आनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम घोषित..
दमोह। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दीक्षा दिवस पर जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा आनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम जैन मिलन शाखा दमोह के पदाधिकारियों की बैठक में घोषित किये गए। बैठक वीर राजेश जैन ओशो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता पुरस्कार के निर्णायक मंडल द्वारा प्राप्त परिणाम से प्रथम तीन, सर्वाधिक अंक प्राप्त कर्ता विजेता घोषित किये गए।
बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जैन मिलन क्षेत्र-10 के क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर कमलेन्द्र जैन ने ऑनलाइन विजेताओं की घोषणा करते हुए जैन मिलन प्रमुख दमोह शाखा द्वारा लॉकडाउन में ऑनलाइन इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इसमें देश के 6 राज्यों से 162 प्रतियोगियों ने भाग लिया सभी प्रतियोगियों व विजेताओं को बधाई दी व शानदार आयोजन हेतु शाखा अध्यक्ष वीर राजेश जैन ओशो व मंत्री वीर दिलेश जैन चैधरी सहित शाखा के सभी वीर बन्धुओं के इस शानदार प्रयास की सराहना की।
शिक्षाप्रद, मनमोहक पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रियंवदा जैन पिता श्री सुधीर जैन, द्वितीय पुरस्कार सृष्टि जैन पिता श्री रजनीश जैन, तृतीय पुरस्कार आदिति ब्रजेश जैन व सिवानी नामदेव को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ख्याति प्राप्त चित्रकार ज्योत्सना मेथ्यू (विशाकापटनम) तारिक रजा साहब (दमोह) एवं नंदिता तिवारी (जबलपुर ) रही।
प्रतियोगिता के प्रभारी वीर आनंद जैन इेदस ने क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर कमलेंद्र जी एवं क्षेत्रीय संयुक्तमंत्री वीर जिनेन्द्र जी उस्ताद सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगी’ 20 सितंबर 2020 तक अपना पूरा नाम पता मोबाइल नंबर अकाउंट नंबर’ ’9425689900 इस नंबर पर बात कर भेजें।
जिससे कि पुरस्कार की निर्धारित राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जा सके। 20 सितंबर के बाद आयोजन कर्ता संस्था की अथवा संस्था के सदस्यों की कोई जिम्मेवारी नहीं रहेगी। विजेता प्रतियोगी को अपना कोई भी विवरण व्हाट्सएप पर नहीं डालना है केवल दिए गए नंबर पर आपको संपर्क करना है। वीर दिलेश जैन चैधरी,’’मंत्री,जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह
0 Comments