Header Ads Widget

मिशन हॉस्पिटल को ऑक्सीजन जैनरेटिंग प्लान्ट की मंजूरी.. हैदराबाद की ट्राईडेंट कंपनी एक महीने में करेगी कंप्लीट..एक करोड़ की लागत वाले प्लांट से प्रतिदिन 80 से 85 सिलेंडर ऑक्सीजन की होगी सप्लाई..

एक करोड़ की लागत से बनने जा रहा है ऑक्सीजन प्लान्ट

दमोह। दमोह के मिशन अस्पताल में अगले तीन से चार सप्ताह में ऑक्सीजन जैनरेटिंग प्लान्ट लगकर शुरू हो जायेगा। एक करोड़ की लागत से बनने वाले इस ऑक्सीजन प्लान्ट से प्रतिदिन 80 सिलेंडर से अधिक ऑक्सीजन तैयार होगी जिला प्रशासन द्वारा आज शिविर को लगाने के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप स्वीकृति दे दी गई है।


समाज सेवी संस्था आधारशिला, सी एम टी सी संस्थान के प्रमुख निर्देशक डॉ अजय लाल ने बताया की संस्थान ने ऑक्सीजन जैनरेटिंग प्लान्ट लगाने का निर्णय लिया है। जो दमोह के मिशन अस्पताल में लगाया जाएगा। जिसका आर्डर भी हो गया। तीन सप्ताह में यह लगकर तैयार हो जायेगा। ऑक्सीजन प्लांट से प्रतिदिन 80 सिलेंडर ऑक्सीजन जेनरेट होगी जो मिशन अस्पताल में लगाई जायेगी। ख़ास बात ये है कि इस ऑक्सीजन प्लांट में विश्वविख्यात ट्राईडेंट कंपनी के द्वारा निर्मित उपकरणों का समावेश  किया गया है। 

हैदराबाद स्थित कम्पनी के अधिकारियों की माने तो ये 3 से 4 सप्ताह में इंस्टॉल हो कर ऑक्सीजन सप्लाई करने लगेगी । इस कोरोना महामारी के बीच जब ऑक्सीजन के बिना लोगों की मौत हो रही हो ऐसे में स्थानीय स्तर पर आम जनता को ऑक्सीजन हासिल हो जाए तो इससे बेहतर और क्या होगा। संस्था डारेक्टर समाज समाज सेवी डॉ लाल ने कहा कि ये आधुनिक हाईटेक प्लांट दमोह की जनता के लिए समर्पित है । जिससे हमारे क्षेत्र के लोगों की जान बचाई जा सके ।

Post a Comment

0 Comments