पित्र मोक्ष अमावस्या पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि
दमोह। पित्र मोक्ष अमावस्या पर दमोह के पुरैना तालाब के घाट पर इकट्ठे हुए लोगों द्वारा गलवान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनकी महाआरती की गई। पिृत तर्पण समापन कार्यक्रम में युवा समाजसेवी अभिषेक भार्गव दीपू ने भी शामिल होकर विनयांजलि अर्पित की।
पितृपक्ष के दौरान लोग बड़ी तादाद में पुरैना तालाब के घाट पर अपने पूर्वजों को जल अर्पण करने पहुंचते थे आज अंतिम दिन पित्र मोक्ष अमावस्या पर जहां पूर्वजों की महाआरती की गई वही यहां पर गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई उनका पिंडदान किया गया और महा आरती की गई।
इस दौरान भाजपा के नेता अभिषेक भार्गव गढ़ाकोटा से इस आरती में शामिल होने पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन दमोह के वरिष्ठ पुजारी राहुल पाठक द्वारा किया गया।
पितृ तर्पण समिति ने की पुराना तालाब की सफाई
दमोह। नगर के पुराना तालाब में पित्र तर्पण समिति के सदस्यों ने तालाब की साफ सफाई की। पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ के जिलाध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री ने बताया कि कई दिनों से नगर पालिका प्रशासन से सफाई के लिए निवेदन आवेदन किया जा रहा है पर नगर पालिका ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कुछ दिनों पहले जब दमोह सांसद प्रहलाद पटेल का आगमन असाटी वार्ड 1 और 2 में हुआ तब उनके आने से पहले नगर पालिका ने उन वार्डो की सफाई करा दी और सामने वाले वार्ड सिविल 2 में पुराना तालाब पड़ता है जिसमें संस्कृति के अनुयाई तर्पण करने के लिए आते हैं वहां नगरपालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।
बुधवार को तर्पण करने वाले सभी लोगों ने निर्णय लिया की अमावस्या के पूर्व सभी सदस्य तालाब को साफ करेंगे व नगरपालिका शासन से व जनप्रतिनिधि से कोई आस नहीं करेगें। स्वच्छता में देवता का वास होता है दमोह शहर हमारा है और इसको साफ रखना हमारा मूल कर्तव्य है इसलिए हमें ही सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर परशु चैरसिया, पं.भागीरथ शास्त्री, राजकुमार दुबे, अतुल असाटी, अतुल लखेरा, राय साब, राजेश खरे, प्रशांत शुकला, अजय सोनी, पीयुष चैरसिया, नारायण सेन, सेलू जैन, सल्कू सेन, भददू महराज ने तालाब की सफाई की।
0 Comments