Header Ads Widget

कोरोना कफ्यू के पहले 93 पाजेटिव रिपोर्ट.. हटा के सात मरीजों ने जीती कोरोना से जंग.. इधर इलाज करते करते 6 डाक्टर्स और 25 स्टाफ नर्स कोविड पॉजिटिव.. कलेक्टर ने रेमडेसिविल इंजेक्शन के लिए समिति गठित की.. प्रतीक फर्नीचर और मनोहर क्राकरी ने सामग्री भेंट की..

 कोरोना से स्वस्थ्य होकर 7 मरीज हुये डिस्चार्ज..

दमोह। अप्रैल के 19 वे दिन 93 कोविड पाजेटिव मरीज सामने आए है वहीं हटा के सात मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की है।सिविल अस्पताल हटा से 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जो कोरोना पॉजिटिव थे। जब यह मरीज अस्पताल में एडमिट हुए थे उनकी स्थिति बड़ी गंभीर थी । सिविल अस्पताल हटा के डॉक्टर्स स्टाफ नर्स वार्ड बॉय सफाई कर्मी एवं सभी स्टाफ के द्वारा मेहनत की गई और यह सभी पेसेंट स्वस्थ होकर आज अपने घर चले गए।

  प्रभारी बीएमओ डॉ. आरपी कोरी ने बताया जिनका सैचुरेशन 98 परसेंट है। आप सभी जनहित ग्रुप के सदस्यों एवं हटा के समाज सेवियों के सहयोग से हम इस मुकाम पर पहुंचे कि हटा में पॉजिटिव मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हो पाया है, जिससे इन मरीजों इलाज में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। उन्होंने अपने स्टाप से आग्रह किया है कि आप ऐसे ही मेहनत करें और ऐसे ही मरीजों को स्वस्थ करके घर भेजें... सही मायनों में आज के समय में जिसने दूसरों का दर्द महसूस करना सीखा वही सच्चा इंसान है

6 डाक्टर्स और 25 स्टाफ नर्स कोविड पॉजिटिव हुए..

दमोह।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने कहा है जिले में कोविड संक्रमण का फैलाव कोविड अनुकूल व्‍यवहार में ढील बरतने पर तेजी से बढा है। चिकित्‍सक सहित पैरामैडीकल स्‍टॉफ सेवा भाव से खुद की जान की परवाह किये बिना मरीजों का उपचार स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल में मनोयोग से लगे हुये हैं। 06 चिकित्‍सक, 25 स्‍टॉफ नर्स कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं। बावजूद इसके जिला चिकित्‍सालय में मौजूद चिकित्‍सक, पैरामेडीकल स्‍टॉफ लोगों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुये सेवायें दी जा रही हैं। ओपीडी में एक साथ ज्‍यादा तादात में मरीजों के आने की वजह से लोगों को इंतजार भी करना पड़ रहा है। ऐसे में आपा न खोयें चिकित्‍सक से गाली-गलौच पर उतारू होना उचित नहीं है। डॉ. त्रिवेदी ने आमजनों से आग्रह करते हुये कहा कि, स्‍वास्‍थ्‍य अमला आपकी मदद के लिये तत्‍पर है। शांति, धैर्य बनाये रखें। मरीज के साथ एक अटेंडर ही जिला अस्‍पताल पहुंचे जिससे अव्‍यवस्‍था निर्मित न हो।

जिला चिकित्‍सालय परिसर में हैल्‍प डेस्‍क सेवा प्रारंभ..उन्होंने बताया व्‍यवस्‍थाओं को सुदृढ करते हुये मुख्‍य गेट के बायें हिस्‍से में पूर्व निर्मित सरदार बल्‍ल्‍भ भाई पटैल औषधि वितरण कक्ष में हैल्‍प डेस्‍क व्‍यवस्‍था आरंभ की गई है । यहीं पर फीवर क्‍लीनिक भी आरंभ किया गया है। एएमओ एवं सीएचओ द्वारा कोविड-19 के तहत स्‍क्रीनिंग की व्‍यवस्‍था बनाई गई है। सर्दी-खासी, बुखार, ऑक्‍सीजन सेचुरेशन का आंकलन कर आवश्‍यकतानुसार औषधियां दी जाती हैं। कोविड-19 संदिग्‍ध लगने वाले मामलों में कान्‍टेक्‍ट हिस्‍ट्री लेकर मरीजों को सेंपल जांच आरटीपीसीर टेस्‍ट कराने के लिये कमरा नं 46  में भेजा जाता है । ऐसा मरीज जो लगातार छींक रहा है अथवा तेज बुखार है उसको प्री-कोविड वार्ड में रखा जाता है। कोविड पॉजिटिव मरीज जिनका ऑक्‍सीजन सेचुरेशन 90 से अधिक है, उन्‍हें ओबीसी प्री-मैट्रिक छात्रावास विवेकानंद नगर दमोह में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

