नसिया मंदिर में हुई गुरु चरणों की स्थापना
दमोह। जैन धर्म के
सर्वोच्च तपस्वी संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि के 1 वर्ष
पश्चात उनके चरण चिन्ह धातु की प्रतिकृति के रूप में समारोह पूर्वक स्थापित
किए गए मंदिर के समक्ष निर्मित आकर्षक वेदी पर स्थापित करने का सौभाग्य
कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष चंद कुमार सराफ के परिवार को प्राप्त हुआ। मंदिर
कमेटी के महामंत्री अभय बनगांव प्रदीप सराफ ललित सराफ एवं अशोक सराफ आदि को
चरणों का अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है महेश दिगंबर एवं मीनू
आयरन के परिवार ने आरती का सौभाग्य प्राप्त किया।
पंडित आशीष जैन के मार्गदर्शन में चरणों के अभिषेक उपरांत आचार्य श्री की मंगलमय पूजन की गई । राजेश चौधरी परिवार ने भी स्थापना में अपना सहयोग प्रदान किया। इसके पूर्व नन्हे मंदिर से गुरुचरण स्थापना महोत्सव की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो घंटाघर से होती हुई राय चौराहा से नसिया मंदिर जैन स्कूल पहुंची शोभायात्रा में सबसे आगे रथ पर विराजमान श्रावक गन हाथों में धर्म ध्वज लेकर शोभा बढ़ा रहे थे आचार्य श्री के चरण चिन्ह को रथ में रखकर श्रावक गन अपने हाथों से खींच रहे थे स्थान स्थान पर श्रावक गण आरती उतार रहे थे समाज के विभिन्न महिला मंडल अपने हाथों में कलश लेकर मंगल अगवानी कर रही थी शोभा यात्रा के संपूर्ण मार्ग को तोरण द्वार से सुंदर ढंग से सजाया गया था।
इस मौके पर कुंडलपुर कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ नेम सराफ दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई महामंत्री पदम खली सोनू नेता नवीन निराला सुनील वेजीटेरियन संजीव शाकाहारी शैलेंद्र मयूर आनंद जैन आदि की उपस्थिति रही सराफ परिवार के द्वारा सभी श्रद्धालु गनों को सामूहिक भोज के लिए आमंत्रित किया।वीरांगना रानी अवंती बाई बलिदान दिवस कार्यक्रम हेतु बैठक.. दमोह/जिला लोधी क्षत्रिय महासभा दमोह की वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी सामुदायिक भवन दमोह में जिला अध्यक्ष श्री भाव सिंह ठाकुर जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई जिसमें सर्व प्रथम वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई , बैठक में आगामी कार्यक्रम अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस 20 मार्च के कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने हेतु सभी से सुझाव मांगे गए ..
जिसमें तय हुआ कि 20 मार्च को मूर्ति स्थल जटाशंक धाम दमोह में सुबह 9.00बजे माल्यार्पण कार्यक्रम रखा जाएगा तथा माल्यार्पण पश्चात सभी लोग मूर्ति स्थल नोहटा में पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगे तथा कार्यक्रम संयोजक जनपद अध्यक्ष श्री राजू ठाकुर को बनाया गया तथा सभी ब्लाकों के सह संयोजक की नियुक्ति की गई तथा युवा जिला अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह लोधी एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति हेमंत सिंह लोधी को बनाया गया साथ ही अन्य पदों की नियुक्तियां की गई एवं कार्यकारणी में नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर मीठा मुंह कर बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की..बैठक में उपस्थित श्री सतेंद्र सिंह पूर्व संयोजक आलोक संघ संयोजक खिलान सिंह श्री राजकुमार सिंह लक्ष्मण सिंह पदम सिंह राव भूपेंद्र सिंह हाकम सिंह मुहरा, जनपद अध्यक्ष राजू ठाकुर विवेक सिंह डॉ.परम सिंह राव लाखन सिंह,रूप सिंह हेमंत सिंह ठाकुर त्रिपाल सिंह उजयार सिंह भूपेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह इंद्रजीत देवेंद्र सिंह भगवत सिंह लोधी देव सिंह संग्राम सिंह चंदन सिंह अमर सिंह मोहन सिंह सूरत सिंह वीरेंद्र सिंह जहान सिंह जागेश्वर सिंह लोधी सहित बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।दमोह। सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से चलने वाले 37 वे साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कृषि उपज मंडी सागर नाका दमोह में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। उक्त स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जनप्रतिनिधियोंए सामाजिक संग़ठन विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई। इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने मंडी परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा.निर्देश दिएकलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा सफाई अभियान के अंतर्गत 37 वा सप्ताह मंडी प्रांगण में आयोजित किया गयाए जिसमें सभी सफाई वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। साथ में मंडी परिसर का भ्रमण भी किया गया जिसमें सभी संगठनों के पदाधिकारी मंडी प्रशासन के अधिकार. कर्मचारीगण सभी लोग यहां उपस्थित थे और सभी चीजों का ज्याजा लिया गयाए लगभग 15.16 बाते निकली है जिन पर काम किया जाना है कल से इस पर काम शुरू कर देंगे अगले एक.दो महीने में चीजे बदली हुई दिखाई देंगी। हम सभी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि न केवल यह वाली मंडीए बल्की सभी मंडी वास्तविक रूप से चले इसके लिए 17 तारीख से पहले एक बैठक आयोजित कर रहे हैं जिसमें सभी मंडियों के प्रशासक और सचिव उसमें हिस्सेदारी करें और जहां जरूरत होगी भोपाल बात करके प्रस्तावों को स्वीकृत करने के लिए काम किया जायेगा।श्री नरेंद्र बजाज ने कहा आज मंडी प्रांगण में स्वच्छता का कार्यक्रम रखा गया थाए मंडी में कुछ समस्याएं थी उससे कलेक्टर श्री कोचर को अवगत कराया गया है। यहां पर समय.समय पर जो चोरियां और अवस्थाएं हो रही हैं इसके बारे में चर्चा की गई हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने आश्वासन दिया है 17 तारीख को इन सभी समस्याओं पर चर्चा करेंगे यह सभी समस्याएं जल्द से जल्द सामान्य होगी। श्री हरिश्चंद्र पटेल ने कहा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कृषि उपज मंडी दमोह में स्वच्छता अभियान का 37 वा सप्ताह आयोजित किया गया जिसमें सभी सामाजिक संगठनोंए मंडी प्रशासनए पुलिस प्रशासन और सभी समाज के सदस्य और किसान संगठनों ने सफाई की है। कृषि उपज मंडी में जो छोटी.छोटी समस्याएं थी उनका ध्यान भी कलेक्टर सर को आकर्षित कराया गया हैए उन्होंने पूरे पॉइंट लिखकर आश्वासन दिया है कि लगभग दो माह में सभी समस्याओं को हल करेंगे।
कृषि उपज मंडी दमोह में पदस्थ श्री चरण दास गुरु ने कहा आज स्वच्छता अभियान के तहत 37 वे सप्ताह में कृषि उपज मंडी परिसर में कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में सामाजिक संगठनों की भागीदारी से सफाई अभियान चलाकर पूरे प्रांगण में साफ सफाई की गई। श्री रामेश्वर चौधरी ने कहां कलेक्टर सर मंडी परिसर में आए थे यहां पर सफाई अभियान चलाया गया और जो मंडी में अव्यवस्थाए थी उनको देखा गया। उन्होंने आश्वासन दिया है मंडी में असामाजिक तत्वों का आना बंद कराएंगे।
0 Comments