Header Ads Widget

दुबई की इंटरनेशनल मॉडल विद्या जोशी आज दमोह आएंगी.. महिला पुरुष हॉकी खिलाडियो की चयन प्रक्रिया जारी.. शास. अधि. कर्म. निगम मंडल एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने बांसा संकुल के सहायक ग्रेड 03 के खिलाफ ज्ञापन सौंपा..

दुबई की इंटरनेशनल मॉडल विद्या जोशी आज दमोह में
दमोह/बी यूनिक इंटरनेशनल मिसेज दुबई,मोस्ट पॉपुलर फेसऑफ आबू धाबी, लोकप्रिय रनवे मॉडल एवं एक्ट्रेस सुश्री विद्या जोशी पटेल,जन परिषद के दमोह चैप्टर के स्थापना दिवस समारोह में  बतौर मुख्य अतिथि आज 18 जून को दमोह पधारेगी। दमोह चैप्टर के पदाधिकारी सुधीर विद्यार्थी, मनोज जैन पत्रकार, दिनेश प्यासी, अभिषेक सिंघई एडवोकेट, सौरभ विद्यार्थी, प्रीति गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, स्मारिका विमोचन एवं नगर को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी
उक्त आयोजन में डाॅ. विक्रांत सिंह चैहान अध्यक्ष जन भागीदारी समिति जन परिषद के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रामजी श्रीवास्तव एवं प्रांतीय सचिव श्री नितिन श्रीवास्तव, संभागीय सचिव अन्नी दुबे एडवोकेट,उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,सुनील जैन पूर्व विधायक सागर  के साथ दमोह जिले के सम्मानीय गणमान्य अतिथिगणों की विशेष उपस्थ्तिि रहेगी। आयोजकों ने बताया कि समारोह में दमोह के इतिहास में पहली बार ब्यूटी एंड फैशन जगत की कोई अंतराष्ट्रीय स्तर की पर्सनैलिटी आ रही हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि दमोह की परंपरा अनुसार अतिथियों का स्वागत करें ।
महिला पुरुष हॉकी खिलाडियो की चयन प्रक्रिया जारी
दमोह/ सागर। मध्य प्रदेश खेल युवक कल्याण विभाग के दिशा निर्देशन मे महिला पुरुष हॉकी खिलाडियो का चयन जारी है विगत दिवस सागर में महिला चयन प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमे खेल अधिकारी सेफ उल्ला के नेतृत्व मे दमोह की बेटियो ने भाग लिया फाइनल चयन में ग्वालियर में सोलह से अठारह जून तक संपन्न होगा दमोह से उक्त चयन प्रक्रिया मे स्वाति नामदेव हर्षिता रजक भाग ले रही है कोच रियाज के मार्गदर्शन में हॉकी के गुर सीख रही है विषम स्थिति तथा माता पिता का सहयोग से आगे बढने के लिए प्रयासरत हैहॉकी दमोह भी इन बेटियो को दिशा दे रहा
ग्वालियर रवाना होते समय हॉकी दमोह की ओर से भगवान सिंह ने दोनो बेटियो को पन्द्रह पन्द्रह सो रुपये की नगद राशि प्रदान की है परिवार ने बेटियो को जाने मना कर दिया था दूर संचार के माध्यम से तरूण नामदेव ने संपर्क कर बेटियो के लिए ग्वालियर भेजा बेटियो की उपलब्धि पर हरिशंकर राजेश विजय ठाकुर कफील अल्ताफ असार संतोष सेन विकास जुबेर विवियन तथा ललित नायक ने बधाई दी है।

शासकीय अधिकारी कर्मचारी निगम मंडल एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने सहायक ग्रेड 03 के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.. दमोह। शासकीय अधिकारी कर्मचारी निगम मंडल एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने दीपक दुबे सहायक ग्रेड 03 संकुल शास. उ. मा. वि. बांसातारखेड़ा द्वारा मनमाने एवं नियम विरूद्ध तरीके से कार्य करने को लेकर सौपा ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय दिए गए ज्ञापन में बताया गया है संकुल केन्द्र बांसा तारखेड़ा में कार्यरत दीपक दुबे, सहायक ग्रेड 03 द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करने से अधीनस्थ शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। दमोह जिले में उच्च मा०शि० शिक्षक संवर्ग के प्रथम/द्वितीय समयमान वेतनमान हेतु शेष रह गये लोकसेवकों के प्रस्ताव आपके द्वारा मांगे गए थे। दीपक दुबे द्वारा 10 वर्ष या 20 वर्ष पूर्ण कर चुके उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं 12 वर्ष व 24 वर्ष पूर्ण कर चुके प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षकों हेतु क्रमोन्नति प्रस्ताव संकुल द्वारा मांगे गए थे।

 संबंधित लिपिक द्वारा संकुल के ग्रुप में संबंधित शिक्षकों से तत्काल संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया था। जबकि संबंधित शिक्षकों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जमा कर कार्यालय से अवगत कराना था। संबंधित द्वारा शिक्षकों को ऑफिस न बुलाकर इनके द्वारा तत्काल यानि घर पर संपर्क करने हेतु बोला गया। लिपिक द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है एवं इनके द्वारा घर से ऑफिस का संचालन किया जाता है एवं संबंधित शिक्षकों से मनमानी राशि सेवा शुल्क के नाम पर ली जाती है तथा शिक्षकों से कार्य अभद्र व्यवहार किया जाता है। अतः ऐसे भ्रष्ट लिपिक पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें तथा लंबित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी करवाने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में आरके मिश्रा (रिटायर्ड कोषालय अधिकारी), अभय भट्ट, अमित सिंह, ताहिर खान, राजीव विश्वकर्मा, संजू ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments