राधा रमन बस्ती में हिंदू सम्मेलन का आयोजनदमोह।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले हिंदू
सम्मेलनों के अंतर्गतआज प्रातः काल की बेला में राधा रमन बस्ती विशाल हिंदू
सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मात्र शक्तियों द्वारा कलश
यात्रा निकालकर किया गया, कार्यक्रम के प्रथम चरण में मंडली द्वाराश्री
हनुमान चालीसा पाठ, भक्तांबर समिति द्वारा भक्तांबर का पाठ किया गया.. मुख्य
वक्त के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत धर्म जागरण प्रमुख
श्री राघवेंद्र जी, मुख्य अतिथि कथा वाचक श्री किशोरी वैष्णवी गर्ग जी,
विशिष्ट अतिथि कमलेश्वरानंद जी महाराज, राष्ट्रीय सेविका समिति से सविता
उपाध्याय मंचासीन रहे, पंच परिवर्तन को अपने दैनिक जीवन में अपना कर,
व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण कैसे हो सकता है पर विशेष उद्बोधन रहा,
किशोरी वैष्णवी गर्ग द्वारा हिंदुत्व का इतिहास एवं हिंदुत्व की महिमा के
बारे में वर्णन किया गया.. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्रछाया विद्यालय के
छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर नाट्य मंचन किया गया। कार्यक्रम में
कार सेवको तथा गौ सेवकों का सम्मान हिंदू उत्सव समिति द्वारा किया गया,
कार्यक्रम में हिंदू उत्सव समिति में दिपेश उपाध्याय अमरदीप जैन लालू विवेक
अग्रवाल नितिन चौरसिया, कपिल सोनी मोनू राजपूत राम जैन टोनी राय, नीतू
मलैया, पवन गुप्ता पंकज राय धीरज वर्मा पटिया सेठ लोकेश एवं महिला शक्ति
में रश्मि वर्मा डॉली जैन राधा चौरसिया का विशेष सहयोग रहा।
बुंदेली दमोह महोत्सव में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन दमोह।
बुंदेली गौरव न्यास द्वारा संचालित बुंदेली महोत्सव के तेरहवें दिन
सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेल गतिविधियों से मेला प्रांगण गुलजार रहा। इस
अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित कवियों ने
अपनी काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दियज्ञं कवि सम्मेलन
में बुद्धि प्रकाश दधीच, अमन अक्षर, मुन्ना बैटरी एवं शशि श्रेया ने
अपने-अपने अनूठे अंदाज़ में हास्य, वीर रस एवं समसामयिक विषयों पर रचनाएं
प्रस्तुत कीं। वहीं देश के चर्चित कवि सुमित ओरछा ने पूरे कवि सम्मेलन का
प्रभावशाली संचालन किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। महोत्सव के अंतर्गत
दोपहर के समय सांप-सीढ़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 30
प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान
प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेला समिति की ओर से सम्मानित किया
गया। इसके साथ ही स्वाति गौर के निर्देशन में ‘स्वर श्री प्रतियोगिता’ का
आयोजन हुआ, जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर
दर्शकों का दिल जीत लिया। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा समाज के विभिन्न
क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जिले के प्रतिभावान नागरिकों का
सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर कॉमेडियन विश्वनाथ पटेल, बागेश्वर धाम
गौशाला संचालक आलोक असाटी, ताइक्वांडो गोल्ड मेडलिस्ट जया रायकवार, गुंजन
जैन, ऋतिक परोचे एवं अदरिका दुबे को सम्मानित किया गया। दोपहर के समय मेले
में आयोजित बुंदेली खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत लंगड़ी, स्पेशल कुर्सी
दौड़, चिरंगा एवं कांच बैलेंस दौड़ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में
ओजस्विनी विद्यालय, नवजागृति विद्यालय, शिव शिशु विद्यालय एवं रानी
दुर्गावती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले
प्रतिभागियों को प्रभात सेठ, मोहित संगतानी, अक्षत गोस्वामी, राजू नामदेव
एवं अतुल तिवारी की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किए गए। मेला समिति के
पदाधिकारियों ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में
बुंदेली दमोह महोत्सव में शामिल होकर इस सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लें।हिन्दी लेखिका संघ का काव्यांजलि कार्यक्रम.. दमोह। गणतंत्र
दिवस पर हिन्दी लेखिका संघ दमोह का काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा चिले ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रेमलता
नीलम रहीं। मां सरस्वती के पूजन, वंदना के उपरांत कवयित्रियों ने देश भक्ति
से ओत-प्रोत रचनाओं की बौछार कर सब को गदगद कर दिया। पुष्पा चिले सीमा पर
