Header Ads Widget

धारा 144 के आदेश में आंशिक संशोधन, यात्रा विवाह के लिए नए आदेश.. ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए CEO को कमान.. किल कोरोना अभियान तहत जांच दल का जनसंपर्क.. आजीविका मिशन समूह कर रहे आपदा पीड़ितों की पहचान..

  आटो, रिक्श, टैक्सी, कार में यात्रा के लिए नए आदेश 

दमोह।  मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत  जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये पूर्व में जारी आदेश 18 अप्रैल 2021 में आंशिक संशोधन किया है। जिला मजिस्ट्र्रेट श्री राठी ने जारी आदेश में कहा है केन्द्र सरकार के ऐसे कार्यालय जो अत्यावश्यक सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं, को यह सलाह दी जाए कि वह 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय चलायें। अत्यावश्यक सेवाएं देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जाएं। 

अत्यावश्यक सेवाओं में जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विधुत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय आदि सम्मिलित हैं। आईटी कम्पनियों, बीपीओध्मोबाईल कम्पनियों का सपोर्ट स्टॉफ एवं यूनिट्स को छोड़कर शेष निजी कार्यालय भी 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही अपना कार्य सम्पादित करेंगे। उन्होंने कहा है 10 प्रतिशत के बंधन के कारण जो कर्मचारी कार्यालय नहीं आते हैं वे वर्क फ्राम होम  करेंगे। आटो, ई-रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्रायवर तथा दो पैसेंजरों को (मास्क के साथ) यात्रा करने की अनुमति होगी। इस दौरान सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए लोगों का एकत्रित होना पूर्णतः वर्जित रहेगा। परंतु विवाह समारोह 50 मेहमानों के साथ संपन्न किये जा सकेगे। जिसकी अनुमति संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट से लिया जाना अनिवार्य होगा। अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रम में व्यक्तियों की संख्या 20 से अधिक नही होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। शेष प्रतिबंध यथावत रहेगे।

किल कोरोना अभियान तहत जांच दल का जनसंपर्क 

दमोह।किल कोरोना अभियान-2 के तहत जिला मुख्यालय के प्रत्येक वार्डों में घर-घर फीवर, सर्दी के मरीज की जांच शुरू कर दी गई हैं। कलेक्टर श्री तरूण राठी के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के मैदानी कर्मचारी घर-घर जाकर परिजनों से जानकारी ले रहे हैं और घर-घर मार्किंग भी की जा रही हैं।  आज तीन गुल्ली में क्षेत्र में किल कोरोना-2 अभियान की टीम मिली। वे यहां गुलाब चंद जी के यहां पूरी जानकारी ले रहे थे। घर में 5 सदस्य हैं, सभी स्वस्थ्य हैं, किसी को भी सर्दी -बुखार जैसे कोई लक्षण नही मिलें। दल की सदस्य वर्षा रोहितास और रश्मि पांडे ने बताया कि उनके द्वारा आज 44 घरों में शाम 4.30 बजे तक सपंर्क किया गया हैं। 

हमें फीवर-सर्दी के 4 केस मिले हैं, इसमें एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं और वे होम आइसोलेट होकर उपचार ले रहे हैं। दल की सदस्य रश्मि और वर्षा ने बताया कि घरों में संपर्क के दौरान लोग पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं, जानकारी दे रहे हैं। 1075 पर कॉल करे बता रहे है-दल की सदस्य रश्मि पांडे ने बताया वे घर संपर्क अभियान के दौरान लोगों को यह भी बता रहे है कि फीवर-सर्दी की परेशानी हो तो 1075 पर कॉल कर सकते हैं। यह भी बता रहे हैं पहले कोड 07812 लगाकर 1075 पर कॉल किया जायें। फीवर क्लीनिक भी जा सकते है-ंलोगो के संपर्क के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा बताया जा रहा हैं कि जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक, विवेकानंद नगर पर स्थित कोविड केयर सेंटर में स्थापित फीवर क्लीनिक और जटाशंकर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर भी जांच कराई जा सकती हैं।

आजीविका मिशन के समूह कर रहे पीड़ितों की पहचान

दमोह। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में संदेहास्पद और बाहर से आने वाले लोगों की पहचान और उनको सुविधा प्रदान करने का काम कर रहा है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह इस काम में बेहतर सहयोगी हो सकते हैं। इसके लिये  प्रत्येक ग्राम के ग्राम संगठन  अध्यक्ष और सचिव को सक्रिय किया गया है कि वह ग्राम में सर्दी जुखाम बुखार आदि से पीड़ित व्यक्ति की जानकारी कंट्रोल रूम को दें या ग्रुप में शेयर करें। जिन समूह प्रतिनिधियों के पास एंड्रॉयड फोन है उनका ग्रुप बनाया गया है। 

ग्राम में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जानकारी दें। यदि बहुतायत में किसी मुहल्ले या ग्राम में लोग पीड़ित हैं तो तत्काल जानकारी दें ताकि त्वरित उपचार हेतु उपचार टीम भेजी जा सके। उन्होंने कहा  ग्राम में लोगों को मास्क और हाँथ धोने के लिये प्रेरित करें नारे आदि लिखवाएं। प्रत्येक ब्लॉक का अलग ग्रुप बनाया गया है, जिसमे नोडल जिला प्रबंधक, विकासखंड प्रबंधक सहायक विकासखंड प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ समस्त ग्राम संगठनों के प्रतिनिधि शामिल किये गए हैं। जिले स्तर से इस काम को श्री दीपचंद राय जिले के कंट्रोल रूम से और श्री मुकेश शर्मा आजीविका मिशन के जिला कार्यालय से समन्वय कर रहे हैं।

निजी अस्पतालों की आपूर्ति के सबंध में कार्यवाही के निर्देश

दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जिला अस्पताल दमोहध्ब्लाक स्तरीय अस्पतालध्कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव तथा सहायक नोडल अधिकारी लोक सेवा प्रबंधन दमोह चक्रेश पटैल को नामित किया है।            उन्होंने कहा नोडल अधिकारी दिये गये दायित्व में जिला अस्पताल में आक्सीजन की आपूर्ति करने वाले प्लाटों के मालिकों, सप्लायर एवं सबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों से लगातार समन्वय स्थापित कर ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगें। आवश्यकता पडने पर अन्य समीपवर्ती जिलों से समन्वय स्थापित कर ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु प्रयास करेगें। 

आवश्यतानुसार सीएमएचओ के माध्यम से निजी अस्पतालों की आपूर्ति के सबंध में आवश्यक कार्यवाही करेगें। राज्य स्तरीय ऑक्सीजन कंट्रोल रूम तथा राज्य ऑक्सीजन स्तरीय प्रभारी अधिकारी को मांग के सबंध में अवगत कराऐगें। जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार अन्य कोई भी आपेक्षित कार्यवाही करेगें। नोडल अधिकारी सपूर्ण व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन करेगें जो कि प्रति घंटे की रिपोर्ट से नोडल अधिकारी को अवगत कराएगा। उक्त कार्यवाही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं उनका स्टाफ आवश्यक सहयोग उपलब्ध करायेगें।

Post a Comment

0 Comments