Header Ads Widget

प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह की CM से वीडियो कांफ्रेंस.. दमोह के कोविड 19 हालात और नियंत्रण की जानकारी दी.. इधर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने हटा अस्पताल के हालात देखे, कम वैक्सीनेशन पर जताई नाराजगी..

 छात्रावास में भी हुई कोविड-19 मरीजों की व्यवस्था

दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल अपने संसदीय क्षेत्र के सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं, तथा वहां पर व्यवस्थाओं को जांच रहे हैं। इसी सिलसिले में भी दमोह जिले के हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन कम लगाने के मामले में नाराजगी जाहिर की वही व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने के लिए सुझाव भी लिए। उन्होंने हटा क्षेत्र में वैक्सीन कम लगने के मामले में नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य विकास खंडों में वैक्सीन लगाए जाने की गति अच्छी है। ऐसे में हटा में भी वैक्सीन की गति को बढ़ाया जाना चाहिए।

हटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही कोविड-19 मरीजों के लिए अस्पताल संचालित किया जा रहा है। जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं की जांच की तथा आवश्यकताओं के विषय में पूछताछ भी की।  उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा कर सुझाव लिए। अस्पताल में चल रहे कोविड-19 इलाज को लेकर उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल अस्पताल में ही इन मरीजों का इलाज किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर छात्रावास में बनाए गए कोरोना अस्पताल का प्रयोग किया जाए।

प्रभारी मंत्री भूपेंद्रसिंह की मुख्यमंत्री को वीडियो कांफ्रेंस 

दमोह। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना नियंत्रण जिला प्रभारी मंत्री  भूपेन्द्र सिंह से दमोह जिले की कोरोना संक्रमण स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को दमोह की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया  एवं सीएम द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि दमोह में इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लानिंग के साथ काम करना होगा सख्ती व जनता के सहयोग से कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ना होगा। मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसकी चिंता कर रहे है।

 दमोह से शनिवार को सुखद खबर आयी है सिविल अस्पताल से 60 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुच चुके है। वही सीएमएचओ को भूपेंद्र सिंह के विशेष निर्देश पर 140 रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हुए है। इनके अलावा पटेरा जिला दमोह निवासी प्रियंका जैन की सूचना मिलने पर जबलपुर में उन्हें भर्ती कराया गया। मंत्री जी के निर्देश पर एडीएम जबलपुर ने उन्हें भर्ती कराया और उनके उपचार की व्यवस्था की। दमोह में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे है। शनिवार शाम जबलपुर से और आक्सीजन सिलेंडर दमोह पहुचें।

Post a Comment

0 Comments