अशासकीय शिक्षण संघ ने घंटाघर पर किया प्रदर्शन
संघ के संरक्षक रामबाबू मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के 7500000 लोग बेरोजगार हो गए हैं वही शिव यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग सरकार नहीं मानती तो प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए संघ मजबूर हो जाएगा साथ ही रवि बाथरे ब्लॉक कोषाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक तंगी की वजह से 4 स्कूल संचालक आत्महत्या कर चुके हैं लेकिन शासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है और ना ही किसी प्रकार के राहत पैकेज की घोषणा की गई है संघ की मांग है कि शासन शीघ्र अतिशीघ्र प्राइवेट स्कूलों को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्राइवेट स्कूलों को खोलने के आदेश जारी करें।
दमोह। मध्य प्रदेश अशासकीय शिक्षण संस्था संघ ने शासन द्वारा स्कूल ना खोलने के विरोध में आज घंटाघर पर तख्तिया लटकाकर प्रदर्शन किया गया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि शासन प्राइवेट स्कूलों को कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार खोलने का आदेश जारी करें जिससे निजी स्कूल संचालक भी अध्यापन कार्य प्रारंभ कर परिवार का भरण पोषण कर सके।संगठन के जिला सचिव आलोक तिवारी ने बताया कि शासन द्वारा जहां एक ओर शासकीय स्कूलों में अध्ययन रत बच्चों को घर-घर जाकर शिक्षक पढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया है जिससे प्राइवेट स्कूल के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार प्राइवेट स्कूलों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि जहां एक ओर शासन द्वारा अनलॉक 4 के अंतर्गत लगभग सब कुछ खोल दिया गया है वहीं प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया है जिससे जहां एक ओर बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के साथ - साथ लाखों कर्मचारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं उनको अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है शासन से अनुरोध है कि कोविड-19 के दिशा निर्देश के आधार पर प्राइवेट स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान करें।
संघ के संरक्षक रामबाबू मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के 7500000 लोग बेरोजगार हो गए हैं वही शिव यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग सरकार नहीं मानती तो प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए संघ मजबूर हो जाएगा साथ ही रवि बाथरे ब्लॉक कोषाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक तंगी की वजह से 4 स्कूल संचालक आत्महत्या कर चुके हैं लेकिन शासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है और ना ही किसी प्रकार के राहत पैकेज की घोषणा की गई है संघ की मांग है कि शासन शीघ्र अतिशीघ्र प्राइवेट स्कूलों को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्राइवेट स्कूलों को खोलने के आदेश जारी करें।
प्रदर्शन में विनोद साहू ब्लॉक हटा संयोजक, बृजेश तिवारी ब्लॉक संयोजक पथरिया, इरफान खान ब्लॉक संयोजक बटियागढ़, दिनेश सोनी जिला सदस्य, जिला सह सचिव संतोष सेन, दमोह ब्लॉक सह सचिव रूपेश असाटी ,शिवम दुबे ब्लॉक अध्यक्ष आदि की मौजूदगी रही।


0 Comments