जिनालय हमारी श्रद्धाभक्ति और आस्था का केन्द्र होते हैं - ब्र. सविता दीदी
भोपाल। श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर नेमीनगर करोंद में शिखर निर्माण का भूमि पूजन श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से किया श्रद्धालुओं ने मूल नायक भगवान नेमीनाथ का अभिषेक कर मंत्रोच्चारित शांतिधारा के साथ अष्ट द्रव्यों से श्री नेमीनाथ विधान के अघ्र्य समर्पित किये, विधि विधान से जाप अनुष्ठान के साथ शिलान्यास की क्रियायें की गईं ब्रह्मचारी अविनाश भैया, पुण्यांश भैया, ब्रह्मचारिणी बहन सविता देवी के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं ने शिलान्यास की शिलायें अर्पित कीं सम्पूर्ण जिनालय भगवान नेमीनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा ।
दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद मुनिश्री अजित सागर महाराज एलक विवेकानन्द सागर महाराज की प्रेरणा से 31 फिट के भव्य शिखर का निर्माण एवं जिनालय के प्रथम तल पर भव्य चैबीसी का निर्माण किया जायेगा।
बहन सविता दीदी ने आशीषवचन में कहा कि जिनालय पर शिखर भारतीय संस्कृति के माथे पर तिलक के समान है, जिनालय हमारी आस्था, श्रद्धा और भक्ति का केन्द्र होते हैं ।
पाठशाला परिवार की सदस्य कुमारी नैनसी जैन, निकिता जैन ने बताया कि श्री नेमीनाथ भक्तांमर महिला मण्डल, राजुल महिला मण्डल, पाठशाला परिवार के सदस्यों ने संगीतमय आरती के साथ संगीतमय स्वर लहरियों के द्वारा भक्ति भाव से भक्तांमर का वाचन किया और श्री नेमीनाथ चालीसा का उच्चारण कर सम्पूर्ण जगत के जीवों के मंगलमय जीवन की मंगलकामना की ।
इस अवसर पर नेमीनाथ भक्तांमर मण्डल, राजुल महिला मण्डल, पाठशाला परिवार के गुलाबचन्द जैन, कोमलचन्द जैन, तेजकुमार जैन, राकेश जैन एमआर, धनपाल जैन, अजित जैन, नीरज जैन, मनोज अमलावती, मनीष जैन, यतिन्द्र जैन, राकेश जैन, योगेन्द्र, अभिषेक, रानी जैन, नेनसी जैन, रचना जैन, बुलबुल जैन, सोनम जैन, मीना जैन, शोभा जैन, कांता जैन, अनीता, नेहा आदि धर्मावलम्बी शिलान्यास में शामिल रहे ।




0 Comments