Header Ads Widget

अप्रैल के 18 वे दिन कोरोनावायरस के संक्रमण ने फिर सेंचुरी मारी.. दमोह जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 110 मरीजों की रिपोर्ट आई पोजेटिव.. आज भी कुछ मरीजों की मौत की खबर के बावजूद आधिकारिक तौर पर नहीं की गई पुष्टि..

 अप्रैल के 18 वे दिन 110 पोजेटिव रिपोर्ट सामने आई

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर शतक जमाया है अप्रैल के 18 वे दिन लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजो की सेंचुरी हुई हैं। हालांकि कल की तुलना में आज मरीजों की संख्या करीब ढाई दर्जन कमी आई है। इसके बावजूद 110 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आना जिले वासियों के साथ इनके इलाज में जुटे स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का विषय कहा जा सकता है। इधर आज भी कुछ मरीजों की मौत की खबर सामने आई है लेकिन प्रशासनिक तौर पर आज भी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


  दमोह में आज 110 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें पुरवा पटेरा से 01, सिविल वार्ड नं 7 दमोह से 03, बटियागढ़ से 04, मरीज  राजीव गाँधी कॉलोनी से 01, वसुंधरा कॉलोनी से 01, एलोरा कॉलोनी से 02, धरमपुरा से 01, सागर नाका से 02, विजय नगर से 01, इंद्र मोहन नगर से 01, पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने दमोह से 01, पथरिया फाटक दमोह से 02, शिवाजी स्कूल के पास से 02, सिंधी कैम्प से 01, सिविल वार्ड 4 से 02, मुकेश नायक कॉलोनी से 01, चंडी चोपरा जबेरा से 02, सडक हरदुआ से 02, बजरंग मुहल्ला जबेरा से 01, तनवारी जबेरा से 01, बाजपाई मुहल्ला जबेरा से 03, पुराना बाजार जबेरा से 01, बस स्टेण्ड जबेरा से 02, न्यू मारकेट जबेरा से 01, सिमरी जालम से 02, खमरिया से 01, सिंग्रामपुर से 01, जैन मंदिर के पास जबेरा से 01, करनपुरा जबेरा से 01, कोरटा रोड जबेरा से 03, गनेश मुहल्ला नोहटा से 01, सिंग्रामपुर बाजार से 01, थाने के पीछे नोहटा से 01, वार्ड नं 11 नोहटा से 01, पॉवर हॉउस के सामने नोहटा से 02, वार्ड नं 09 नोहटा से 01, बस स्टेण्ड नोहटा से 01, स्टार नगर नोहटा से 01, विवेकानंद नगर से 02, कनारी पथरिया से 01, वार्ड नं 15 पथरिया से 01, रजवंश पथरिया से 01, जबलपुर नाका दमोह से 03, गार्ड लाईन दमोह से 03, सुरेखा कॉलोनी से 01, मागंज वार्ड नं 04 दमेाह से 02, इंद्रिरा कॉलोनी दमोह से 01, वैशाली नगर दमोह से 01, बंसी तेदूखेडा से 02, बादीपुर तेदूखेडा से 01, तेदूखेडा वार्ड नं 09 से 02, समनापुर तेदूखेडा से 02, बम्होरी से 01, तेदूखेडा वार्ड  नं 11 से 01, करोंदी कला तेदूखेडा से 01, मुरला तेदूखेडा से 01, बिसनाखेडी से 02, नया बाजार दमेाह से 01, तेदूखेडा वार्ड नं 08 से 01, तेदूखेडा वार्ड नं 02 से 01, राजाराम फुटेरा से 01, फुटेरा से 01, पथरिया से 01, रोन से 01, अभाना से 01, कृश्चियन कॉलोनी से 02, मोरगंज दमोह से 02, अमखेडा से 01, हिण्डोरिया से 01, लखरौनी पथरिया से 01, दमोह से 03, मांगज वार्ड 05 से 01, मांगज वार्ड दमोह से 02, तीनगुल्ली दमोह से 01, पलंदी चोराहा दमोह से 01, असाटीवार्ड नं 02 दमोह से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।


Post a Comment

0 Comments