स्व ज्ञान साहब की 30 बी पुण्यतिथि पर श्रध्दां सुमन अर्पित
दमोह। सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, संस्थापक प्राचार्य एवं आयकर विधिवेत्ता स्व श्री ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव जी की 30 वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में स्थापित ट्रस्ट के सदस्यों, प्रमुख नागरिकों एवं परिजनों ने उनके निवास पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर ज्ञान साहब के गुणों का भावभीना स्मरण करते हुए उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में बम कांड, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कालेज शिक्षा को सुलभ बनाने एवं व्यापार जगत के लिये इन्कम टैक्स ऑफिस की सौगात दिलवाने में उनके अथक प्रयासों को दमोह के विकास में मील का पत्थर बताते हुए याद किया गया। डॉ केदार शिवहरे, साहित्यकार नरेंद्र दुबे, अधिवक्ता विनोद श्रीवास्तव, रंगकर्मी राजीव अयाची, शिक्षाविद आलोक सोनवलकर, मामाजी एग्रो, राजेन्द्र सिंघई, संजय जायसवाल सहित ज्ञान साहब के परिवार जनों ने भी उन्हें अपने भावसुमन अर्पित किये।
ट्रस्ट द्वारा विगत 30 वर्षों से दमोह जिले की मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को किया जाता रहा है, किन्तु वर्ष 2020 में कोरोना माहमारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, अतः निर्णय हुआ कि इस वर्ष 2 अक्टूबर 2021 को दोनो वर्षो की प्रतिभाओं को एक साथ सम्मानित किया जाएगा। आभार प्रदर्शन ट्रस्टी जे पी असाटी द्वारा किया गया।
संजीवनी हॉस्पिटल में 250 रु शुल्क में लगेगी कोरोना वेक्सीन..
दमोह। कोविड-19 वैक्सीनेशन के बीच अब कुछ प्रमुख निजी अस्पतालों को भी वेक्सीन लगाने की मंजूरी शासन ने प्रदान की है। जिसके बाद अब दमोह नगर की मोर गंज पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र में संचालित संजीवनी हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है जिसके लिए मात्र ढाई सौ रुपए शुल्क देकर 60 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटीजन व 45 वर्ष से अधिक के गंभीर रोगी डॉक्टर का सर्टिफिकेट दिखा कर वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर साथ ले जाना आवश्यक होगा।
0 Comments