Header Ads Widget

सर्व ब्राह्मण समाज ने पुतला दहन कर ज्ञापन सौंपा.. शतचंडी महायज्ञ का पूर्णाहुति से समापन..बाल विवाह रोकने कैंडल जलाकर ली शपथ.. तारण समाज द्वारा गुरु महाराज की जयंती पर विविध आयोजन.. लघु वेतन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा..

सर्व ब्राह्मण समाज ने पुतला दहन कर ज्ञापन सौंपा

दमोह। सर्व ब्राह्मण समाज दमोह के द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि दिनांक 23 नवंबर 2025 को भोपाल में आया जनजातीय पत्तीय अधिवेशन में भाप्रसे अधिकारी श्री संतोष कुमार वर्मा, उपसचिव पूर्णव विकास एवं किसान कल्याण विभाग, एवं अजाक्स के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण समाज एवं उसकी बेटियों के संदर्भ में अत्यंत आपत्तिजनक, अभद्र एवं असंवैधानिक टिप्पणी की गई। उनके द्वारा दिया गया कथन जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटा दान न कर दे या उससे संबंध न बना ले तब तक आरक्षण मिलना चाहिए। 


न केवल सर्व ब्राहाण समाज की गरिमा का अपमानित करता है, बल्कि समाज में जातीय वैमनस्य एवं सामाजिक असंतोष फैलान वाला भी है। एक अखिल भारतीय सेवा के उच्च पदस्थ अधिकारी द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय एव असवैधानिक टिप्पणी करना, अखिल भारतीय सेवाए (आचरण) नियम, 1968 के नियम 3(1), 3(2) (ब) (प) (पप) का गंभीर उल्लंघन है तथा उन्होंने स्वयं को अखिल भारतीय सेवाए (अनुशासन एवं अपील) बोल) नियम, 1969 के अंतर्गत दंडात्मक कार नई का भागी बना लिया है। इस प्रकार की टिप्पणी से समस्त ब्राहाण समाज में गहरा आक्रोश उत्पन्न हुआ है और समाज स्वयं को अपमानित एवं आहत अनुभव कर है। ऐसे पद पर बैठे अधिकारी की यह अभद्र टिप्पणी न केवल प्रशासनिक मर्यादाओं के विरुद्ध है, बल्कि सामाजिक सद्भाव को भी गंभीर रूप से प्रभावित करती है।
ज्ञापन देने हुए मांग की है कि संतोष कुमार वर्मा के विरुद्ध अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1969 के नियम 10 (1) (ए) के अंतर्गत तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारभ की जाए। समाज में जातीय तनाव फैलाने एवं अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण उन पर प्रासंगिक धाराओं में दर्ज कर, कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। भविष्यात ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु शासन स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं उपाय सुनिश्चित किए जाए। प्रदत्त तथ्यों को गभीरता से संज्ञान में लेकर विधिरामत एवं कड़ी कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाए, जिससे समाज में विश्वास एवं कानून-व्यवस्था की गरिमा बनी रहे।
शतचंडी महायज्ञ का विधिवत समापन, पूर्णाहुति के साथ श्रद्धालुओं ने की आरती.. दमोह। विंध्यवासिनी माता मंदिर, कंकाली माई प्रांगण में आयोजित 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक तीन दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ का को विधिवत समापन किया गया। समापन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार, पूर्णाहुति एवं महाआरती के साथ यज्ञ की पूर्णता संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
यज्ञ का आयोजन जनकल्याण, शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ किया गया। आचार्य श्री वेदांताचार्य जी महाराज, प्रधानाचार्य यज्ञ करता पंडित राम गोपाल दोदेरिया के मार्गदर्शन में प्रतिदिन शतचंडी पाठ, हवन-यज्ञ एवं विशेष पूजन संपन्न हुआ। समापन दिवस पर कन्या पूजन, ब्राह्मण भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
कलश यात्रा से प्रारंभ हुए इस महायज्ञ में महिलाओं, मातृशक्ति, संत-महात्माओं एवं क्षेत्रवासियों की सक्रिय सहभागिता रही। आयोजन समिति ने सफल संचालन के लिए सभी सहयोगियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।यज्ञ के ब्रम्हा पंडित कमलेश तिवारी,सहयोगी डॉ अशोक मिश्रा सतीश तिवारी पंडित चंद्र गोपाल पौराणिक पंडित आशीष कटारे, पंडित पप्पू दुबे,विवेक अग्रवाल, विकास मिश्रा नीरज देवलिया संजय सोनी नवजोत गुटरू सोनी, दिलीप गुजराती नंदलाल आयलानी,विनोद मखीजा राकेश सोनी दीपक मराठा राजू चौरसिया चंद्रेश राठौर विजय राय राजू राय पवन शिवहरे गणेश खटीक संजू खटीक अज्जूदी राय, राकेश गुजराती तीरथ आयलानी, नरेंद्र सोनी मुरारी राय अजय कुमार संगतानी, गज्जू नेमा रुपेश चौरसिया, संजय चौरसिया दिलीप ठाकुर डालचंद विश्वकर्मा धर्मेंद्र चौरसिया एवं समस्त शिष्य गण के द्वारा यह दिव्या आयोजन किया गया। आचार्यगणों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता एवं आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम के अंत में मां विंध्यवासिनी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की गई।
