कोविड 19 सेकंड डोज़ लगवाने युवाओं में उत्साह
दमोह। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निरन्तर कोविड 19 वैक्सीन से लोगों को पूर्ण टीकाकृत करने हेतु प्रयास जारी हैं जिसमे दमोह के नागरिक आगे आकर दूसरा डोज़ लगवा रहे हैं व युवायों में भी दूसरे डोज़ को लेकर उत्साह नज़र आ रहा है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 666980 प्रथम डोज़ लग चुके हैं व 131230 द्वितीय डोज़ लग चुके हैं । दमोह शहर में भी प्रथम डोज़ के टारगेट के विरुद्ध 101ः टीकाकरण हो चुका है। सभी ब्लॉक्स में भी प्रथम डोज़ का टारगेट के विरुद्ध 70 प्रतिशत से ऊपर हो गया है।
टीकाकरण वेन से ग्रामों में 99 का हुआ टीकाकरण
दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया जिले में कोविड.19 टीकाकरण वैक्सीन वेन द्वारा दमोह विकासखंड के ग्राम सतपारा एवं मड़िया में 99 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया इस वैक्सीन वेन के माध्यम से बुर्जुगों और दिव्यांगजनों का भी टीकाकरण प्राथमिकता से किया गया है।
10 साल की बच्ची के गले मे फंसा 10 का सिक्का..
दमोह। जिला अस्पताल में पदस्थ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल शुक्ला ने एक बार फिर एक मासूम बच्ची की जान बचाई। आज सुबह जिला अस्पताल की ओ टी में डॉक्टर्स की टीम ने एक बच्ची को आपरेशन हेतु लिया। बच्ची को अनास्थेसिया देने का काम सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी की देख रेख में नवागंतुक एनेस्थेटिस्ट डॉ अश्विनी पटेल ने किया। अनास्थेसिया का प्रभाव होते ही नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ने लेरिंगोगोस्कोपी की और सिक्के को बिना चीर फाड़ किये बाहर निकाल दिया।आपरेशन के बाद बच्ची पूर्णतः स्वस्थ्य हैए अच्छे से खा पी पा रही है।
बच्ची का नाम किरण रजक उम्र 10 वर्ष हैए यह ग्राम चंदेना मड़ियादो की निवासी है बच्ची ने खेल.खेल में एक 10 का सिक्का निगल लिया थाए जो गले के अंदर जाकर अटक गया थाए सिक्का खाने की नली के ऊपरी भाग में अटका थाए इसलिये बच्ची कुछ खा नही पा रही थीए कुछ भी खाने की कोशिश में उल्टी होने लगती थी। स्थिति गम्भीर थीए डॉक्टर ने उसे समझाए स्थिति के बारे में घरवालों को समझाया और गले के गतंल करवायेए गतंल में गले मे अटका सिक्का स्पष्ट रूप से दिख रहा था। जिला अस्पताल की इस टीम में डॉक्टर्स के साथ स्टॉफ नर्स लता पंचशील और दीप्ति एवं ओटी तकनीशियन महेंद्र भी सक्रिय भागीदार रहे।
डॉ विशाल शुक्ला इस सम्बंध में बताया बच्ची तकलीफ में थीए हमारा कर्तव्य थाए उसकी तकलीफ को दूर करना और वही हमने किया। बच्ची ने होश में आते ही सबसे पहले मेरी ओर देखकर थैंक्यू कहाए वह सबसे अच्छा अनुभव रहा। डॉ शुक्ला ने सभी माता पिता जिनके बच्चे छोटे हैं सलाह देते हुए कहा कि अक्सर खेल खेल में बच्चे ऐसी चीज़ें निगल जाते हैए उसके लिये घबराएं नहीए ज्यदातर ऐसी वस्तुएं विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा निकाली जा सकती हैए किन्तु फिर भी हर आपरेशन के अपने खतरे होते हैए इसलिये ज्यादा सतर्क और सावधान रहेंए जिससे इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।
सिविल अस्पताल हटा में टीन शेड का उद्घाटन
दमोह। सिविल अस्पताल परिसर में हटा सोशल मीडिया के जनहित ग्रुप के सदस्यों की मदद से बनाया गया बहुउद्देशीय टीन शेड का उद्घाटन शनिवार को दान दाताओं ने हटा विधायक पीएल तंतुवाय की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान परिसर की निर्मित टीन शेड व बैठने को बनाए गई व्यवस्था की सराहना की गई। जनहित ग्रुप के सदस्यो द्वारा आमंत्रित अतिथि विधायक पीएल तंतुवाय, गौरव पटेल, मनोहर चौबे, मनीष पल्या, दीपक जैन, चंदभान पटेल, बीतेश जैन जनपद सीईओ, डा आरपी कोरी, डा सौरभ जैन, डा उमा शंकर पटेल सहित अन्य आमजन की उपस्थित रही।
कमिश्नर ने कार्यो का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए
दमोह। संभागायुक्त सागर संभाग मुकेश शुक्ला आज तेन्दूखेड़ा जनपद के ग्राम सेहरी पहुंचे। यहां चल रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम में स्थित नाला पर मनरेगा के तहत चल रहे कार्य के संबंध में कहा इसे और उपयोगी बनायें ताकि जल का अच्छा उपयोग हो सके। नल जल योजना के तहत ग्राम के ही एक किसान द्वारा आपूर्ति हेतु अपने ही स्पाट स्रोत से दिये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए सम्मानित किये जाने की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव साथ में मौजूद रहे।
उन्होने यहां परिसर में स्थित आंगनबाडी केन्द्र में पहुंचकर पूरी जानकारी ली। यहां पर नवनिर्मित उचित मूल्य दुकान भवन का भी अवलोकन कर आवश्यक कार्य पूर्ण कराकर दुकान यहां शुरू कराने के निर्देश दिये। यहां परिसर में संभागायुक्त श्री शुक्ला और कलेक्टर श्री चैतन्य ने वृक्षारोपण किया। इसके पूर्व पंचायत में जन्म और मृत्यु पंजी का अवलोकन कर दिये जा रहे प्रमाण पत्र की भी जानकारी ली गई। ग्राम गुंहची पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन कर हितग्राही बारेलाल अहिरवाल से चर्चा कीए इन्हें तीसरी किश्त मिल गई है शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के लिए कहा गया। ग्राम के सरपंच ने बताया गांव में 25 आवास पूर्ण होने की जानकारी दी गई।
