Header Ads Widget

कोरोना काल में दमोह के दमदार.. सोशल मीडिया के जरिए मुंबई के दोस्तों ने भेजी 30,000 की मदद..खाद बीज कृषि औषधि विक्रेता समिति ने CNFO मशीन दी.. रेत कारोबरियो ने विवेकानंद नगर कोविड सेंटर को दिए 5 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर..

 सोशल मीडिया के जरिए हुई जिला अस्पताल में दाखिल कोरोना मरीजो की मदद 30000 रुपए कराए अकाउंट में जमा

दमोह जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम लोगों से सोशल मीडिया में अपील की गई थी कि वे रोटरी क्लब के अकाउंट में पैसे जमा कर जिला अस्पताल की मदद कर सकते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए दमोह के वरिष्ठ समाजसेवी साहित्यकार सत्य मोहन वर्मा के पुत्र आशुतोष वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने बैच के मित्रों साथ व्हाट्स एप्प ग्रुप पर मुहिम चलाई मित्रों ने मिलकर 30000 रुपए इकट्ठे किए और इन पैसों को जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए रोटरी क्लब के अकाउंट में जमा करवाया गया।

कुल मिलाकर सोशल मीडिया के जरिए यह सोशल कॉज किया जा रहा है आशुतोष वर्मा पहले भी नव जागृति स्कूल के पूर्व छात्रों को संगठित कर कई सामाजिक कार्य कर चुके हैं उनके द्वारा ये मुहिम चलाकर जिला अस्पताल की मदद दी जा रही है वे मुम्बई में जॉब करते है और अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने जिला अस्पताल की मदद की,मदद करने वालो में तृप्ति, सुनीता,गुरजीत,भूमिका,वसुधा, शैफ़ाली,मनीष, शशांक,वि जेन्द्र, शामिल है यह एक मिसाल है उन लोगों के लिए जो दमोह के बाहर रहते हैं और नौकरियां करते हैं कि वे अपने शहर की और अपनों की मदद कुछ इस अंदाज में कर सकते है।

खाद बीज कृषि औषधि विक्रेता समिति द्वारा CNFO मशीन समर्पित 


दमोह। कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की पूर्ति के लिये जिला चिकित्सालय दमोह को आज जिला दमोह खाद बीज कृषि औषधि विक्रेता समिति के द्वारा सीएनएफओ मशीन सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी को दी गई। समिति की ओर से अध्यक्ष अरविंद टांक एवं संरक्षक प्रमोद बजाज उपस्थित थे
कोविड केयर सेंटर विवेकानंद नगर को 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

 दमोह। कोविड केयर सेंटर विवेकानंद नगर के लिए 5 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्राप्त हुए। कंसन्ट्रेटर रेत यूनियन द्वारा दो और मूसा कंसन्ट्रक्शन शिवेन्द्र रघुवंशी द्वारा एक तथा अम्बरीश त्रिपाठी द्वारा 2 मशीने खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार के माध्यम से दान स्वरूप दी गई हैा। यह उपकरण वायू से स्वयं ऑक्सीजन तैयार करता हैं।

Post a Comment

0 Comments