Header Ads Widget

रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर ने कराया खजरी मिडिल स्कूल भवन का नवीनीकरण.. लोकार्पण कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल के गवर्नर सहित अनेक गणमान्यजन हुए शामिल.. क्लब के कार्यो को प्रेरणास्पद बताया

 रोटरी क्लब ने कराया खजरी स्कूल का नवीनीकरण

दमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर ने अपने सेवाभावी कार्यों की श्रृंखला में ग्राम खजरी स्थित शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय के भवन का नवीनीकरण करवाया है एवं प्ले ग्राउंड में चेकर्स उपलब्ध करवाये है। ग्राम खजरी में आयोजित शाला भवन नवीनीकरण एवं लोकार्पण कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एफसी मोहंती मुख्य अथिति रहे। पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया विशिष्ट अतिथि रहे। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के डीजीई सुनील पाठक, रोटेरियन अखिलेश मिश्रा, दीपक जैन, निर्मल सिंह परिहार की विशेष उपस्थिति रही है। 

  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एफसी मोहंती ने रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर के सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक निर्धन व्यक्तियों की सेवा करने, प्रौढ़ शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने का आव्हान किया। रोटेरियन अखिलेश मिश्रा ने दमोह ग्रेटर के सेवाभावी कार्यों को अकल्पनीय एवं अनुकरणीय कार्य की संज्ञा दी। पूर्व असिस्टेंट गवर्नर एवं समाजसेवी विवर्त लाल ने दमोह ग्रेटर की पूरी टीम की  प्रशंसा करते हुए सभी कार्यों में अपनी ओर से निःस्वार्थ भावना से सदैव सहयोग करने की बात कही। 

पूर्व अध्यक्ष किशनलाल हुरा ने वर्तमान में कोरोना काल में क्लब द्वारा किये गए कार्यों को अपने जीवनकाल के सबसे सुनहरे एवं अद्वितीय कार्य कहते हुए युवा पीढ़ी को सामाजिक कार्यों के प्रति लगाव की भावना रोपित करने की बात कही। सभी विशिष्ट अथितियों को रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। 

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग जनजागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित अथितियों एवं जनसमूह का मन मोह लिया। आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर के अध्यक्ष राकेश अहिरवाल एवं सचिव संजय जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अजित जैन, प्रांजल बजाज, सोनू राजपूत, महेंद्र जैन, प्रदीप चैरसिया, विद्यालय प्राचार्य सुनील दुबे, अर्चना जैन, शुभम अग्रवाल, राजेंद्र सेठिया, गोलू असाटी, विशाल जैन, पदम् जैन सहित स्कूल का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments