दानदाताओं ने 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनें की दान
दमोह। कोरोना काल की संकट भरी घड़ी में जब कोरोना कफ्यू जारी रहने से लोगों के काम धंधे ठप है। तब भी दमोह के दमदार दानदाता लोगों की मदद व सहयोग हेतु आगे आ रहे है। ऐसे ही कुछ लोगों के द्वारा आक्सीजन मशीन व व्हील चेयर प्रदान करके प्रेरणास्पद कार्य किया है।
दमोह कलेक्टर श्री तरूण राठी की प्रेरणा से जिला खनिज अधिकारी रवि पटेल एवं देवेंद्र खरे कार्यपालन यंत्री पीआईयू दमोह के निर्देशन में दुलीचंद पटेल द्वारा 1 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, हिल वेज कंस्ट्रक्शन द्वारा 2, मनीष बोहरे कांट्रेक्टर द्वारा 1 एवं मंडल कांट्रेक्टर द्वारा 1 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन विवेकानंद नगर स्थित कोविड केयर सेन्टर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल के माध्यम से दान दी गई हैं। ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी को सौंपी गई है।
मॉ की स्मृति में भारत बीज भंडार द्वारा2 व्हील चेयर दान
दमोह।अपनी मॉ स्व.श्रीमती सदारानी तंतुवाय की स्मृति में भारत बीज भंडार दमोह के प्रोप्राईटर संतोष, नरेन्द्र तंतुवाय, अजय, विजय, किशन तंतुवाय की ओर से दो व्हील चेयर मरीजों की सहायता के लिये आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी को श्री लखन तंतुवाय ने सौंपी । इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राकेश अहिरवाल भी मौजूद थे।दमोह में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
दमोह। लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न एहतियाद कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कलेक्टर एवं प्रशासक श्री तरुण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में शहर के प्रत्येक चैराहों, मोहल्लों, सरकारी ऑफिसों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित व्यक्तियों के निवास एवं अलग-अलग स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
सीएमओ द्वारा बताया बताया गया है कि नगर पालिका की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टिपर वाहनों ट्रैक्टर, कंधे वाली मशीन आदि उपकरणों से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा, यह कार्य दिन व रात 24 घंटे लगातार जारी है। अभी तक सिविल वार्ड क्रमांक 1 से सिविल क्रमांक 10 तक सैनिटाइजेशन का कार्य कंप्लीट हो गया है, बजरिया वार्ड के सभी वार्डों में एवं आज शनिवार को नया बाजार एक व दो में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया, पिछले दिनों उप चुनाव की वोटिंग हुई उन मतदान केंद्रों पर भी सैनिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया गया है, जहां-जहां भी शिकायत मिल रही है या नहीं भी मिल रही उन स्थानों पर भी सैनिटाइजेशन कार्य लगातार जारी है।
सैनिटाइजेशन के साथ-साथ स्वछता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है, जिसमें 39 वार्डों में सफाई का कार्य बड़े स्तर पर जा रही है। रोडो पर झाड़ू एवं नालियों की सफाई का कार्य लगातार जारी है, कचरा वाहन सभी स्थानों पर पहुंच रहे हैं, फागिंग मशीन भी चलाई जा रही है एवं सभी नगर वासियों से अपील की है कि कचरे को कचरा गाड़ी में ही डालें। कोरोना से बचने हेतु मास्क सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं कर्फ्यू के दौरान घर में ही रहे अनावश्यक घर से ना निकले।
किल कोरोना अभियान-2 के तहत घर-घर पहॅुंच रहे है कर्मचारी
दमोह। किल कोरोना अभियान-२ के तहत दमोह शहर में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी लगातार घर-घर जाकर संपर्क कर लोगों का फीवर सर्दी खासी के बारे में सर्वे कर रहे हैं। आज धर्मपुरा वार्ड 39 में शाम 4रू00 बजे यह टीम चमन लाल रैकवार के निवास पर थी, इनके घर के प्रत्येक सदस्य का फीवर की जांच की गई किसी को बुखार नहीं मिला। यहां से यह टीम महेंद्र सिंह ठाकुर के घर पहुंची, इनके घर में 3 सदस्य हैं, पति-पत्नी का तापमान लिया गया, इन्हें किसी तरह के कोई भी लक्षण नहीं मिले। इसी प्रकार सुमित रानी 65 वर्ष आयु की है, उन्होंने बताया कि इनके टीका लग गया है, सर्दी बुखार घर में किसी को भी नहीं है, घर में 5 सदस्य हैं।
टीम इसी वार्ड के निवासी शारदा प्रसाद कुर्मी के घर पहुंचे। श्री कुर्मी ने बताया कि उन्हें कल से बुखार जैसा लग रहा है, टीम के सदस्यों ने घर के सभी सदस्य का फीवर चेक किया गया, किसी को भी बुखार नहीं मिला। टीम द्वारा श्री शारदा प्रसाद कुर्मी को फीवर क्लीनिक जाकर अपनी जांच कराने के लिए कहा गया, इनके घर में इनकी बहू कल्पना कुर्मी को 2 दिन पहले बुखार लगा था, इनके द्वारा बताया गया कि इन्हें विवेकानंद नगर के फीवर क्लीनिक में जांच कराई गई थी, दवा ली गई थी, अभी ठीक है, जांच के दौरान भी उन्हें फीवर नहीं मिला। इस दौरान टीम में सुनंदा तिवारी, पार्वती शर्मा, रानी फातिमा बेगम, रामकली रैकवार, दोपदी शर्मा शामिल थी।दल के साथ क्षेत्र निवासी लक्ष्मी नारायण तिवारी भी साथ चल रहे थे और सर्वे में सहयोग प्रदान कर रहे थे। क्षेत्र में एक चीज देखने में मिली कि लोगों में जागरूकता थी, लोग घर पर आवाज देने पर बाहर निकल कर पूरी बात तो बता रहे थे। भ्रमण के दौरान जिला समन्वयक ऋषि अहिरवार मौजूद रहे। जिला समन्वयक ऋषि अहिरवार ने बताया आज सर्वे किए गए घरों की संख्या 1492, सर्वे के दौरान पाये गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 06, सर्वे के दौरान पाये गए कुल सर्दी खाँसी बुखार एवं सांस लेने में परेसानी वाले सदस्यों की संख्या 73 हैं।
0 Comments