जयकारो के साथ हुआ महाआरती का आयोजन..
दमोह। पंचज्योति सिद्धाश्रम धाम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में प्रति माह की भांति इस माह भी मासिक महाआरती का आयोजन किया गया है। लॉकडाउन के चलते शासन प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए महाआरती रोक दी गई थी। संगठन एवं क्षेत्रवासी मासिक महाआरती मे शक्तिपुत्र जी महाराज का माता एवं आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा का आशीर्वाद लेने के लिए कृषि उपज मंडी सागर नाका पहुंचे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और महाआरती का लाभ प्राप्त किया।
सर्वप्रथम गगन बेदी जयकारों के साथ महाआरती शुरू हुई। भगवती मानव कल्याण संगठन की महिला संगठन जिला अध्यक्ष आरती सिंह ठाकुर ने संगठन की विचार धारा से अवगत कराया एवं बताया कि कोरोना काल से महाआरती गुरुवर के आदेशानुसार रोक लगाई गई थी लेकिन अब हम सब को मिलकर संगठन की विचार धारा अधिक से अधिक पहुंचना है। कोरोना अपना कार्य कर रहा है हम सब को अपना काम करना है और संगठन से की विचारधारा जन.जन तक पहुंचाना है वहीं पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की जिला उपाध्यक्ष ओमवती अठ्या जी ने कहा भगवती मानव कल्याण संगठन धर्म का रक्षक है। अंत में सभी ने शक्ति जल एवं प्रसाद प्राप्त किया।
हिंदू मुस्लिम एकताकी प्रतीक संदल चादर निकली
दमोह। कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात पाने के लिए अमन और चैन की दुआओं के साथ ग्राम मारूताल से कोटातला तक हिंदू मुस्लिम एकता समिति द्वारा संदिल चादर निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों सहित हिंदू मुस्लिम समाज के युवाओं में बुजुर्गों ने भी शामिल होकर सहभागिता दर्ज कराई। इसके बाद यह चादर अजमेर शरीफ जाएगी जहा कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी हमारे मुल्क में कभी ना आए इसको लेकर दुआएं मांगी जाएंगी। चादर निकाले जाने की अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली।
जिला कुशवाहा समाज संगठन की बैठक संपंन
दमोह। जिला कुशवाहा समाज संगठक की एक महत्वपूर्ण का आयोजन मुश्कीबाबा धाम पर किया गया। समाज संगठन के अध्यक्ष मुकुन्दीराम कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कोरोना काल की दूसरी लहर समाप्त हो जाने के बाद सामाजिक गतिविधियां प्रारंभ करते हुये संगठन के विस्तारए युवा अध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध के साथ ही आगामी माह में लव कुश जयंती की तैयारियों के संबंध में भी विचार विर्मश किया गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक बसंत कुशवाहाए रामचरण कुशवाहाए पीएल पटेलए चेतराम कुशवाहाए मनोहरए मुनीमए तरूण कुशवाहाए खरगराम कुशवाहाए मोहन कुशवाहाए टीकाराम पटेलए पप्पू कुशवाहाए महेन्द्र कुशवाहाए प्रकाश कुशवाहाए गनेश कुशवाहाए महेन्द्र कुशवाहा मुरकीए मन्टू पटैलए प्रताप पटैलए राद्यवेन्द्र पटेलए सोनू पटैलए खेमचंद पटैल साहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रहीं। संचालन सचिव एडण्कमल कुशवाहा ने आभार उमाशंकर कुशवाहा पार्षद ने व्यक्त किया।
लद्यु वेतन कर्मचारी संघ प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत
दमोह। मध्यप्रदेश लद्यु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा रविवार को अल्पप्रवास पर दमोह पधारे। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सिंह हजारी लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघए सत्यनारायण तिवारी, मनोज चौबे, जिलाध्यक्ष शेख हनीफ, प्रमोद अहिरवाल, शैलेन्द्र अहिरवाल, अभिषेक सिंह राजपूत द्वारा श्री शर्मा का स्वागत किया गया।
आगे बैठक में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा भोपाल के आव्हान पर तीन चरणों में आंदोलन हेतु चर्चा की गई एवं आगामी 20 जुलाई को अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। समस्त कर्मचारियों से ज्ञापन में उपस्थिति होने एवं संगठन को मजबूत बनाने की अपील जिलाध्यक्ष शेख हनीफ से की है।
अधिवक्ता मंच ने मेडिक्लेम व हेल्थ इंश्योरेंस शीघ्र लागू करने कानून मंत्री को लिखा पत्र..
दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वलेजा एडवोकेट भोपाल ने नए कानून मंत्री किरेन रिजीजू को कानून मंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए पूरे देश के वकीलों को शीघ्र ही मेडिक्लेम व हेल्थ इंश्योरेंस की सुरक्षा देने हेतु पत्र लिखकर कर पूर्व कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा लखनऊ में की गई घोषणा का स्मरण कराते हुए मांग की है कि है की वर्तमान में कोविड़.19 के कारण देश के वकीलों की इलाज के अभाव में अकाल मृत्यु हो गई।
जबकि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को दिल्ली के वकीलों के लिए मेडिक्लेम तथा हेल्थ इंश्योरेंस लागू किए जाने हेतु प्रीमियम की राशि अदा की है उक्त आधार पर विधि के समक्ष समानता को आधार बताते हुए श्री वलेजा ने कहा है कि देश भर के वकील भी मेडिक्लेम व हेल्थ इंश्योरेंस पाने के पात्र है। उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए देश भर के वकीलों के लिए पूर्व कानून मंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार मेडिक्लेम व हेल्थ इंश्योरेंस शीघ्र लागू करने की मांग की गई। यह जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी प्रशांत पाठक ने दी है।
0 Comments