60 परसेंट के करीब ही रहा उप चुनाव का मतदान..
दमोह विधानसभा उपचुनाव के मतदान की की ताजी अपडेट सामने आई है उसके अनुसार 59.81 परसेंट के करीब लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है जबकि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था सुबह के समय जहां मतदान में तेजी देखी गई थी वही शाम के समय स्पीड काफी कम रही।
वेबकास्टिंग जीपीएस मॉनिटरिंग और कम्युनिकेशन सेल में होती रही पल पल की अपडेटिंग..
दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग की जानकारी वेबकास्टिंग, जीपीएस मॉनिटरिंग और कम्युनिकेशन सेल में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर एवं रिटर्निंग ऑफिसर राकेश सिंह मरकाम अपडेट लेते रहे। इस अवसर पर एसडीएम हटा भव्या त्रिपाठी एआरओ बबीता राठौर मौजूद रही।
ज्ञात हो कि आधुनिक तकनीक से युक्त कमरे में अधिकारी पल-पल से अपडेट रहे। इधर ऑल वुमन मैनेज बूथ एमएलबी मतदान क्रमांक 124 में सभी महिला कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन किया। ऑल वुमन मैनेज बूथ एम एल बी स्कूल मतदान क्रमांक 124 में सभी महिला कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन कियें। यहां मतदान की पूरी टीम में महिला मतदान टीम तैनात थी।
कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने आभार जताया
दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने विधानसभा उप-चुनाव में संलग्न सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति अपना आभार जताया है। उन्होंने कहा है सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए काम किया। यह एक बड़ा टॉस्क था, जिसे सभी ने सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन किया है। श्री राठी ने निर्वाचन में आमजनों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचने में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सहयोग के लिए आभार जताया है।
भाजपा एवं प्रत्याशी राहुल सिंह ने माना आभार-
दमोह। विधानसभा उपचुनाव मैं आज सफल एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी, चुनाव संचालक राजेंद्र गुरु एवं प्रत्याशी राहुल सिंह ने आम मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस उपचुनाव में जनता ने जो विश्वास एवं सहयोग भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रदान किया है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता है।
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने भी माना आभार..
दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेश की तरफ से प्रत्याशी वरिष्ठ नेता अजय टंडन एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने सभी मतदाताओं का आभार माना है तथा कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखकर शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने घरों में रहने मास्क लगाने की अपील की है।
0 Comments