डिंडोरी के प्रतिनिधियों का जबेरा क्षेत्र में तीन दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट.. दमोह।
पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत
महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान जबलपुर
ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा डिंडोरी जिले के
जनपद पंचायत अमरपुर एवं समनापुर के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों
का तीन दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट कराया गया।
जिसमें
प्रतिभागियों को विकासखंड जबेरा के अंतर्गत दुर्गा स्व सहायता समूह के
सदस्यों द्वारा संचालित कुकीज प्लांट एवं मां काली स्व सहायता समूह द्वारा
संचालित दीदी कैफे का भ्रमण किया। ऐतिहासिक स्थल सिंगौरगढ़ के किले का
भ्रमण कराया गया । आदर्श आदिसेवा केंद्र सिग्रामपुर ग्राम पंचायत का अवलोकन
कराया गया एवं जिसमें प्रतिभागियों द्वारा उक्त सभी कार्यों की सराहना
करते हुए अपने जनपद स्तर में संचालित करने हेतु कहा गया एक्सपोजर विजिट का
मुख्य उद्देश्य नवाचार गतिविधियों को दिखाना और नए स्थान पर उन योजनाओं उन
गतिविधियों का संचालन करना है..
उक्त एक्स्पोज़र बजट में महात्मा गांधी राज्य
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान जबलपुर से अधीक्षक एवं स्टेट नोडल
अधिकारी श्री राजकुमार सिंह ठाकुर, एन आई आर डी कंसलटेंट श्री सुशील कुमार
भार्गव थेमेटिक एक्सपर्ट रामप्रसाद रजक सहित 55 लोग उपस्थित रहे ।उन्मुक्त संस्था ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति का दिया संदेश.. दमोह।
नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन जागरुकता कार्यक्रम पूरे भारत में
आयोजित किए जा रहे है जिसकी कड़ी में सामाजिक न्याय व निशक्तजन कल्याण विभाग
भोपाल के मार्गदर्शन में मध्य निषेध दिवस पर उन्मुक्त सर्वजन कल्याण
समाज सेवी संस्था द्वारा बजरिया वार्ड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से
दूर रहने का संदेश दिया एवं नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई..
जिसमें
उन्मुक्त संस्था से राहुल पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
लोगों को स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य के लिए शराब छोड़ने के प्रति
जागरूक करना है। विशेषकर युवाओं, को नशा से दूर रहने की हिदायत दी गई जिसमे
पंकज पांडे, सुदामा पाठक, मनीष शर्मा, संजय दुबे, अतुल
प्यासी, जी.पी.अहिवार, प्रीती सोनी, अनुज रतले, चन्द्र कुमार असाटी तिवारी,
भरत सेन, चौबे, राजकुमार सेन, जितेंद्र राजपूत आदि की उपस्थिति रही।मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच ने ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम किए गए.. दमोह। जन
अभियान परिषद के कार्यक्रम ग्रामोदय से अभ्युदय के अंतर्गत नवांकुर संस्था
मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच ने इमलिया घाट बढ़ाययु और सुरादेही में
ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम किए गए जिसमें ग्राम के सरपंच सचिव एवं प्रसफुटन
समिति अध्यक्ष समित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के माध्यम से
ग्रामीण लोगों को बताया गया कि नवाकुर और प्रस्फुटन संस्थाएं समिति मिलकर
गांव के विकास के लिए किस प्रकार कार्य कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में
संस्थाएं बोरीबंद वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान जनजागृति के विभिन्न
कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से
ईमालिया घाट सरपंच अजय सिंह जन अभियान परिषद से श्री वंदना जैन और नवांकुर
संस्थान से अखिलेश गोस्वामी और कृष्णा तिवारी की उपस्थिति रही। कुष्ठ निवारण दिवस का हुआ आयोजन.. दमोह। जिला कुष्ठ कार्यालय
में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर
कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी
के द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर
संकल्प पत्र का वाचन किया एवं उपस्थित कर्मचारियों एवं आशाओं को कुष्ठ
मुक्ति की शपथ दिलाई गई, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. रजनीश गांगरा द्वारा कुष्ठ
रोग से पैदा हुई विकृति से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कुष्ठ
सुपरवाइजर श्री रतन सिंह ठाकुर ने कुष्ठ रोगियों से किसी भी प्रकार का
भेदभाव न करने के संबंध में बताया, केआर पांडेय एवं संजय कुमार दुबे ने नए
कुष्ठ रोगियों को खोजने हेतु आशाओं के लिए कुष्ठ के लक्षणों के बारे में
बताया। डॉ. रीता चटर्जी ने कुष्ठ रोगियों पवन कुमार अहिरवार एवं बेनीबाई
यादव को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर आयुष अधिकारी डॉ.
प्रियंका तारण, लैब टेक्नीशियन अनुपम खरे, प्रगति मिश्रा सहित आशाओं की
मौजूदगी रही।
0 Comments