Header Ads Widget

जनवरी के 9 वें दिन कोरोना के 12 केस.. युवा मोर्चा ने महिला वित्त निगम अध्यक्ष का स्वागत किया.. नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित.. क्रीड़ा भारती की खेल गतिविधियों को लेकर बैठक.. सरस्वती शिशु मंदिर में कोरोना मुक्ति सुंदरकांड.. कुंवर सुनील शाह BNNS के ब्लॉक अध्यक्ष बने..

 जनवरी के 9 वें दिन कोरोना के 12 केस

दमोह। जनवरी के 9 वें दिन कोरोना के केस सामने आये हैं। इन मरीजों में 18 से 50 साल उम्र के मरीज शामिल हैं। पटेरा क्षेत्र से तीन, हटा से दो, झलोन, झागरी छेवला,तिदनी, फतेहपुर, मगरोन, खिरिया मंडला से के एक एक मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।

युवा मोर्चा ने निगम अध्यक्ष का स्वागत किया

दमोह। महिला एवं वित्त विकास निगम की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती अमित चपरा आज अल्पप्रवास पर दमोह में थी जिनका भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने स्वागत किया। करने वालों में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, आलोक मुखरैया, मोनू चौरसिया, विवेक मोदी, विकास नामदेव, गोविंद सिंह तोमर आदि शामिल रहे।

नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित..
दमोह।  उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कार्यशाला एसएमडीसी एवं शिक्षकों का प्रशक्षिण सत्र उनमुखीकरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पीजी कालेज से प्रो पी.के. बिदौल्या एवं रमेश कुमार अहिरवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के साथ प्राचार्य केके पांडे ने दीप प्रज्जलित करके किया। अतिथियों का स्वागत एसएमडीसी के प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। 

कार्यशाला का प्रारंभ करते हुए अतिथियों द्वारा नई शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे गयें। विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता आरपी पटैल ने स्कूल काम्प्लेक्स/क्लस्टर के माध्यम से कुशल संसाधन एवं प्रभावी गवर्नेंस विषय पर उदबोदन दिया। प्राचार्य के.के. पांडे ने स्कूल शिक्षा के मानक निर्धारण और प्रत्यापन विषय पर व्याख्यान दिया। नई नीति का परिचय सुजीत सिंह ने दिया। डॉ. राखी श्रीवास्तव के द्वारा वाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा सीखने की नीव विषय पर चर्चा की गई। बुनियादी शिक्षा और संख्याज्ञान विषय पर शैलेन्द्र दुबे, ड्रापआउट बच्चों की
संख्या कम करना विषय पर श्रद्धा डिम्हा स्कूल में पाठ्यक्रम और शिक्षणशास्त्र का अधिगम विद्यालय के व्याख्याता एम.के.जैन नई शिक्षा नीति में शिक्षक की भूमिका विषय पर संजय दुबे, समतामूलक और समावेशी शिक्षा विषय पर डॉ. प्रदीप जैन, प्रौधोगिकी का उपयोग एवं एकीकरण विषय पर एच.एल अहिरवाल आनलाइन और डिजिटल शिक्षा प्रौधोगिकी का न्याय सम्मत उपयोग सुनिश्चित करने का ठंग विषय पर मनीष नेमा द्वारा रोचक ठंग से प्रस्तुत किया। कार्यशाला में बडी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह राजपूत एवं आभार अरविंद जैन द्वारा माना।

क्रीड़ा भारती की खेल गतिविधियों को लेकर बैठक
 दमोह।  क्रीड़ा भारती की खेल गतिविधियों को लेकर बैठक संघ कार्यालय मे बैठक हुई जिसमे सभी खेल से जुड़े महानुभावों एवं क्रीड़ा भारती सदस्य उपस्थित रहे क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत की ओर मनीष यादव प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख की उपस्थिति में क्रीड़ा भारती दमोह अध्यक्ष निशांत ने सभी सदस्यों का परिचय दिया। बैठक में शिक्षा खेल अधिकारी विवेक दत्त शर्मा, क्रीड़ा भारती मंत्री मुकेश तिवारी, सहमंत्री सचिन ,सह मंत्री देवेन्द्र विश्वकर्मा सदस्य जितेंद्र पहलवान एवं सदस्य गण उपस्थित रहे। 

 मनीष यादव प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख नेक्रीड़ा भारती के पांच सूत्रीय कार्यक्रम की बिन्दु बार जानकारी देते आगामी क्रीड़ा भारती जिला सह सम्मेलन का आयोजन दमोह में किए जाने की जानकारी दी। जिसमें खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आयोजित कराना, सदस्यता अभियान,माता जीजाबाई सम्मान, क्रीड़ा बोध ज्ञान परीक्षा,ओर राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा निर्देशानुसार आजादी के 75 अमृत महोत्सव के दौरान रैली पैदल, साइकिल या मोटरसाइकिल के रूप मेंआयोजन की रुपरेखा बनाने पर जोर रहेगा। 

सरस्वती शिशु मंदिर में कोरोना मुक्ति सुंदरकांड
 दमोह। केशव नगर सरस्वती शिशु मंदिर में सुंदरकांड के पाठ के साथ, भगवान श्री राम की आरती ,और भंडारे का आयोजन  हुआ। कोरोना से मुक्ति हेतू ईश्वर से प्राथना कर कार्यक्रम के शुरुआत में रामदरबार की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।


 सुंदरकांड पाठ में पूर्व छात्र ,राजीव विल्थरे,सत्येन्द्र साहू ,डा नवीन सोनी, डा सुधीर वैद्य, हरीश पटैल, रामबाबू छिरोल्या, विक्रम सिंह राजपूत, सतीश चौरसिया, सौरभ जैन सहित और पुराने क्लासमेट साथियों के साथ गुरु टीचर दीदी श्री गुणमाला जैन जी,ऋषभ जैन,एवं आदिवासी छात्रावास के छात्रों व समस्त स्कूल परिवार के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण किया!।एवं महामारी से बचने के लिए ईश्वर से प्राथना की।

कुंवर सुनील शाह BNNS के ब्लॉक अध्यक्ष बने

 दमोह। बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अनुराग गौतम ने संगठन का विस्तार करते हुए तेंदूखेड़ा ब्लॉक से तेजगढ़ समदई निवासी जागरूक युवा समाज सेवी कुंवर सुनील शाह ठाकुर को तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

 वही समिति के शीतल रजक, संदीप राजपूत, विकास सोनी, रामदीन पटेल, राजकुमार रैकवार, बी के तिवारी, आदि ने समाज एवं राष्ट्र सेवा में सक्रियता एवं सामाजिक दायित्व को देखते हुए और सामाजिक सेवा में सक्रिय रहने पर आपको समिति द्वारा  निर्णय में आपको तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिस पर अनेक युवाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईया दी है।




Post a Comment

0 Comments