बुंदेली दमोह महोत्सव में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन.. दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव में बुधवार की रात्रि राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन
में देश के चर्चित राष्ट्रीय कवि सुमित ओरछा ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में
कहा कि “दमोह ओंकार और णमोकार की पावन धरती है, जहाँ बाबा जागेश्वर का
आशीर्वाद और कुंडलपुर में बड़े बाबा विराजमान हैं। कवि सुमित ओरछा ने
बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित इस विशाल एवं भव्य मेले की सराहना करते
हुए अपनी प्रभावशाली कविता से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम
में हास्य कवि मुन्ना बैटरी ने अपनी हास्य रस की कविताओं से दर्शकों को खूब
हँसाया। वहीं अमन अक्षर एवं डॉ. शशि श्रेया ने भी अपनी शानदार काव्य
प्रस्तुतियों से माहौल को भावपूर्ण बना दिया। पूरा कवि सम्मेलन तालियों की
गूंज और उत्साह से सराबोर रहा.. इस दौरान अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश सरकार
के मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी,मेले की
संरक्षक डॉ सुधा मलैया विशेष तौर पर मौजूद रहे।

महोत्सव की श्रृंखला में
गुरुवार को श्रीमती विजया शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा “श्रीराम की शक्ति
पूजा” नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों ने
अत्यंत सराहा। महोत्सव में प्रतिदिन आयोजित होने वाले नागरिक
सम्मान समारोह के अंतर्गत जिले की उन विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया
जा रहा है, जो अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। इसके साथ
ही मेले में आयोजित “नृत्य श्री प्रतियोगिता” का क्रम लगातार जारी है,
जिसमें गुरुवार को भी प्रतिभागियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं खेल प्रतियोगिताओं का संचालन भी निरंतर किया जा
रहा है। गुरुवार को आयोजित विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को समिति की ओर से सम्मानित किया
गया। बुंदेली दमोह महोत्सव जिले की सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल प्रतिभाओं
को मंच प्रदान करते हुए निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है।सीएम् राइस विद्यालय में करियर काउंसलिंग मेला.. दमोह।
शासकीय सांदीपनि सीएम् राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में आज करियर काउंसलिंग मेला के तृतीय दिवस शासकीय सांदीपनि सी एम
राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पहलाद पटेल सिविल सर्जन जिला अस्पताल दमोह एवं आशीष जैन मीडिया प्रभारी
उपस्थित रहे..
डॉक्टर पहलाद पटेल सर ने मेडिकल एवं पैरामेडिकल क्षेत्र में
रोजगार के अवसरों से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को साझा की एवं आशीष
जैन ने मल्टीमीडिया में रोजगार एवं एंकरिंग के अवसरों
पर विस्तृत चर्चा की विद्यालय प्राचार्य आरपी कुर्मी सर ने विद्यार्थियों
से अपनी बात साझा करते हुए बताया कि सबसे पहले लक्ष्य तय करें और उसी दिशा
में प्राप्त करने के सार्थक प्रयास करें.. कार्यक्रम की प्रभारी प्रदीप
दुबे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया संचालन संजय
खरे के द्वारा किया गया विद्यालय से प्रशांत जैन दीपक दुबे निशा चौधरी सीमा
धीमा राहुल जैन सतीश जैन उपस्थित रही कक्षा 9 से 12 की लगभग 125
विद्यार्थियों ने करियर काउंसलिंग मेले में सहभागिता की।
तेजगढ़ में 12 लोगों ने किया रक्तदान.. दमोह।
जिले के तेंदूखेड़ा विकासखंड अंतर्गत तेजगढ़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में महामाया
रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए स्वेच्छा से
रक्तदान किया। शिविर में 12
रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। केंद्र की एस एम ओ डॉ. प्रियंका शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न
हुआ। डॉ अशोक बड़ोनिया सी बी एम ओ श्री तेजपाल सिंह सेक्टर सुपरवाइजर और
समस्त स्टाफ उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने रक्तदाताओं की
जांच, सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराया। इस
अवसर पर समिति के अध्यक्ष अखिलेश रजक सदस्यों ने आम नागरिकों से भी आगे
आकर रक्तदान करने की अपील की और बताया कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा
सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्त दाताओं का सम्मान करते हुए उन्हें
प्रमाण पत्र व आभार व्यक्त किया गया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को
समय पर रक्त उपलब्ध कराना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना
रहा।
छात्रावास में दी कुष्ठ रोग की जानकारी.. दमोह। शासकीय
अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास दमोह में छात्राओं को
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षक बीएम दुबे ने बताया कि
कुष्ठ रोग साध्य है तथा बहु औषधि उपचार के नियमित सेवन से यह ठीक हो जाता
है, उन्होंने कुष्ठ रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे में एक गीत के माध्यम से
जानकारी दी,एनएमए केआर पाण्डेय ने बताया कि कुष्ठ रोग माइकोबैक्टेरियम
लेप्रा नामक जीवाणु से पैदा होता है तथा इस रोग में चमड़ी के रंग से फीका
पीला या गुलाबी दाग होता है जिसमें सुन्नपन होता है, एनएमए संजय दुबे ने
कुष्ठ के प्रकार पीबी एवं एमबी के बारे में बताया साथ ही कुष्ठ के बारे में
फैली भ्रांतियों की जानकारी दी। इस मौके पर छात्रावास की अधीक्षिका रचना
अहिरवार एवं छात्राओं की मौजूदगी रही। भारतीय डाक कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी गठित.. दमोह। भारतीय
मजदूर संघ से संबंधित भारतीय डाक कर्मचारी संघ का प्रथम शाखा अधिवेशन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय डाक कर्मचारी संघ
के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऋषि तिवारी द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि जुझार सिंह
राजपूत सर्किल सचिव म.प्र. भारतीय डाक कर्मचारी संघ एवं विशिष्ट अतिथि
भारतीय डाक कर्मचारी संघ के संभागीय प्रमुख धर्मेन्द्र चौबे एवं जिलाध्यक्ष
प्रवीण तिवारी रहें। अधिवेशन में सर्वसम्मति से दमोह शाखा का गठन किया गया
जिसमें अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, सचिव संजीव तिवारी एवं कोषाध्यक्ष
अमित नामदेव को बनाया गया। दमयंती व्याख्यान माला यादों में दमोह आज
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि दमयंती व्याख्यान माला कार्यक्रम के अंतर्गत यादों में दमोह विषय पर एक विशेष व्याख्यान माला 30 जनवरी 2026 को सायं 04 बजे ऑडिटोरियम प्रधानमंत्री श्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस दमोह में आयोजन किया जा रहा है। इस गरिमामयी अवसर पर हमारे बीच मुख्य वक्ता के रूप में श्री एसएन मिश्रा आईएएस अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग ;पूर्व अपर मुख्य सचिव तथा वर्ष 1998 में दमोह के कलेक्टर रहे अपनी स्मृतियों अनुभवों एवं प्रशासनिक यात्रा से जुड़े विचार साझा करेंगे।
उन्होंने कहा यह व्याख्यान न केवल दमोह के अतीत को स्मरण करने का अवसर प्रदान करेगाए बल्कि नगर के सामाजिक.प्रशासनिक विकास की झलक भी प्रस्तुत करेगा। उन्होंने आप सभी से विनम्र अनुरोध किया है इस विचारोत्तेजक एवं स्मृतिपूर्ण कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर आयोजन की शोभा बढ़ाएँ।
राज्य प्रशासनिक इकाई पुर्नगठन आयोग की बैठक आज.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है राज्य प्रशासनिक इकाई पुर्नगठन आयोग भोपाल की अध्यक्षता में आज 30 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। उन्होने समस्त अधिकारियों से कहा नियत समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित किया जाये।
0 Comments