Header Ads Widget

मप्र में 3 दिनों तक थमें रहेंगे ट्रकों के पहिए.. 4 सूत्री मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टरों का लॉक डाउन चका जाम शुरू.. इधर बस चालक परिचालकों को आर्थिक मदद व राशन की मांग को लेकर..मप्र चालक परिचालक यूनियन ने ज्ञापन सौंपा..

4 सूत्री मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टरों का लॉक डाउन..
भोपाल/दमोह। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आवाहन पर 4 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश मैं भी तीन दिवसीय लॉक डाऊन चक्का जाम 10 अगस्त से शुरू हो गया है। जो आगामी 11 एवं 12 अगस्त को होगी जारी रहेगा तथा सभी प्रकार के ट्रकों के पहिए थमे रहेंगे।
ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस द्वारा देश प्रदेश में डीजल मूल्यवृद्धि, परिवहन चेकपोस्ट पर अवैध वसूली, कोरोना काल में ट्रकों बसों का रोड टेक्स, गुड्स टेक्स, पेनाल्टी माफी तथा ड्राइवरों को कोरोना योद्धा मानकर बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किए जाने जैसी 4 सूत्री मांग सरकार से की जा रही है इन्हीं मांगों को लेकर 3 दिनों तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चक्का जाम किया गया है। 
जिसका व्यापक असर दमोह जिले में भी देखने को मिला। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों, सदस्यों के द्वारा इस संदर्भ में एसपी के नाम संबोधित ज्ञापन देहात थाना पुलिस को सौंपते हुए ट्रकों के पहिए थमे रहने की जानकारी से अवगत कराया गया। 11 अगस्त को इनके द्वारा बाइपास पर चकाजाम किए जाने की भी जानकारी सामने आई है।
मप्र चालक परिचालक यूनियन ने ज्ञापन सौंपा..
दमोह। मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन इंटक से संबद्ध मप्र परिवहन चालक परिचालक यूनियन के जिला अध्यक्ष सैयद मुश्ताक अली के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कोरोना लॉकडाउन के दौरान बसों का परिवहन पूरी तरह से बंद रहने की वजह से चालक परिचालकों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो जाने तथा इनके भुखमरी की कगार पर पहुंच जाने जैसे हालात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है।
 इस मामले में बसों के चालक परिचालकों को तत्काल 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता व अनाज वितरण व्यवस्था की मांग सभी के लिए की गई है। जिससे बेरोजगारी के दौर में यह लोग अपने परिवार का लालन पालन कर सकें। देखनी है कि उल्लेखनीय है कि पिछले 4 माह से बसों का संचालन पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। तथा चालक परिचालक रोजी रोटी के लिए पूरी तरह से मोहताज हो चुके हैं। ऐसे में मानवीय आधार पर की उनकी मदद सहयोग आवश्यक हो गया है।

Post a Comment

0 Comments