Header Ads Widget

चेदीराज महाराजा दमघोष जयंती पर हुए विविध आयोजन.. वक्ताओं ने एतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला.. वरिष्ठों का किया गया सम्मान.. पौधारोपण करके जयंती दिवस को बनाया गया यादगार

 चेदीराज महाराजा दमघोष जयंती पर विविध आयोजन

दमोह। पुरातन भारतीय काल के महान जनपद राज्य राज्यों में से एक चेदी जनपद राज्य के महाराजा दमघोष की जयंती समस्त क्षत्रिय ठाकुर समाज ने उल्लास के साथ मनाई एवं समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय श्री विक्की ठाकुर की स्मृति में समाज के सभी वरिष्ठों का सम्मान किया एवं पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।

 कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे जितेंद्र घोष एवं नीलू घोष छतरपुर ने बताया कि महाराजा दमघोष जी भारतीय संस्कृति एवं इतिहास के महत्वपूर्ण स्तंभ चेदी जनपद के महाराजा थे जिनके जिनका राज्य चेदी जनपद वर्तमान बुंदेलखंड में रहा है चेदी जनपद का इतिहास हर काल में प्राप्त होता है और इस महाजनपद पर महाराजा दमघोष जी के पूर्वज और उसके पश्चात् उनके वंशजों ने राज किया है और ऐसे ही महान वंश के वंशज हम सभी हैं हमें गर्व है अपने समाज पर अपने देश पर अपनी उस राष्ट्रीय भावना पर जो हमें पूर्वजों से ही प्राप्त हुई है ऐसे महान वंशजों पूर्वजों को सादर नमन है महाराजा जी के चरणों में नमन है जिनके नाम पर हम सभी जाने जाते हैं

समाज के वरिष्ठ दिनेश ठाकुर ने कहा कि हम सभी को समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करना होगा एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना होगा समाज के प्रत्येक जन को शिक्षा के प्रति जागरूकता लानी होगी जब तक समाज जागरूक नहीं होगी तब तक देश के प्रति अपनी भावनाओं को सफल नहीं बना सकते क्योंकि व्यक्ति से समाज बनता है और समाज से राष्ट्र बनता है इसलिए राष्ट्र के विकास के लिए व्यक्ति और समाज का विकास जरूरी है आज युवाओं द्वारा हम सभी वरिष्ठों का सम्मान किया गया खुशी है कि आज के युवाओं में भी अपने वरिष्ठों के प्रति सम्मान है हम सभी एकजुट हो समाज को संगठित करें और समाज की कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करें यही मेरा सभी से आग्रह और सलाह है।

विकास ठाकुर ने सभी पधारे हुए अतिथियों वरिष्ठों एवं युवा साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि महाराजा दमघोष जी की जयंती में पधारे सभी जनों का हार्दिक अभिनंदन स्वागत है धन्यवाद है की अल्प समय में पहुंची सूचना पर भी आप सभी एकत्रित हुए और समाज में बढ़ रही जागरूकता के प्रति अपना विश्वास जताया भविष्य में आप सभी का सहयोग ऐसे ही प्राप्त होता रहेगा ऐसी आशा विश्वास है। मंच संचालन अखिलेश सिंह घोष ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवतार सिंह, दिनेश सिंह, रधुवीर सिंह, रामेश्वर सिंह, विजय सिंह, विकास सिंह, रंजीत सिंह, आशीष कलू सिंह, रामदीप सिंह, वीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुशील सिंह, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, अंशुल, सालू, हेमंत, भगत, नारायण, शुभम, प्रमोद, शैलू, पवन, टोनी, विजय, संजीत, कमलेश, सौरभ, विजय, पंकज, शैलेन्द्र, पिंटू, देवेन्द्र, राधवेन्द्र, मुनु, मुकेश, कुनाल, शुभम, अर्पित, निखिल, गोलू, आदि की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी ठाकुर विकास सिंह ने दी।

Post a Comment

0 Comments