Header Ads Widget

कोरोना कफ्यू के 4 थे दिन भी मरीजों की सेंचुरी.. अप्रैल के 23 वें दिन 118 पाजेटिव रिपोर्ट.. अनेक मरीजों की जान जाने की खबर सामने आई.. इधर 71 ने जीती कोरोना से जंग..तेंदूखेड़ा में विधायक ने 50 बेड के कोविड केयर सेंटर का किया शुभांरभ..

 कोरोना कफ्यू के 4 थे दिन फिर मारी कोरोना मरीजों ने सेंचुरी

दमोह। कोरोना कफ्यू के 4 थे दिन कोरोना मरीजों ने फिर सेंचुरी लगाई है। अप्रैल के 23 वें दिन 118 पाजेटिव रिपोर्ट सामने आई है। आज भी अनेक मरीजों की जान जाने की खबर सामने आई है लेकिन अधिकारिक स्तर पर पुष्टि होना बाकी है। इधर कल 71 मरीजों के कोरोना की जंग जीतकर घार वापसी की अच्छी खबर भी सामने आई है।
आज 118 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें जबेरा से 20, दमोह से 38, अन्नपूर्णा कॉलोनी से 01, बजरिया वार्ड दमेाह से 02, पुराना थाना दमोह से 01, वंसुधरा दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 03, सिमरी से 01, नोहटा से 03, बकस्वाहा से 01, तेदूखेडा से 15, पिपरिया से 01, पथरिया से 04, दुपरिया से 01, बटियागढ से 05, नरसिंहगढ से 01, इंदिरा कॉलोनी दमेाह से 01, चैनुपरा दमोह से 01, पटेरा से 12, हिण्डोरिया से 01, तेजगढ से 01, बजरिय वार्ड नं 05 दमोह से 01, भाट खमरिया से 01, फुटेरा से 01, मगोला से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

कल 71 मरीज डिस्चार्ज हुये थे.. दमोह जिले में कोरोना मरीज का आंकड़ा जहां एक ओर बढ़ रहा है, वही एक राहत की खबर यह है कि कल 71 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। निश्चित एक राहत भरी खबर है, हमारे मेडिकल टीम के और मरीजों के आत्मविश्वास तथा जिला प्रशासन के प्रयासों का सार्थक परिणाम है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से स्वस्थ हो रहे मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने जिले वासियों से धैर्य रखने और बीमारी के लक्षण आते ही सीवर क्लीनिक में आता है, अपना उपचार कराने का अनुरोध किया है।

 

तेंदूखेड़ा में विधायक धर्मेन्द्र सिंह ने 50 बेड के कोविड केयर सेंटर का किया शुभांरभ..

दमोह। जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा तेंदूखेड़ा स्थित रमसा छात्रावास में 50 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ एवं सभी व्यवस्थाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण किया। विधायक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कोविड केयर सेंटर में किसी प्रकार की असुविधा इलाजरत मरीजो को नही होना चाहिये। साथ ही ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर और उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया और अगर आवश्यकता पड़ने पर विधायक निधि से एम्बुलेंस देने की भी स्वीकृति दी एवं तात्कालिक व्यवस्था के लिये जनसहयोग से प्राइवेट वाहन लगाने के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया। 

साथ ही स्थानीय जनपद सभागार में विभागीय समीक्षा करते हुये विधायक ने विभागीय अधिकारियों को जलप्रदाय व्यवस्था में सुधार करने और जहां भी हैडपंप में सुधार की आवश्यकता हैं, वहां त्वरित निराकरण करने कहा। इसके अलावा कर्मचारियों को भी शीघ्र ही नगर में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करने और नालियों की साफ-सफाई, दवा के छिड़काव सम्बन्धी त्वरित कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एस डी एम अंजलि द्व‍िवेदी, जनपद सीईओ विनोद जैन, बीएमओ बी पी अहिरवार, थाना प्रभारी अभिषेक चैबे, नायब तहसीलदार विकास जैन, सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव, विधायक प्रतिनिधि सुरेश जैन, चेतन जैन, पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ.परम सिंह लोधी, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर विवेक जैन, सहकारी समिति अध्यक्ष नर्मदा दुबे की उपस्थिति रही..

Post a Comment

0 Comments