कलेक्टर पहुँचे कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर..
दमोह। कलेक्टर तरूण राठी ने आकस्मिक रूप से कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुँचकर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ से चर्चा कर उन्हें दिशा-निर्देश देते हुए तदानुसार कार्रवाई के लिए कहा। कलेक्टर ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में अभी 350-400 मरीज है जिनसे डॉक्टर एवं ऑपरेटर लगातार प्रतिदिन सपंर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा लोग फोन कॉल के माध्यम से सपंर्क कर रहे हैं और जब उनको वीडियो कॉल पर आने के लिए बोला जाता है तो वे वीडियो कॉल पर नही आते हैं।
श्री राठी ने सभी से आग्रह करते हुये कहा वीडियो कॉल के माध्यम से जुडे ताकि मरीज की वास्तविक परेशानी या स्थिति डॉक्टर या सबंधित समझे जिससे आवश्यकता पडने पर ऑनलाईन डॉक्टर उपलब्ध है उनको आवश्यक परामर्श दे पाये। साथ ही सुबह शाम दोनो टाइम्जब भी डीसीसी से फोन आयेगा तो उसे उठाना चाहिए उनको अपनी समस्याओं या स्वास्थ्य से अवगत कराना चाहिए। उन्होंने कहा यह बहुत अच्छी सुविधा है इसका निरीक्षण किया इसे और प्रभावी बनाने के लिए ऑपरेटरों की संख्या बढाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
अब अस्पतालों को दिए जाएंगे रेमडेसिविर इंजेक्शन.. रेमडेसिविर इंजेक्शन वितरण प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है। अब निजी और सरकारी अस्पतालों को सीधे ही रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिए जाएँगे। वहाँ के डॉक्टर ही मरीज की स्थिति देख कर निर्णय लेंगे कि किसको इंजेक्शन की आवश्यकता है और किनको इंजेक्शन लगाए जाने हैं। इस संबंध में कलेक्टर तरुण राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन अब सीधे अस्पतालों को ही दिए जाएंगे। इससे मरीज के परिजन अनावश्यक आवेदन देने में परेशान नहीं होंगे। अब अस्पताल अपने स्तर पर वरीयता निर्धारित करेंगे।
जिला अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन का काम तेज
दमोह। जिला अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन का काम गति पर है। यहां पर 100 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाईन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। वह भी कोरोना वार्ड में रहकर टीम काम कर रही है। यह 6 सदस्यीय टीम के जज्बे को सलाम, निश्चित ही एक बड़ी बात है।
प्राप्त जानकारी अनुसार 200 पाइंट का सामान आ गया है, इसमें से 95 पाइंट जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तैयार किये जायेंगे। यहां कार्य हो जाने के बाद ब्लॉक स्तर पर काम शुरू किया जायेगा। इस संबंध में इंजीनियर श्री बघेल ने बताया शेष कार्य 3 दिन में पूरा हो जायेगा। यह कार्य कानपुर से आये तकनीकी लोगों द्वारा किया जा रहा है। इंजीनियर श्री बघेल ने बताया काफी मॉटीवेट कर इस दौरान काम कराया जा रहा है।
तहसील मुख्यालय पर 50 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर बनेंगे..दमोह कलेक्टर तरूण राठी ने सभी तहसीलदार और ब्लाक मेडिकल ऑफीसर से कहा है कि सभी तहसील मुख्यालयों में 50-50 बिस्तारों का एक-एक कोविड केयर सेंटर तैयार हो जाये। उन्होंने कहा पूर्व में जहां केयर सेंटर बनाये गये थे, वहां बना लिये जायें। कलेक्टर श्री राठी ने सभी एसडीएम (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) से कहा है, वे यह कार्रवाई आगामी 2 दिन में सुनिश्चित करा लें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि स्टॉफ की उपलब्धता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत यह निर्णय श्री राठी ने लिया है। जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि यह कार्रवाई त्वरित की जाये, कहीं कोई बात हो, सीधे उनके संज्ञान में लाई जाये। ज्ञात हो कि गत वर्ष बढ़ते कोराना संक्रमण काल के दौरान सभी ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर स्थापित किये गये थे।
घर-घर जाकर सर्वे करने कर्मचारियों को निर्देश..
दमोह जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये कलेक्टर श्री तरूण राठी ने महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को घर-घर जाकर सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री प्रदीप राय ने बताया शहरी क्षेत्र अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के मद्देनजर दमोह शहर के 39 वार्डो में घर-घर जाकर सर्वे करने हेतु ए.एन.एम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं के 39 दल बनाए हैं, जो सयुक्त भ्रमण कर घर घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे।
कोरोना से सम्बंधित शिकायत व सहायता हेतु 1075 पर सम्पर्क करें.. कोरोना से संबंधित समस्या एवं सहायता हेतु जिले के नागरिक कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 1075 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कलेक्टर श्री तरुण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला स्तर पर कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर 24Û7 संचालित है, जिसमें 3 शिफ्ट में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, इसके साथ ही प्रत्येक शिफ्ट चिकित्सक की भी ड्यूटी लगाई गई है। कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा जिले के होम आइसोलेट मरीजों से दिन में 2 बार दूरभाष एवं वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। साथ ही दमोह जिले के नागरिकों को कोरोना से संबंधित समस्या का निराकरण अथवा सहायता प्रदान की जा रही है। दमोह जिले के नागरिक जिन्हें कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो अथवा कोई समस्या हो तो वे कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर से टोल फ्री नम्बर पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। 1075 पर काल करने पर दमोह का एसटीडी कोड 07812 के साथ 1075 लगाया जायें।
कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के सुचारू संचालन व क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त.. कलेक्टर तरूण राठी ने जिला आयुष कार्यालय में 24X7 संचालित कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के सुचारू संचालन व क्रियान्वयन हेतु जिला लोक सेवा प्रबंधक दमोह चक्रेश पटेल (मो.नं. 9424420882) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
0 Comments