जिला चिकित्‍सालय के डीसीएचसी इकाई, आईसोलेशन वार्ड में 90 से कम ऑक्‍सीजन सेचुरेशन वाले मरीजों को टीबी वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है, वहीं प्राईवेट अस्‍पताल में उपचार के इच्‍छुक मरीज जिनका ऑक्‍सीजन सेचुरेशन 80 से 90 के बीच है उन्‍हे दमोह हॉस्पिटल में उपचार की सुविधा की जानकारी प्रदाय की जा रही है, वहीं 80 से कम ऑक्‍सीजन सेचुरेशन वाले मरीजों को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

प्रतीक फर्नीचर और मनोहर क्राकरी ने सामग्री भेंट की

दमोह।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कोरोना संक्रमण काल में आमजनों को सुविधा का ख्याल रखते हुये जनहितैषी कार्यों में सक्रिय लोगों ने मरीजों की सुविधा हेतु पहल आरंभ कर दी है। इस क्रम में विवेकानंद नगर में ओबीसी प्रीमैट्रिक छात्रावास में संचालित कोविड केयर सेंटर में प्रतीक फर्नीचर संचालक संदीप असाटी ने 04 कुर्सियां के अलावा 10X13 का मेट भी दान में दिया है, ताकि यहां संचालित फीवर क्लीनिक में धूप से सुरक्षा हो सके। इसी क्रम में मरीजों को स्वच्छ पेयजल सुविधा बढ़ाने के उदेश्य से मनोहर क्राकरी संचालक ने 12 लीटर पानी की दो केन उपलब्घ कराई है।

कलेक्टर ने रेमडेसिविल इंजेक्शन हेतु समिति गठित की

दमोह। कोविड-19 के निजी और शासकीय चिकित्सालयों में भर्ती होने वाले मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण हेतु कलेक्टर श्री तरूण राठी ने अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड़ को नोडल अधिकारी नामांकित किया है। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री गौड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय वितरण दल को भी शामिल किया है, जिसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी दमोह (डीएचओ) डॉ तुलसा ठाकुर, औषधि निरीक्षक श्रीमती महिमा जैन तथा फर्मासिस्ट श्री योगेश गौतम को शामिल किया गया है। यह वितरण दल रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण संबंधी समस्त कार्यो को संपादित करेगी।

कोरोना कफ्यू के पहले 93 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव.. 

दमोह। अप्रैल के 19 वे दिन 93 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजेअिव आई है। इनमें राय चैराहा दमोह से 01, पथरिया से 03, वार्ड नं 15 पथरिया से 03, वार्ड नं 11 पथरिया से 02, वार्ड नं 08 पथरिया से 02, वार्ड नं 01 पथरिया से 01, वार्ड नं 03 पथरिया से 01, वार्ड नं 06 पथरिया से 01, वार्ड नं 14 पथरिया से 02, जबलपुर नाका दमोह से 04, पुलिस लाईन दमोह से 03, सदगुवा से 01, सागर नाका दमोह से 01, स्टेशन चैराहा से 03, हिण्डोरिया से 01, मुकेश नायक कॉलोनी दमोह से 01, वार्ड नं 09 पटेरा से 01, छिरोला पथरिया से 01, रजवास पथरिया से 01, वार्ड नं 11 हिण्डोरिया से 01, विजय नगर दमोह से 03, बादंकपुर से 01, दमोह से 03, पुराना थाना दमोह से 01, तीन गुल्ली दमोह से 01, बजरिया वार्ड नं 04 दमोह से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 02, सिविल वार्ड नं 04 दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 03 दमोह से 01, न्यू पुलिस लाईन दमोह से 02, असाटी वार्ड नं 02 दमोह से 01, सगरा रौड से 02, नया बाजार दमोह से 01, चंडी चैपरा से 01, प्रोफेसर कॉलोनी दमोह से 04, नया बाजार 02 दमोह से 01, जैन मुहल्ला दमोह से 01, पलदी चैराहा दमोह से 01, किल्लाई नाका दमोह से 01, घाना जबेरा से 01, पथरिया फाटक से 01, जमुनिया से 01, जबेरा कोरता रोड से 01, खमखेडा से 01, मुकेश कॉलोनी दमोह से 01, टीचर कॉलोनी दमोह से 01, फुटेरा वार्ड दमोह से 01, सिंग्रामपुर जबेरा से 01, बडेपुरा बजरिया ने 04 दमोह से 01, मल्लपुरा दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 07 दमोह से 02, सागर नाका दमोह से 01, जबेरा बस स्टाप से 01, बडेपुरा दमोह से 01, मागंज वार्ड नं 05 दमोह से 01, आमघाट जबेरा से 01, वैशाली नगर दमोह से 01, मागंज वार्ड नं 04 दमोह से 04, फुटेरा वार्ड नं 02 दमोह से 01, ज्वाला माई चैराहा दमोह से 01, मागंज वार्ड नं 03 दमोह से 02, महावीर वार्ड दमोह से 01, विजय नगर दमोह से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।


Post a Comment

0 Comments