भाशचे पार्टी ने दमोह-जबेरा में ज्ञापन सौंपा
दमोह। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहले नगर पालिका परिषद दमोह एवं उसके बाद जबेरा में ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया। नगर पालिका परिषद दमोह को नगर पालिका सीएमओ के नाम बस स्टैंड एवं कचैरा मार्केट में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें संगठन सदस्यों ने बताया कि बस स्टैंड और कचैरा मार्केट में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं एवं नालियां जाम हो चुकी हैं नालिया गंदे पानी से भरी हुई है जिससे मच्छर पनप रहे हैं और मलेरिया डेंगू होने की आशंका बनी रहती है। कचैरा शॉपिंग सेंटर में टायलेट में पानी की टंकी रखी जाए नियमित सफाई की जाए एवं एक चैकीदार नियुक्त किया जाए। कचरे के बड़े डस्टबिन रखे जाएं जिससे लोग बीमारी से बस सके और समाज का भला हो।

इसी के साथ जबेरा संगठन पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि मध्यप्रदेश में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिससे आमजन महंगाई से बहुत अधिक परेशान है ग्रामीण जन परेशानियों में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर है गांव गांव में अवैध शराब बेची जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध जैसे बलात्कार हत्या आदि की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती बंद की जाए एवं तीन फेस बिजली उपलब्ध कराई जाए जबेरा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए ग्रामीण क्षेत्रों देवरी सड़क मझगवां कीरत भाट खमरिया मोतीपुरा डूंगर रोड परासई एवं जबेरा क्षेत्र के ट्रांसफार्मर जो खराब हो चुके हैं उन्हें तत्काल बदला जाए नोहटा क्षेत्र में खुली देशी-विदेशी शराब दुकानों को मध्यप्रदेश शासन के नियमानुसार रहवासी क्षेत्रों से बाहर खोला जाए।

नोहटा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के किनारे लगने वाली अवैध मांस की दुकानों को बंद किया जाए क्योंकि आने जाने वाले महिलाओं एवं अन्य लोगों को इससे अत्याधिक परेशानी होती है। रोजगार गारंटी योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए तथा होने वाले कार्यों में जहां जहां मशीनों की योग हो रहा है उसकी जगह मजदूरों से काम लिया जाए जिससे गांव से पलायन को रोका जा सकें। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने प्रशासन को आगाह करते हुए बताया कि यदि शीघ्र अति शीघ्र मांगों पर निराकरण नहीं किया जाता तो जन आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
दलित समाज के साथ हिंदू संगठनों ने दिया ज्ञापन
दमोह। बाल्मीकि समाज और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर को प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रवैया के चलते ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बाल्मीकि समाज द्वारा गणेश उत्सव मनाए जाने के लिए बनाए जा रहे गणेश पंडाल पर, समुदाय विशेष द्वारा आपत्ति उठाई गई और समुदाय विशेष के लोगों द्वारा दलित वस्ती के वाल्मीकि समाज के लोगों को आधी रात में डराया धमकाया गया। जिसकी सूचना हिंदू संगठनों को मिली तत्पश्चात युवा वाहिनी हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में बाल्मीकि समाज और हिंदू युवाओं ने एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम प्रेषित किया। जिसमें दमोह जिले के कई क्षेत्रों में समुदाय विशेष द्वारा की जा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ आवेदन दिया गया और प्रशासन को पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने से रोकने के लिए नारेबाजी भी की गई।
ज्ञात हो कि पहले भी हिंदू संगठन समुदाय विशेष द्वारा वन भूमि, नजूल की भूमि और गोचर भूमि पर धार्मिक अतिक्रमण करने को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं जिस पर आज तक प्रशासन ने किसी भी तरीके की कार्यवाही नहीं की, दूसरी तरफ समुदाय विशेष द्वारा बाल्मीकि समाज के गणेश पंडाल पर रोक लगाने का प्रयास किया गया, जिसके विरोध में आज हिंदू संगठन ज्ञापन के माध्यम से कलेक्ट्रेट जाकर नारेबाजी करते नज़र आये, और अपना विरोध दर्ज कराया साथ ही हिंदू संगठनों ने प्रशासन को पक्षपातपूर्ण कार्रवाई ना करने के लिए भी चेताया अगर प्रशासन किसी भी तरीके से पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करता है, तो समस्त हिंदू संगठन और बाल्मीकि समाज इसके प्रति बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा।
विहिप बजरंग दल का स्थापना दिवस मनाया
दमोह। स्थानीय गौरीशंकर मंदिर परिषद् में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का स्थापना दिवस विभाग मंत्री श्रीराम पटैल की उपस्थिति में मनाया गया। जिसमें जिला सहमंत्री एडवोकेट धमेन्द्र सिंह राजपूत, जिला सह संयोजक विक्रम साहू, वीरेन्द्र ठाकुर, विक्रम गौर, मनोज प्यासी, रीतेश साहू, आकाश सोनी (टिंकल), गोपाल पटैल, भानू ठाकुर, आशुतोष सोनी, शंशाक दुबे, राज तिवारी, अतुल तिवारी, मेघ तिवारी, विक्रत परिहार, टिल्लू यादव, प्रदीप यादव, भानू पटैल, शुभम विश्वकर्मा, अमन दुबे, बाबू यादव, और बड़ी संख्या में बजरंग दल एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर ने इवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण किया
दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने आज ईव्हीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, निर्वाचन पर्यवेक्षक मनोज राज सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रोटरी क्लब ने निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण कियादमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को सेनेटरी पैड का उपयोग करने का संदेश देते हुए किशन तलैया जबलपुर नाका में निर्धन परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं को फ्री सैनेटरी पैड का वितरण किया।
सभी महिलाओं एवं बालिकाओं से अपील की वे इन सेनेटरी पैड का उपयोग करें एवं इन सेनेटरी पैड का महत्त्व की जानकारी देते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील की। कोरोना गाइड लाइन का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत, इंजी0अजित जैन,श्रीमति नीलम जैन ,श्रीमति रेखा जैन सहित अन्य महिला सदस्यगण उपस्थित थे।
बरधारी में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया
दमोह। नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में आजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत आज पथरिया के बरधारी में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें फिट इंडिया का संदेश देते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने दौड़ में भाग लिया।
दौड़ का शुभारंभ राष्ट्रगान कर एवं युवाओं को फिट इंडिया की शपथ दिलाकर किया गया तदुपरांत पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विनोद टिकरया शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य एम एल जैन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पथरिया कृष्णा पटैलए छात्र क्रांति दल जिला मंत्री नरेश पटैलए पथरिया महामंत्री सुनील पटैल द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ को रवाना किया।
0 Comments