बाल विवाह रोकने कैंडल जलाकर ली शपथ, 100 दिन का अभियान शुरू.. दमोह। दमोह के बालिका छात्रावास में बाल विवाह रोकने कैंडल जलाकर शपथ ली गई इसी के साथ 100 दिन के अभियान की शुरुआत भी हुई है दरअसल दमोह की संकल्प समाज सेवी संस्था और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त आयोजन में जिले में बाल विवाह रोकने 100 दिन का अभियान शुरू हुआ है इसके पहले सैकड़ो की तादाद में छात्राओं ने और दमोह की जानी-मानी प्रतिष्ठित महिलाओं ने एक साथ केडिल जलाकर बाल विवाह रोकने की शपथ ली..
बीते 1 साल में इस संस्था ने लगभग 115 बाल विवाह रोके हैं,आगे यह 100 दिनों तक अभियान चलाएगा और जिले को बाल विवाह मुक्त मनाया जाएगा. बालिका छात्रावास में हुए इस गरिमा में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने-अपने उद्बोधन दिए गए वहीं यहां पर मौजूद बालिकाओं को इस मुहिम के प्रति जागरूक किया गया बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए और आगामी समय में अपने आप को   सुदृढ़ बनाने के टिप्स भी यहां पर मौजूद अतिथियों द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ चटर्जी मेडम, डॉ० मोनिका पालीवाल, डॉ प्रिया श्रीवास्तव, शिक्षा विद अरुणा उज्जैनकर रजनी ठाकुर, रश्मि वर्मा, राठौर मेडम, खुशबू तिवारी, वीरेन्द जैन (यूनी सेफ), मनीष सोनी आयोजक देवेन्द दुबे, मनोज रजक, दिशा पटैल, होस्टल इन्चार्ज राज लक्षमी पाराशर की विशेष मौजूदगी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाज से भी खुशबू तिवारी ने किया।
तारण समाज द्वारा गुरु महाराज की जयंती पर विविध आयोजन.. दमोह।  सोलहवीं सदी के भावलिंगी 108 आचार्य परमेष्ठी श्रीमद् जिन तारण तरण मंडलाचार्य जी महाराज की 577 वी जन्म जयंती के शुभ अवसर पर जन्म जयंती की पूर्व बेला में आज दिनांक 26 नवंबर को सकल तारण समाज दमोह एवं अखिल भारतीय तारण तरण दिगंबर जैन युवा परिषद ने अपनाघर (वृद्धा आश्रम ) में निवासरत सभी बुजुर्गजन को शुद्ध सात्विक मर्यादापूर्ण वात्सल्य भोज कराया। अपना घर के प्रभारी श्रीवीरेंद्र जी असाटी ने तारा समाज का युवा परिषद अधिकारी दमोह का आभार माना।
 इस अवसर पर श्री भोलाराम जैन, अरुण प्रधान, श्री मणिलाल जैन , श्री ऋषभ जैन, दीपक देहदानी, श्री संदीप जैन, एल. आई. सी. अधिकारी श्री आशीष जैन, श्री सौरभ जैन, श्री विनोद जैन, श्री संतोष जैन, प्रदीप जैन, ललित जैन कृष्ण कुमार जैन, श्री पवन जैन श्री अमित जैन ठेकेदार आदि की विशेष उपस्थिति रही इस अवसर पर परिषद के पंडित प्रदीप शास्त्री ने बताया कि अगहन सुदी सप्तमी विक्रम संवत 1505 को आचार्य परमेष्ठी श्रीमद् जिन तारण तरण मंडलाचार्य जी महाराज का जन्म कटनी के समीप बिलहरी जी में हुआ था गुरु महाराज की 577 वीं जन्म जयंती उपलक्ष्य में दमोह चैत्यालय जी में संगीतमय भाव पूजा मंदिर विधि और उसके बाद फल वितरण तारण समाज के द्वारा किया जाएगा रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम भी होगा |
मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.. दमोहमध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा दमोह की प्रांतीय आह्वान पर द्वितीय चरण का संभाग स्तर का संभाग स्तर का 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन संभागीय अध्यक्ष के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री माननीय मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम संभागीय अध्यक्ष श्री थान सिंह मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा। 
दमोह जिले की ओर से समर्थन देने वालों समर्थन जिला अध्यक्ष प्रमोद अहिरवार, जिला सचिव अभिषेक सिंह राजपूत सह, सचिव श्री सदन कटारया संभाग उपाध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र अहिरवार सह, कोषाध्यक्ष जयंत कुमार गांगरा सागर में पहुंचकर आंदोलन में दूसरे चरण का आंदोलन में शामिल होकर कुछ बिंदुओं पर संरक्षक श्री चूरामन रैकवार संभागीय अध्यक्ष श्री थान सिंह मंडल से कुछ बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपकर चर्चा की। 

Post a Comment

0 Comments