Header Ads Widget

विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी क्लब ने आयोजित किया पोलियो उन्मूलन जन जागरूकता कार्यक्रम.. कोविड-19 से बचाव हेतु एमएलबी गल्र्स स्कूल की छात्राओं एवं स्टाफ को वितरित किए फेस मास्क..

  प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र में आयोजित किया कार्यक्रम.. 

दमोह। विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब दमोह ने जिला अस्पताल के पास स्थित प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र में पोलियो उन्मूलन जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में  उपस्थित रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों द्वारा पोलियो को विश्व से समाप्त करने का संदेश दिया। सर्वविदित है कि विश्व पोलियो दिवस का आयोजन 24 अक्टूबर को किया जाता है। 

पोलियो को संपूर्ण विश्व से समाप्त करने के उद्देश्य से रोटरी इंटरनेशनल ने वर्ष 1985 में शुरू किए अपने पोलियो प्लस अभियान के तहत पूरे विश्व में पोलियो वैक्सीन को निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है। पोलियो मुक्त विश्व के उद्देश्य से रोटरी इंटरनेशनल क्लब ने नवजात शिशुओं को ओरल पोलियो वैक्सीन निःशुल्क सभी देशों को उपलब्ध करवाया है एवं कई करोड़ों की संख्या में बच्चों को इम्युनॉइज किया गया है जिससे इस विश्व से पोलियो रोग को समाप्त किया जा सकता है। 

 रोटरी क्लब दमोह द्वारा सेवाभावी कार्यों में कोरोना संक्रमण काल में कोविड-19 से बचाव हेतु एमएलबी विद्यालय के समस्त छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को  फेस मास्क वितरित किये। एम एल बी स्कूल में आयोजित मास्क वितरण कार्यक्रम में  एस एल अहरवाल प्राचार्य,  डी पी वर्मा, श्रीमती पुष्पलता त्रिपाठी, श्रीमति सीमा अग्रवाल,  मंगलेश पाण्डे, एम के खरे, एहतेशाम खान,  नवीन अहिरवार, आर बी सिंह,  दीपक पाराशर एवं स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों द्वारा उपस्थित छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क पहनने एवं हाथों को सैनिटाइज करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष राकेश अहिरवाल, सचिव संजय जैन अरिहंत,पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा, सचिन कोटवानी,पवन गुप्ता,शुभम अग्रवाल,अभि आहूजा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments