विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने किया हेल्प डेस्क का शुभारंभ..
दमोह। जबेरा ब्लॉक के कोरोना वैक्सीन सेंटर पर हेल्प डेस्क का सुभारम्भ किया गया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
मण्डल अध्यक्ष जुगल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भजपा प्रदेश नेतृत्व के मंशानुसार प्रत्येक वैक्सीन सेंटर पर लोगो की सुविधा के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित रह कर मदद की जाएगी साथ ही गांव गांव लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने भी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने जागरूक करे।।
कांग्रेस कार्यायल में मंडमल सेक्टर प्रभारियों की बैठक संपंन..
दमोह। उपचुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है किंतु जिला कांग्रेस कार्यालय में मंडलम सेक्टर पर बनाये गये प्रभारियों ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया है इन्हीं चुनावो को लेकर जिला पदाधिकारियों के साथ कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि पिछले चुनाव में भी हम सब ने मेहतन करके भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देकर कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी बनाया था किंतु प्रत्याशी अपने स्वार्थ की खातिर भाग निकले किंतु कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आज भी सजग और चैकस रहकर पार्टी के लिये काम कर रहा है। सतीश जैन, मनु मिश्रा, तेजीराम रोहित, भगवानदास चैधरी, ललित नायक, वीरेन्द्र सिंह, मंजीत यादव, कमला निषाद, संध्या नायक, वीरेन्द्र चैबे, संजय सेठ, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, संदीप यादव, अफजल खान, अनूप तिवारी, श्याम बिल्थरे, धन सिंह राजपूत, अमर सिंह, अनिल जैन, जीशान पठान, चूरामन यादव, कंछेदी पटेल, पंकज खत्री ने कहा कि आम आदमी बढ़ती मंहगाई को लेकर किसानों पर लागू किये गये काले कानून को लेकर लोगों में आक्रोश हे हमें मंडलम सेक्टर पर सक्रिय रहकर बूथ कमेटिया बनाना है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी खरीद फरोख्त में महिर है हमें जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष समय समय पर उठाना है। हरमिन्दर राजपाल, सरफराज खान, बृजमोहन नायक, महादेव पटेल, उवेद गौरी, सदिक काजी, धर्मेन्द्र राय, जमालुद्दीन, विजय रैकवार, आरिफ राहन, गजराज सींग, उत्तम सींग, शेख इंतजार, गोपाल रैकवार, शेरू कछवाहा, गनेश प्रजापति, मानक अहिरवार ने उपस्थित रहकर मंडलम सेक्टर पर सुबह शाम दो घंटे सक्रिय रहकर संगठन को मजबूत करने की बात कहीं।
कांग्रेस सेवादल ने नियुक्त किये ब्लाॅक अध्यक्ष..
दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल के अध्यक्ष रजनीश सिंह के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, प्रदेश कांग्रेस सचिव मनु मिश्रा की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत ने टिकरी पिपरिया के रमन सींग को बांदकपुर एवं बांसा तारखेड़ा के दामोदर राठौर को सेवादल का ब्लाॅक अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके मनोनयन पर राजेश खरे, विजय मिश्रा, मार्तण्ड सिंह, छोटू शुक्ला, ज्ञानी विश्वकर्मा, गणेश प्रजापति, हल्ले सींग, राजेश साहू, प्रेम सींग ने बधाईयाॅं दी।
जिला स्तरीय संगठन समीक्षा एवं विचार संगोष्ठी 15 मार्च को..
दमोह। बहुजन नायक मान्यव साहब काशीराम जी की 87वीं जन्म जयंती पर जिला स्तरीय संगठन समीक्षा एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में कल 15 मार्च दिन सोमवार को सुबह 11 बजे से डाॅ. अंबेडकर भवन में किया जावेगा।
जिसमें मुख्य अतिथि मा.अरविंद बौद्ध जिला जोन इंचार्ज बसपा, विशिष्ट अतिथि इंजी.गोवर्धन राज जिला जोन प्रभारी, डेलन सिंह धर्वे, पूर्व प्रत्यासी बसपा जबेरा उपस्थित रहेगें। सुबह 11 बजे से अंबेडकर भवन से शहर के विभिन्न मार्गो से रैली का आयोजन किया जाएगा तथा लौटकर अंबेडकर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जुगेन्द्र कुमार चैधरी जिला सचिव, नीतेन्द्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष, रविशंकर अहिरवार, दिनेश चैधरी, भूपेन्द्र सोनी, डाॅ.संदीप रजक, हीरालाल से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
0 Comments