Header Ads Widget

कोरोना कफ्यू में कोतवाली, घंटाघर आदि क्षेेत्रों में रात में सैनिटाइजेशन.. इधर सरकारी कार्यालय संचालित करने का निर्णय अब अधिकारी लेंगे.. जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों का संचालन 25 तक बंद रहेगा.. बड़ा हटा स्कूल के प्राधानाध्यापक निलंबित..

 कोरोना कफ्यू में नपा द्वारा रात में भी सैनिटाइजेशन

दमोह। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक श्री तरुण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में नगर पालिका के द्वारा गतदिवस रात्रिकालीन सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें दो टैंकर एवं दो सैनिटाइजर वाहन  के साथ शहर में मुख्य मार्गों पर घंटाघर से होते हुए सैनिटाइजर का कार्य प्रारंभ किया गया, घंटाघर, स्टेशन चैराहा, तीन गुल्ली, जबलपुर नाका, किल्लाई नाका, बैंक चैराहा, बस स्टैंड चैराहा, नया बाजार, महाकाली चैराहा, सिटी नल, पुराना थाना, पलंदी चैराहा, धगट चैराहा, उमा मिस्त्री तलैया आदि जगह में सैनिटाइजर का कार्य किया गया।

 इसी प्रकार आज मंगलवार की सुबह घंटाघर से टैंकर एवं सैनिटाइजर वाहनों से नगर को सेनीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है, घंटाघर से प्रमुख मार्गों पर सिविल वार्ड नंबर 1 एवं 2 मार्केट क्षेत्र, शासकीय कार्यालय, कलेक्ट्रेट, कोतवाली आदि जगहों पर सैनिटाइजर का कार्य किया जा रहा है, संपूर्ण नगर को लगातार सैनिटाइजर करा कर कोरोना संक्रमण से नियंत्रण का कार्य किया जायेगा। इस संदर्भ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव करें अगर कोई कार्य ना हो तो घर से बाहर ना निकले घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंस एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें मास्क पहने।

अधिकारी लेंगे कार्यालय संचालित करने का निर्णय.. राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार मंत्रालय, अन्य राज्य स्तरीय कार्यालयों एवं प्रदेश में स्थित कार्यालयों में कोविड-19 की रोकथाम हेतु चरणवद्ध रूप से कार्यालयीन कार्य करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। जारी निर्देशानुसार मंत्रालय एवं राज्य स्तरीय समस्त कार्यालयों में कोरोना कर्फ्यू (लॉक डाउन) की अवधि के दौरान प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत होगी, तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति 25 प्रतिशत रोटेशन के अनुसार होगी।  कोरोना कर्फ्यू (लॉक डाउन) क्षेत्र में जिला, संभाग स्तरीय कार्यालयों को पूर्णतरू या आंशिक रूप से संचालित करने का निर्णय ले सकेंगे। कर्त्तव्यस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं अन्य समस्त आवश्यक सावधानियां रखी जाना सुनिश्चित किया जाये।

लोक सेवा केन्द्रों का संचालन 25 तक बंद रहेगे.. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  तरूण राठी ने दमोह जिले की राजस्व सीमा में 19 अप्रैल से रात्रि 10 बजे से 26 अप्रैल के प्रातरू 06 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। उन्होंने जन स्वास्थ्य व लोक हित को ध्यान में रखते हुए दमोह जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्रों के संचालन कार्य को 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अस्थाई रूप से बंद किया है।

बड़ा हटा स्कूल के प्राधानाध्यापक निलंबित..दमोह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा हटा के प्राधानाध्यापक आरडी चैबे को विधानसभा उप निर्वाचन 2021 मतदान दल गठन में नियोजित पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने एवं अपने किसी साथी से अटेण्डस शीट पर अपने हस्ताक्षर कराये जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किये गये है। निलंबन की अवधि में प्रधानाध्यापक शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा हटा का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा केन्द्र पटेरा निर्धारित किया गया है। निलंबन की अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Post a Comment

0 Comments