जो अडिग हों,प्राण करें आहूत। भारत मां के लाड़ले, बाके वीर सपूत। डॉ
प्रेमलता नीलम तिरंगा देश की शान है लहराता रहेगा, यही देश का सम्मान है। मंजु राजपूत स्वतंत्रता का भाव को, रखिए सुतंत्र भी। जन गण का भी यही, हवज जय गान है। प्रेमलता उपाध्याय केसरिया रंग सोहे, भारती के मन मोहे, शौर्य की पताका बना तिरंगा महान है। सीमा जैन उस देश में हमने जन्म लिया, जहां सभी धर्म समान हैं। आराधना राय मुझे आकाश नहीं मिट्टी चाहिए, मुझे स्वर्ग नहीं धरती चाहिए।

लता गुरु वीरों के बलिदान से देश हुआ स्वाधीन। संगीता
पान्डे भारत वंदे मातरम् जय भारत वंदेमातरम,रुक न पायें तूफानों में, सबसे
आगे बढ़ें कदम। डॉ इन्द्रजीत कौर नहीं भुला सकतीं ये पीढ़ियां,शहादत वीरों
की। वसुन्धरा तिवारी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हम गीत खुशी के गाते हैं।
डॉ संगीता पाराशर मातृभूमि की चरण धूलि से,हम माथे चंदन करते हैं। अर्चना
राय वीर शहीदों ने हमको स्वतंत्र भारत में जन्म लेने का सौभाग्य दिया
है।उमा नामदेव गणतंत्र दिवस मनायें, तिरंगा लहरायें,भारत की शान बढ़ायें।
पद्मा तिवारी गणतंत्र दिवस हम मनाते हैं, आज हुआ संविधान लागू,तिरंगा
लहराते हैं,ऊषा शिवहरे क्यों न गणतंत्र कुछ ऐसे मनायें,कलुष मन का हर,दीप
नेह का जलायें। शिवकुमारी शिवहरे गणतंत्र राष्ट्र पर्व है,मना रहे सर्व
है।हम सभी को गर्व है। कुसुम खरे श्रुति भारत का दिल दिल्ली है और जिगर है
मध्यप्रदेश।कमलेश शुक्ला सबसे सुन्दर, सबसे प्यारा,भारत देश हमारा। मनोरमा
रतले वीरों की कुर्बानी का हमने फल पाया है। मालती असाटी तिरंगा हमारी शान
है भारत की पहचान है। मनोरमा रतले ने कार्यक्रम का संचालन किया। आभार
पुष्पा चिले व्यक्त किया। बड़ी संख्या में बहनों की उपस्थिति रही। एक शाम वतन के नाम मुशायरे का आयोजन.. दमोह। गणतंत्र दिवस पर शहर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी अदबी
साहित्यिक बज़्म, बज़्मे अहसन की जानिब से एक ख़ूबसूरत और बहुत ही शानदार
महफ़िल-ए-मुशायरा आयोजित किया गया, जिसमें सभी शायरों/कवियों ने एक से
बढ़कर देश प्रेम से ओतप्रोत अपनी रचनाएं सुनाकर समां बांध दिया और सभी
श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी शायरों की शायरी
को बहुत ही मुहब्बतों से सुना गया और ख़ूब सराहा गया। मुशायरे में हाफ़िज़ हनीफ़ नूरी, नदीम सुल्तान,
सूफ़ी जलील सुल्तानी, शोएब ख़ान, मुस्तफ़ा अकमल, अयाज़ सुल्तानी, अब्दुल
अनआम, एडवोकेट इरफ़ान उस्मानी, फ़ैसल रज़ा, साहिल दमोही, मौलाना इरफ़ान
नूरी, अतीक़ रज़ा, मुनव्वर रज़ा (साजिद), अदीब दमोही, ताबिश नैयर, शकील
जमाली, उस्ताद ताहिर दमोही, डॉ. रफ़ीक़ आलम सभी ने एक से बढ़कर एक अशआर
सुनाकर माहौल में जान डाल दी और सभी सुनने वालों को दादो देने पर मजबूर कर
दिया। सागर ज़िले से तशरीफ़ लाये मेहमान शायर
नईम माहिर ने बेहतरीन कलाम पढ़कर श्रोताओं को बहुत अधिक प्रभावित किया और
ख़ूब दाद बटोरी। प्रोग्राम का संचालन बज़्म के उपाध्यक्ष शकील अहमद ने किया। इस विशेष अवसर पर बज़्मे अहसन ने शहर की तमाम तंज़ीमों, वार्ड मेम्बर,
वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी शहर कमेटी के अध्यक्ष हाजी अलीम बाबू, वरिष्ठ
समाज सेवी अनवार-उल-हक़ उस्ताद, अब्दुल रसीद मास्टर, अब्दुल वहीद क़ुरैशी,
हाजी छिद्दन मिस्त्री, हाजी अमजद डायमंड, उबेद गौरी, शहजाद ख़ान (भूतपूर्व
सभापति), हाजी अलीम ठेकेदार, ग़ुलाम ग़ौस (विद्युत ठेकेदार), डॉ. मोहन
आदर्श, आज़म ख़ान, इम्तियाज़ चिश्ती,
शाहिद मजीद, इक़बाल ख़ान (पार्षद), रफ़ीक़ शेख़ (सभापति नगरपालिका), अफ़ज़ल
ख़ान (पार्षद), डॉ. गणेश राय, आसिफ़ अंजुम, कलीम दानिश, ताबिश नैयर सभी
मोअज़्ज़िज़ हज़रात का मोमेंटो और शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
हॉकी दमोह की बालक टीम का विजय अभियान जारी.. दमोह।
भोपाल मे खेली जा रही खेलो एम पी यूथ गेम्स मे आज सुबह दमोह एवम अनूपपुर
के बीच मैच खेला गया। जिसमे दमोह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अठारह शून्य
से विजय प्राप्त की। कोच रियाजुदीन मैनेजर विवियन राम के मार्गदर्शन मे
सुमित पांडे ने 4 , मोहम्मद उबेद ने 3, फरहान खान ने 2 ,शुभ खरे ने 2 , नील
चौधरी ने 2 , जॉय ने 2 , कार्तिक पटेल ने 2 , और शियोन लाल एक गोल ने
किया। हॉकी टीम की शानदार जीत पर खेल अधिकारी सेफ उल्ला खान ललित नायक
हरिशंकर यादव राजेश सालोमन भगवान सिंह विजय ठाकुर कफील विकास जैन उमेश
फैयाज अतुल मुकेश अनिल धीरेंद्र आदि ने बधाइयां दी है।
0 Comments