अप्रैल के 12 वें दिन 54 पाजेटिव मरीज सामने आये..
दमोह। अप्रैल के बारहवें दिन कोरोना ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए हाफ सैंचुरी का पार कर लिया है। आज 54 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। इनमें 18 फीमेल एवं 36 मेल मरीज हैं, इनमें वार्ड नं 6 पटेरा से 01, वार्ड 15 पथरिया से 03, पडरी पटेरा से 01, रनेह हटा से 01, वार्ड 10 पथरिया से 01, मोहनपुरा पथरिया से 01, वार्ड 3 पथरिया से 01, चैपरा से 01, किल्लाई नाका दमोह से 02,
बटियागढ से 01, महाकाली चैराहा से 03, दमोह से 02, जबलपुर नाका से 01, तेजगढ से 01, विजय नगर से 01, वार्ड 12 हिण्डोरिया से 01, मुकेश कॉलोनी दमोह से 01, वार्ड 13 पथरिया से 01, लुर्हरा से 01, सेमरा से 01, खजरी से 01, केकरा से 01, गल्ला मंडी दमोह से 01, न्यू दमोह से 01, असाटी वार्ड 1 से 01, सिविल वार्ड 3 से 01, विवेका नंद नगर से 01, श्याम नगर से 01, धनगोर से 01, वार्ड 10 हिण्डोरिया से 02, कुआखेडा से 01, पथरिया से 05, सिलिव वार्ड 1 से 01, तेदूखेडासे 04, नोहटा से 01, रमादेही से 01, पटेरा से 01, लिधौरा हटा से 02, कमला नेहरू वार्ड हटा से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।जबकि आज 16 मरीज डिस्चार्ज किए गए। आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक पाजेटिव केस 3499 हो चुके है। जिनमें से 3016 ठीक हो चुके है। 94 की मृत्यु हो चुकी है।
फीवर क्लीनिक में 22 मरीजों की जांच, दवा वितरित- कलेक्टर तरुण राठी द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर आई के कुर्मी के मार्गदर्शन में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय फीवर क्लीनिक में 22 मरीजों को परीक्षण कर दवा वितरित की गई। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव दिए गए। यह फीवर क्लीनिक प्रातरू 09 से शाम 04 बजे तक संचालित हैं।
आबकारी उपनिरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी- उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने जिला आबकारी अधिकारी के प्रतिवेदन आधार पर आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुशील श्रीवास्तव द्वारा लगातार अपने कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहने पर मप्र सिविल सेवा आचरण नियम -1965 (7) एवं लोक प्रतिनिधित्व नियम -1950 का स्पष्ट उल्लंघन, कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता तथा गंभीर कदाचरण की श्रेणी मानते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि कारण बतायें कि इस प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण क्यों न आबकारी उपनिरीक्षक के विरूद्ध मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील)-1966 के तहत दंडित किये जाने हेतु कार्यवाही की जाये। तत्संबंध में उत्तर नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। समय अवधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने डाले डाक मतपत्र..
दमोह। दमोह की लगभग 87 वर्षीय सीनियर सिटीजन दादी मां सिविल वार्ड-3 निवासी ने दमोह विधानसभा अंतर्गत आज अपना मतदान करने के बाद कहा थैंक्स टू पोस्टल बैलेट। मेरा वोट मेरा अधिकार। बुजुर्ग मतदाता सरस्वती सोनी वोट कर कहा वोट घर पर किया अच्छा लगा।
दिव्यांगजनों ने डाकमत से किया मतदान..
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80़ वर्ष के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर वोट की सुविधा-प्रदाय की गई है। जिन्होंने डाक मतपत्र प्राप्ति हेतु प्रारूप-12 घ में अपना आवेदन जमा कराया है। इसी तारतम्य में आज ऐसे मतदाताओं में बाबू आदिवासी और अरविन्द ने मतदान किया। ये दोनों दिव्यांग है और शास्त्री वार्ड क्रमांक-3 निवासी है। दोनों ने कहा वे पहली बार वोट डाल रहे है। दोनों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी, कह भी रहे थे मौका घर पर मतदान का मिला हम खुश है। ज्ञात हो कि दमोह विधानसभा में 453 दिव्यांग एवं 80़ मतदाताओं ने निर्धारित प्रारूप में आवेदन किया है, इसमें 388, 80़ और 65 दिव्यांग मतदाता है।
बी.एल.ओ.ने वोटर पर्ची का किया वितरण..
दमोह। बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर मतदाता पर्ची एवं वोटर गाईड का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बीएलओ शेख इकराम ने सिविल वार्ड-3 में पर्ची का वितरण किया। ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदाता पर्ची और वोटर गाईड का वितरण किया जा रहा है।
0 Comments