Header Ads Widget

होली के दिन भी कोरोना के संक्रमण ने खिलाया गुल.. 15 नए मरीज मिलने से कोरोना के ग्राफ में बृद्धि का दौर जारी.. सिविल वार्ड, पुलिस लाइन, सुरेखा कॉलोनी, बसुंधरा, विवेकानंद नगर आदि में मिले नए मरीज..

 होली के दिन 15 मरीजो की रिपोर्ट पोजेटिव आई

दमोह। होली के दिन भी कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा है। मार्च के 29 वे दिन 15 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे कहा जा सकता है कि और भी अधिक सावधानी की आवश्यकता है। नही तो चुनाव के बाद गंभीर हालात लाक डाउन, नाइट कर्फ्यू जैसे  हलात को तैयार रहने की अभी से मानसिकता दमोह वालों को बना लेना चाहिए।


 
आज 15 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 04 फीमेल एवं 11 मेल मरीज हैं, इनमें हिंडोरिया से 01, सिविल 03 से 02, लड़नबाग से 01, पुलिस लाईन से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, विवेकानंद नगर से 01, बड़ापुरा से 01, चोपरा से 02, कालाकोट कुम्हारी से 01, हिनोता कला से 01, मागंज वार्ड 04 से 01, मागंज वार्ड 02 से 01 वसुंधरा नगर से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

Post a Comment

0 Comments