MLB में दो दिन में 1362 को हुआ वैक्सीनेसन..
दमोह। केंद्रीय मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी के निर्देशानुसार जिला व्यापारी महासंघ के आग्रह पर एमएलबी स्कूल में कोविड-19 की वैक्सीन का कैंप 1 और 2 जून को लगाया गया। जिसमें वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों के बीच जबरजस्त उत्साह दिखा । इस दौरान दो दिन में 1362 लोगों का वैक्सीनेसन हुआ।
उल्लेखनीय है किकुछ दिनों बाद मार्केट खोला जाना है। कोरोनावायरस जैसी महामारी से शहर के सभी वर्गों के व्यापारी और उनके स्टाफ सुरक्षित रहें इसी बात को ध्यान में रखते हुए कैंप लगाया गया। वैक्सीन कैंप की मुहिम सभी छोटे बड़े दुकानदारों तक पहुंचाने के लिए जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव सुबह सब्जी मंडी पहुंचे और स्थानीय सब्जी, फल, चाय, पान, हाथ-ठेला आदि सभी व्यापारियों से बातचीत की और उन्हें समझाया की हमारी पहली प्राथमिकता उत्तम स्वास्थ्य होना चाहिए। उन्होंने सभी वर्गों के व्यापारियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला व्यापारी महासंघ की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत कर इस कैंप को सफल बनाया।
कैंप में 1 जून को 547 वैक्सीन लगे। इसकी 100 प्रतिशत सफलता यह रही की एक भी डोज खराब नहीं हुआ। 2 जून को 815 वैक्सीन लगाए गए। इस कैंप में जिस तरह व्यापारियों में वैक्सीन के प्रति उत्साह देखा जा रहा है, इस उत्साह को देखते हुए कोविड-19 अधिकारी जिला व्यापारी महासंघ से आग्रह कर रहे हैं कि इस कैंप को आगे बढ़ाएं। इस लिए जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष कैंप को 3 तारीख को भी आगे बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के निज सचिव राजकुमार लोधी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज का विशेष सहयोग रहा। जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव, महामंत्री राजीव गागरा, सचिव प्रेम आहूजा, नीलेश ताम्रकार, राकेश लालवानी, मिंटू मखीजा, टोनू लालवानी, पंकज गंगवानी, आशीष जैन, अजय संगतानी, राहुल नवानी और अन्य व्यापारियों के साथ कोविड-19 के डॉक्टर शाहबाज कुरेशी स्टॉप लक्ष्मी राय, निधि जैन स्टीफन इंद्र लता जैन, सोनिका रजक की कड़ी मेहनत के कारण इस कैंप को इतनी सफलता मिली।
जून के दूसरे दिन 13 पोजेटिव रिपोर्ट, 35 ठीक हुए
दमोह।आज 13 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें सरखडी से 01, पथरिया से 01, किन्द्रहों से 01, बांसाकला से 01, हिण्डोरिया से 01, केवलारी से 01, मझगुवाकला से 02, भोपाठा तेंदूखेड़ा से 01, हटा से 01, फुटेरा मुहल्ला दमोह से 01, किशुनगंज से 01, मारूताल दमोह से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
0 Comments