छहढाला ग्रंथ शिविर तहत 3 वर्गो में हुई प्रथम ढाल की परीक्षा
दमोह। वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के द्वारा छहढाला ग्रंथ का शिविर 8 दिन से चल रहा है। प्रथम ढाल की परीक्षा ली गई, परीक्षा देने वालों के 3 वर्ग बनाए गए। प्रथम बालिका वर्ग में कुमारी श्रेया कृष्ण कुमार ने प्रथम स्थान, कुमारी सृष्टि राकेश जैन ने द्वितीय स्थान, कुमारी अनामिका राजेश जैन एवं प्रिंसी दिनेश जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में श्री यतेंद्र कुमार ने विशिष्ट स्थान, ऋषि ऋषभ जैन ने प्रथम स्थान, स्वयं शैलेंद्र जैन ने द्वितीय स्थान, प्रांशु शैलेंद्र जैन एवं शुभम सचिन जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में श्रीमती मनीषा राजेंद्र अटल एवं प्रिया सतीश जैन ने प्रथम स्थान, ममता राजेंद्र नायक ने द्वितीय स्थान, प्रियंका पीयूष जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्येक वर्ग में 20-20 प्रतियोगियों ने भाग लिया सभी के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। लॉकडाउन के बाद से यह प्रथम शिविर लगाकर प्रतियोगी परीक्षा ली गई। सभी प्रतियोगियों में अति उत्साह देखा गया।


0 Comments