Header Ads Widget

आर्यिका संघ के सानिध्य में शिक्षण शिविर 11 से 18 मई तक.. श्री मॉं महाशक्ति धाम मंदिर में नव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आज से.. एनएसएस छात्रा इकाई हटा ने पक्षियों को दाना पानी रखा.. विभा पटेल के आगमन पर होगें अनेको कार्यक्रम.. अहिरवार समाज संघ के संजय जिलाध्यक्ष नियुक्त

जैन धर्मशाला में शिक्षण शिविर 11 से 18 मई तक
दमोह।
आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम आशीर्वाद मूनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं परम विदुषी आर्यिका मृदुमति माताजी के ससंघ सान्निध्य में श्रमण संस्कृति केंद्र सांगानेर द्वारा विशाल शिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय जैन धर्मशाला में आगामी 11 मई से 18 मई तक होने जा रहा ळें इसी संदर्भ में एक बैठक जैन धर्मशाला में आर्यिका मृदुमति माताजी एवं निर्णयमति जी के सान्निध्य में संपन्न हुई।

 जिसमे नगर के अधिकांश जैन मंदिरों से लोग उपस्थित रहे। बालिका मंडल एवं महिला मंडलों का सक्रिय योगदान रहा।  बैठक में श्रावक संस्कार शिविर के प्रभारी प्रदीप जैन ने बताया कि हम इस शिविर के माध्यम से बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ लौकिक शिक्षा से भी अवगत कराने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। यह शिविर प्रातः 6ः30 बजे से 9ः30 बजे तक दोपहर 4ः00 से 5ः00 तक एवं सायंकाल आचार्य भक्ति से प्रारंभ होकर रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक चलेगा। इस अवसर पर ब्रह्मचारिणी पुष्पा दीदी ने कहा यह शिविर आप लोगों के लिए ऐसे अमृत का पान कराने वाला है जिसके ज्ञान से बच्चों बड़ों एवं बूढ़ों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचरण होगा। इसमें आप सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। 

 बैठक में विभिन्न मंदिरों से आए प्रतिनिधियों ने अभी अपने अपने सुझाव रखें। शिविर संयोजक विजय जैन डायमंड ने कहा कि इस शिविर में हम जैन धर्म की विभिन्न पहलुओं से अवगत होने वाले हैं अतः आप सभी इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारे। शिविर के मीडिया प्रभारी मानव बजाज ने कहा कि हम पूरे नगर के सभी मंदिरों से आग्रह करते हैं कि वे इन 7 दिनों में आर्यिका मृदुमति माताजी से उनके ज्ञान का थोड़ा बहुत अंश भी ग्रहण कर पाए तो यह हम सभी के लिए उपलब्धि होगी। बैठक में सर्वसम्मति महिला मंडल का संयोजक श्रीमती राशि सेठ और श्रीमती शोभा इटौरिया को बनाया गया है।

इस अवसर पर आर्यिका मृदुमति माताजी ने कहा कि यह शिविर दमोह वालों के भाग्य को जगाने वाला है इस शिविर के माध्यम से हम सभी वर्ग के लोगों में अपने धर्म के प्रति,समाज के प्रति अपनी संस्कृति के प्रति एवं अपने राष्ट्र के प्रति अपनी चेतना को जागृत करेंगे अतः इस शिविर में आप सभी को अपना समय सुनिश्चित करना है। बैठक में कुंडलपुर मंदिर निर्माण समिति के पूर्व संयोजक श्रेणिक बजाज, जितेंद्र जैन, रजनीश जैन, संजीव शाकाहारी, शिवानी जैन, प्रीति जैन, प्रीति बड़कुल, विनय जैन, विकल्प जैन, सुनील वेजीटेरियन, महेन्द्र जैन सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

श्री मॉं महाशक्ति धाम मंदिर में  कार्यक्रम आज से 

दमोह देहात थाना के सामने नवनिर्मित मंदिर मां महाशक्ति धाम की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मां दुर्गा, श्री गणेश, मां कंकाली, मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह मां महा शक्ति धाम मंदिर देहात थाने के सामने होने जा रही हैजिसमें 6 मई शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से कलश यात्रा बड़ी देवी मंदिर से प्रारंभ होकर देहात थाने के सामने हटा रोड पर संपन्न होगी।7 मई शनिवार अन्ना धिवास  नवग्रहादि पीठ निर्माण होगा।
8 मई को भंडारा होगा। 

जिसमें प्रधान यजमान राम प्रसाद रजक श्रीमती लक्ष्मी बाई रजक रिटा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल प्रधान यज्ञाचार्य पंडित श्री जितेंद्र शास्त्री आचार्य बनारस पंडित श्री श्याम सुंदर आचार्य श्री लक्ष्मी नारायण शास्त्री बनारस पंडित श्री देवेश भार्गव बनारस पंडित श्री कृष्ण कुमार शास्त्री बनारस पंडित श्री ठाकुर जी महाराज तथा मुख्य अतिथि ठाकुर नरेंद्र सिंह चंदेल नगर पालिका उपाध्यक्ष डॉ केदार नाथ शर्मा डॉ श्याम बाबू राव श्री दिवाकर तिवारी श्री आरके जैन संजय रैकवार वन विभाग रहेंगे।

एनएसएस छात्रा इकाई ने पक्षियों को दाना पानी रखा

  दमोह। शासकीय महाविद्यालय हटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र छात्रा इकाई के वालंटियर ने समाजसेवा का संदेश देते हुए विविध आयोजन किये। प्राचार्य डॉ पीके ढाका छात्रो को संबोधित करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में किये जाने वालों कार्यो का महत्‍व बताते हुए कुछ दृष्‍टांत सुनाएं, छात्र टीम ने महाविद्यालय प्रांगण मे पेड पौधो  व पशुपक्षियो को दाना पानी देने की व्यवस्था की। साथ प्रतिदिन इन सकोरों में साफ व स्‍वच्‍छ जल भरने का संकल्‍प लिया, छात्रों ने रैली निकाल कर नगर के शास्‍त्री वार्ड गढिया मे जल संरक्षण व शौचालय मुक्त  जागरूकता अभियान चलाया।
 जिसमें सभी वालंटियर ने घर घर जाकर दस्‍तक दी एवं घरों में बने शौचालय का उपयोग करने को कहा, खुले में शौच के दु‍ष्‍परिणामों को भी बताया । रासेयो अधिकारी जीवन लाल कुर्मी  और डॉ शिवानी राय ने कहा कि पीडित मानव की सेवा करना, नारायण की सेवा करने तुल्‍य है, सामाज सेवा के क्षेत्र में किये परोपकार को पीडित मानव अपने अच्‍छे दिनों में भी वो दिन व उन सहयोगियों को नहीं भूल पाता है।
कालेज स्वयं सेवक व सेविका ने अपनी समाज व राष्ट्र के प्रति सराहनीय योगदान व सहभागिता की, आयोजन में गर्वेश राजपूत, विपिन प्यासी अजीत विश्वकर्मा,  सोमिल सिंह , श्यामू चक्रवर्ती,  नीलेश पटैल, नितिन सिंह राजपूत,  लक्ष्मीकान्त पटैल, नीलू रैकवार, शिल्पा कुर्मी,  शान्ति आठया, दुर्गेश नंदनी पाण्डेय,  लक्ष्मी लोधी, प्रांजलि विश्वकर्मा,  नाजनीन अख्तर,  साहिबा बी, मानसी राजपूत,  पूजा लोधी, आदि की सराहनीय उपस्थिति व सहभागिता रही। अन्त मे रासेयो महिला अधिकारी ने सभी वालंटियर के प्रति आभार व्यक्त किया।

विभा पटेल के आगमन पर होगें अनेको कार्यक्रम
दमोह।
प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष विभा पटेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पाण्डेय के दमोह आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा, विधायक अजय टंडन एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर ने बताया कि जिले की समस्त महिलाये जो पूर्व में जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य पार्षदो के अलावा कांग्रेस पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन आज 6 मई 2022 शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया जायेगा उसके बाद वह 10 बजे विधायक प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण करेगी वहां से वह सीधे कार्यालय में आयोजित सम्मेलन को 11 बजे संबोधित करेगी। साथ ही जिला कार्यालय में दोपहर 2 बजे से पत्रकार वार्ता में अपने विचार रखेगी उसके बाद वह मांगज स्कूल के पास सिलाई सेन्टर की महिलाओं से मुलाकात करेगी सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद पथरिया रवाना होगी।

 अहिरवार समाज संघ के संजय जिलाध्यक्ष नियुक्त
दमोहअहिरवार समाज संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुमार अहिरवार नेे संघ के संस्थापक श्री चौधरी अमान सिंह नरवरिया जी की अनुशंसा पर एवं संभागीय अध्यक्ष श्री रामचरण अहिरवार की पहल पर दमोह जिले का जिलाध्यक्ष संजय रोहितास को नियुक्त किया  है। आशा है कि आप संघ के उद्ेश्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

 इस अवसर पर श्री ललितकांत भारती, प्रेमलाल अहिरवार, भगवान दास राज, अशोक वर्धन, अजय राज, धर्मेन्द्र, प्रदीप जाटव, विक्की, तरूण राज, सुबोध राही, राजेन्द्र, मनोज वर्मा पथरिया, दिनेश कुमार, प्रकाशचंद्र चौधरी, दीपेश, राजा, योगेश, राहुल, हरिशचन्द्र अहिरवाल, कमलू, मुकेश अहिरवार, गौरव रोहितास, कीरत अहिरवाल, सहित अहिरवार समाज संघ के सभी साथियों ने बधाईयां प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

Post a Comment

0 Comments