तेंदूखेड़ा में अघोषित बिजली कटौती बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन ज्ञापन..
दमोह। तेंदूखेड़ा में केंद् सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा बढ़ती महंगाई एलपीजी गैस पेट्रोल डीजल अघोषित विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेस ने बस स्टैंड पर विशाल धरना प्रदर्शन के बाद इस संबंध में एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम अंजलि द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन सौपा गया।
मंगलवार दोपहर तेंदूखेड़ा बस स्टैंड पर हुए विशाल धरना प्रदर्शन में कांग्रेसजन तख्तियां लिए हुए थे जिस में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध जताया जा रहा था। इस अवसर पर दमोह विधायक अजय टंडन, जबेरा के पूर्व विधायक प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, गोविंद तिवारी तिलक राज, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारका सिह मदन नामदेव, कृष्णा यादव, रघुनाथ यादव आदि ने संबोधित करते हुए ने अघोषित विद्युत कटौती एवं पढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों एल पी जी गैस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।
इस दौरान भक्त प्रहलाद यादव, रामकुमार साहू, राजकुमार ठाकुर दीपक कटारे राहुल चौकसे गौरव दुबे देशराज सिंह सुनील मलकाम राघवेंद्र सिंह लोधी आशीष साहू लोकपाल ठाकुर वीर सिंह लोधी नीरज जायसवाल बाला प्रसाद साहू पीतांबर साहू बलराम यादव रूप सिंह ठाकुर ओंकार मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन उपस्थित रहे।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि म.प्र.सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जबकि इस समय किसानों द्वारा बिजली का उपयोग नहीं किया जा रहा है फिर भी अघोषित बिजली कटौती कर अंधकार किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा लगातार डीजल एवं पेट्रोल के दामों में बेतहासा बृद्धि की जा रही है जिससे आम जनमानस एवं किसान परेशान है। किसानों को समय पर खाद बीज नहीं मिल पा रहा है । विधानसभा क्षेत्र में खराब पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर एवं बंद पड़े हेण्डपंपों का तुरंत सुधार कार्य कराया जावे ।
देश के किसानों पर जबरन लादे गये जी -3 कृषि कानून को तुरंत वापिस लिया जाये । देश में मंहगाई दर में बेतहासा बृद्धि पर सरकार अतिशीघ्र नियंत्रण करें । शासन द्वारा कृषि उपकरणों एवं खाद, बीज, कीटनाशक दवाईयों पर जो जी.एस.टी. लगाया जा रहा है, उसे समाप्त किया जाये । अतः आम नागरिक एवं किसानों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मांगों का त्वरित निराकरण करने का कष्ट करें । इस दौरान एसडीओपी अशोक चौरसिया नगर निरीक्षक सुषमा श्रीवास्तव तहसीलदार मोनिका वाघमारे उपस्थित रहे।
देश के किसानों पर जबरन लादे गये जी -3 कृषि कानून को तुरंत वापिस लिया जाये । देश में मंहगाई दर में बेतहासा बृद्धि पर सरकार अतिशीघ्र नियंत्रण करें । शासन द्वारा कृषि उपकरणों एवं खाद, बीज, कीटनाशक दवाईयों पर जो जी.एस.टी. लगाया जा रहा है, उसे समाप्त किया जाये । अतः आम नागरिक एवं किसानों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मांगों का त्वरित निराकरण करने का कष्ट करें । इस दौरान एसडीओपी अशोक चौरसिया नगर निरीक्षक सुषमा श्रीवास्तव तहसीलदार मोनिका वाघमारे उपस्थित रहे।
भाशचे पार्टी ने महंगाई, अवैध शराब, जुआ सट्टा, मीट मार्केट की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन..
दमोह। तेंदूखेड़ा में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई एवं जगह-जगह बिक रही अवैध शराब और जुआ सट्टा और मीट मार्केट के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि दिनों दिन हवाई जहाज की रफ्तार की तरह पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों तेल, शक्कर, खाद्य बीज आदि के दामों में अत्याधिक वृद्धि हुई है एवं बिजली कटौती दिनों दिन बढ़ रही है जिस कारण से गरीब जनता एवं किसानों को कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल का रेट पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है आज दिनांक तक रेट 110 से भी अधिक हो गया है डीजल भी पीछे नहीं है डीजल के रेट भी 100 का आंकड़ा छूने को लालायित है गैस सिलेंडर 860 तक मिल रहा है खाद्य तेल का तो कहना ही क्या उसने तो 3000 का आंकड़ा छू लिया है। बिजली कटौती एवं बढ़े हुए बिल गरीब जनता और किसानों को आत्मघाती निर्णय लेने को मजबूर कर रहे हैं।
अवैध शराब, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बगैर किसी डर के बिक रही है जिससे आए दिन महिलाओं के ऊपर अत्याचार भी बढ़ रहे। नगर के मध्य शराब दुकान एवं मीट मार्केट दुकान होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है इन को हटाकर नगर के बाहर शिफ्ट करना चाहिए तेंदूखेड़ा तहसील के कई ग्राम जैसे झालौन तेजगढ़ तारादेही 27 मील एवं तेंदूखेड़ा में ही कई स्थानों पर जुआ सट्टा संचालित हो रहे हैं जिन पर शीघ्र अति शीघ्र रोक लगाने की आवश्यकता है माननीय प्रशासन से आग्रह है कि सभी समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र ही निराकृत किया जाए अन्यथा भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के हजारों कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
भारतीय किसान संघ का सम्मेलन संपंन, तहसील स्तरीय कार्यकारिणी गठित..
दमोह। भारतीय किसान संघ जिला दमोह तहसील का सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें तहसील अध्यक्ष मंत्री एवं तहसील कार्यकारिणी की घोषणा की गई। निर्वाचन अधिकारी दामोदर पटेल द्वारा तहसील अध्यक्ष एवं मंत्री और कार्यकारिणी की घोषणा की गई और जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल द्वारा भारतीय किसान संघ की रीति नीति के विषयों पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई।
दमोह। भारतीय किसान संघ जिला दमोह तहसील का सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें तहसील अध्यक्ष मंत्री एवं तहसील कार्यकारिणी की घोषणा की गई। निर्वाचन अधिकारी दामोदर पटेल द्वारा तहसील अध्यक्ष एवं मंत्री और कार्यकारिणी की घोषणा की गई और जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल द्वारा भारतीय किसान संघ की रीति नीति के विषयों पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई।
संभाग प्रचार प्रमुख राममिलन पटेल ने बताया कि अध्यक्ष दमोह तहसील पूरन पटेल, मंत्री बहादुर सिंह एवं सह मंत्री उमाशंकर कुशवाहा, उपाध्यक्ष बिहारी पाल, मंडल अध्यक्ष सिंह एवं कार्यकारिणी में रामनाथ पटेल मोहनलाल साहू, भुन्नी सिंह, गुड्डा तिवारी, भूपेंद्र सिंह तहसील प्रचार प्रमुख, वृंदावन पटेल, दीपा पटेल जिला संयोजक के नाम की घोषणा की गई।
सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पदाधिकारियों का माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रांत मंत्री रमेश यादव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं निर्वाचन अधिकारी दामोदर पटेल, जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल, हेमंत पटेल, बल्लू सिंह, हरीगोविंद पटेल, राजकुमार पटेल, उमाशंकर कुशवाहा पंडे, दिनेश पालीवाल, अजय पाल, कैलाश सिंह, राजू आदिवासी, अशोक सिंह, फूल सिंह, भोला यादव, सीताराम पटेल एवं ग्राम समितियों के अध्यक्ष मंत्रियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट
0 Comments