रोटरी क्लब ने 6500 फेस मास्क वितरित किये...
दमोह। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण राष्ट्रीय विपदा महामारी के दौरान दमोह शहर में विभिन्न व्यापार करने वाले व्यापारी बंधुओं एवं आम नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु निःशुल्क 6500 फेस मास्क वितरित किये हैं। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा अस्पताल चैराहा, घंटाघर, बकौली चैक, पलंदी चैराहा, किराना लाइन, मीट मार्केट, मछली मार्केट, चरहाई बाजार, आजाद मार्केट, एवेरेस्ट लॉज सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापारियों की दुकानों पर पहुंचकर मास्कों का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर सभी दुकानदारों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में हमेशा मास्क का इस्तेमाल करेंगे एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन सुनिश्चित करेंगे। कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु फेस मास्क पहनना ही सर्वोत्तम उपाय है।
इस अवसर पर सभी व्यापारी बंधु एवं आम नागरिकों को रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क पहनने एवं हाथों को सैनिटाइज करने का संदेश दिया गया है। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष राकेश अहिरवाल,सचिव संजय जैन अरिहंत,पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा, महेंद्र जैन, शुभम अग्रवाल, राहुल जैन, राजेंद्र सेठिया सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे। कोरोना संक्रमण काल में रोटरी क्लब दमोह के सेवाभावी कार्य निरंतर जारी हैं।

0 Comments