ग्राम हिनौती में उन्होंने श्री शारदा मां स्व.सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा हाइब्रिड पैडी ;धान का रोपाद्ध लगाये और किसानों को बेचे। श्री शुक्ला ने आजीविका मिशन के अधिकारियों से कहा इस कार्य में मदद करें। इससे जहां अच्छा उत्पादन होगा वहीं समूह को भी लाभा मिलेगा। इन महिलाओं को कपड़ो की सिलाई सहित अन्य गतिविधियों में भी संलग्न करने के निर्देश दिये। समूह की महिलाओं के पास 65 हजार रूपये की बचत है। साथ ही समूह की महिलाओं को सशक्त करने उद्यानिकी गतिवधियों से भी जोड़ने के निर्देश दिये।
ग्राम कुलूवा में मनरेगा योजना तहत कंटूर निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने अधिकारियों से कहा ग्रामीणों को इस कार्य का महत्व भी बताने के लिए कहा। यहां पर कुछ ग्रामीणों ने कहा हमारे खेत नीचे हैए पानी का रिसाव होगा जिससे फसलें भी अच्छी होंगीए वाटर लेवल भी बढ़ेगा। भ्रमण के दौरान एसडीएम अंजली द्विवेदी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री यादव तहसीलदार मोनिका बाघमारे सीईओ जनपद पंचायत विनोद जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
तेन्दूखेड़ा में मनरेगा कार्यो की समीक्षा दिये दिशा निर्देश
संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने तेंदूखेड़ा जनपद कार्यालय में मनरेगा तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री आवासों की भी समीक्षा की। कोविड.19 और टीकाकरण के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो तथा स्थापित कोविड केयर सेंटर के संबंध में जानकारी लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये।
सीईओ जनपद पंचायत विनोद जैन ने बताया यहां मनरेगा तहत 4149 काम चल रहे हैए इसमें 2957 आवासए 150 कपिल धाराए 160 खेत तालाबए 171 मेढ़ए बंधानए 23 शांति धामए 68 सड़कए 24 स्वच्छता परिसरए 120 खकरी निर्माणए 57 पशु शेडए 46 शोकपिट शामिल है। इसमें 1123 आवासों की तीसरी किस्त जारी होने की जानकारी पर संभागायुक्त ने समय.सीमा में पूर्ण् सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवासीईओ जनपद पंचायत और मनरेगा के अधिकारी अभिलाषा शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संभागायुक्त भाट खमरिया में ग्रामीणों से रू.ब.रू हुए
दमोह। संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने जबेरा जनपद के ग्राम भाट खमरिया में ग्रामीणों से चर्चा की उनकी बातें व समस्याएं सुनीए आवेदन लिए और संबंधित अधिकारियों को त्चरित निराकरण के निर्देश दिये। श्री शुक्ला ने ग्राम के एक दिव्यांग के आवेदन पर सीईओ जनपद पंचायत से कहा इन्हें स्व.रोजगार मूलक योजना तहत लाभ दिलाया जायें। ग्रामीणों द्वारा तालाब की मांग पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से कहा मौका परीक्षण कर रिपोर्ट दें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायें। इस दौरान एक महिला ने कहा उसके पति की मौत हो चुकी हैए पेंशन और अन्य लाभ दिलायें जाने की बात कही। संभागायुक्त ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये। मौजूद पंचायत सचिव ने बताया पेंशन स्वीकृत हो गई है शीघ्र ही मिलने लगेगी।
इस अवसर पर संभागायुक्त ने कलेक्टर के साथ उपभोक्ताओं को राशन वितरण भी किया। कमिश्नर ने ग्राम के स्कूल में छात्रों से रू.ब.रू होकर उनसे बातें की। छात्र अपने बीच संभागायुक्त ओर कलेक्टर को पाकर छात्र.छात्राएं बेहद खुश थे। छात्रों ने कहा डेढ़ साल बाद स्कूल खुलनें से बेहद खुश है। छात्र 50 प्रतिशत उपस्थिति में आ रहे हैए शिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई। संभागायुक्त ने छात्रों को गणवेश वितरण भी किया। कोविड प्रोटोकॉल पालन की समझाईश दी गई। यहां पर भी स्व.सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर एनआरएलएम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान ग्राम के पात्र हितग्राहियों को बनाये गये आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए कहा कार्ड धारी को 05 लाख रूपये तक का निरूशुक्ल उपचार की सुविधा सरकार ने दी है।
यहां ग्राम में चल रहे टीकाकरण की जानकारी ली गई। ग्राम में लगभग 200 व्यक्ति शेष हैं बाकी को टीका लग जाने की जानकारी दी गई। बीएमओ डॉण् राय ने बताया जबेरा ब्लॉक में फर्स्ट डोज 79 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया एक लाख 14 हजार 258 में से 81 हजार से अधिक लोगों को टीका फर्स्ट डोज लग गया हैए सेकेण्ड डोज की भी जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री बी एस यादव तहसीलदार अरविंद यादव सीईओ जनपद पंचायत अवधेश सिंह परियोजना अधिकारी मनरेगा अभिलाषा शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments