अनेकों कृषकों की उपस्थिति रही।

 

 


Post a Comment

0 Comments