पीएम केयर फंड हेतु कलेक्टर को 11000 का चेक सौपा
दमोह। दमोह की सामाजिक संस्था जो शहर मे हमेशा ही सामाजिक और रचनात्मक कार्य मे अग्रणी रूप से कार्य करती है। मीरा फाउंडेशन एंड एजुकेशन सोसायटी दमोह के द्वारा पितृ पक्ष अमावस्या व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के 70 वें जन्मदिवस पर दमोह कलेक्टर श्रीमान तरुण राठी जी को पीएम केयर फंड के नाम से 11000 का चैक सौपा गया। इस दौरान दमोह कलेक्टर तरूण राठी ने मीरा फाउंडेशन एन्ड एजुकेशन सोसायटी के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि दमोह की जो सामाजिक संस्था मीरा फाउंडेशन है उसके द्वारा जनहित मे निरंतर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जो काबिले तारीफ है। मीरा फाउंडेशन एंड एजुकेशन सोसायटी ने 11000ध्- का चैक दिया है जो पीएम रिलीफ फंड के लिए भेजा जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहाँ कि दमोह मीरा फाउंडेशन एंड एजुकेशन सोसायटी दमोह की एकमात्र ऐसी सोसायटी है जिसने लाक डाउन के समय त्रिकूट चूर्ण काड़ा,भोजन और कच्ची राशन सामग्री का वितरण किया और आज पितृ पक्ष अमावस्या व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी 70 वें जन्म दिवस पर 11000 पीएम रिलीफ फंड के लिए दिऐ है। इससे यह तय होता है कि मीरा फाउंडेशन एंड एजुकेशन सोसायटी दमोह मे तन मन और धन के साथ सेवा कार्य कर रही है।
मीरा फाउंडेशन एंड एजुकेशन सोसायटी दमोह के निर्देशक मनीष सोनी ने बताया कि मेरी सोसायटी माॅ जी नाम से है और आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के 70 वां जन्मदिवस पर हमने जो राशि कलेक्टर साहब को सौपी है। वह राशि कोविड-19 के लिए उपयोगी साबित होगी उन्होंने आम-जन से अपील करते हुए कहा कि वह कोविड-19 के लिए पीएम केयर फंड में मे अधिक से अधिक राशि जमा करे। उन्होंने कहा कि हमारी सोसायटी हमेशा ही जन कल्याणकारी कार्य करती है। जो आगे भी करती रहेगी। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी, रोगी कल्याण समिति के सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी, दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य मोन्टी रैकवार, सोसायटी अध्यक्ष छाया उपाध्याय, सचिव योगेन्द्र सोनी, चंदू उपाध्याय, प्रीतम चैकसे, शशांक लोधी, गौरव सोनी, अमन राय की विशेष रूप से मौजूदगी रही।
सेनेटाईजेशन अभियान का हुआ समापन..
दमोह। दमोह लोकसभा परिवार कोरोना से जंग लड़ने है तैयार अभियान के तहत दमोह शहर मे केन्द्रीय श्री मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश पर दमोह नगर मे भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाया गया सेनेटाईजेशन और मास्क वितरण अभियान के समापन पर जटाशंकर मंदिर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, ग्रामीण यंत्री कार्यालय, आजीविका मिशन कार्यालय, रोजगार गारंटी कार्यालय, तहसील कार्यालय, लोक निर्माण विभाग कार्यालय में सेनेटाईजेशन और मास्क वितरण किया गया।
जिसमें सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोपाल पटेल, भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी, रोगी कल्याण समिति के सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी, चंदू उपाध्याय, मोन्टी रैकवार, प्रीतम चैकसे, सुशील सोनी,शशांक लोधी, गौरव सोनी, अमन राय, रिंकू सोनी, सूरज सोनी की सतत सहभागिता रही।
0 Comments