अभियान चलाकर महिलाओं को कांग्रेस से जोड़े-
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि प्रदेश में अपराधो का साफ निरंतर बढ़ रहा है आये दिन लूट, महिलाओं पर अत्याचार में भाजपा सरकार पूरे देश में नंबर वन पर है इनके विधायक मंत्री अपराधियों को शरणागत कर रहे है।प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पाण्डेय ने कहा कि बुंदेली भाषा जो कि हमारी लोक भाषा है पहले बुंदेली में अनेकों कार्यक्रम होते थे किंतु अब बुंदेली भाषा ही खत्म की जा रही है। विधायक अजय टंडन ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम कमलनाथ ने किया था भाजपा सरकार अब ओबीसी का राग अलाप रही है पिछले 15 वर्षो में क्या किया ओबीसी के लिये भाजपा सरकार ने।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि बिजली के हाल बेहाल है ग्रामीण क्षेत्रों में तो घंटो घंटो बिजली नहीं रहती ऊपर से बिजली के दाम बढ़ने से उपभोक्ता परेशान है। पूर्व विधायक प्रताप सिंह, मनीषा दुबे, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रजनी ठाकुर, सतीश जैन, यशपाल ठाकुर, वीरेन्द्र ठाकुर, नितिन मिश्रा, रंजीता पटेल, अमीता सिंह, कृष्णा सिंह, प्रीति गौतम, संध्या नायक, सुशीला सीरोठिया, कमला निषाद, मंजुलता श्रीवास्तव, संगीता श्रीधर, सर्हदा बानो, सीता पटैल, गीता लोधी, अनिल जैन, आयुष दुबे, शुभम तिवारी, अजय जाटव, मंजीत यादव, लाखन सिंह ने भी अपने विचार रखे।
हुए कहा कि गैस सिलेन्डर के बढ़ते दामों से किचिन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। प्रदेश और केन्द्र की भाजपा की सरकार ने डीजल पट्रोल के दाम तो दिनों दिन बढ़ ही रही है प्रदेश के मामा और नाना लुभावने भाषण देकर जनता को बरगला रहे है। पार्षद संगीता राजा रौतेला, नेहा पप्पू कसोटया, लीला रमेश राठौर, विक्रम ठाकुर, अमर सिंह, आशुतोष शर्मा, प्रफुल्ल श्रीवास्तच, आमना बी, खिल्लू ठाकुर, सहित कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकार वर्ता का आयोजन किया गया तत्पश्चात् समस्त महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले की समस्याओं का ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा।
कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकार वर्ता का आयोजन किया गया तत्पश्चात् समस्त महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले की समस्याओं का ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा।
कॉलेज चलो अभियान, विभिन्न स्कूलों का भ्रमण
दमोह। शासकीय महाविद्यालय पथरिया द्वारा कॉलेज चलो अभियान के तहत “नई शिक्षा नई उड़ान“ के प्रचार-प्रसार हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.संध्या पिम्पलापुरे के निर्देशन एवं कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी जगदीश प्रसाद अहिरवार के नेतृत्व में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों की अनेक टीम बनाई गई।
पथरिया ब्लाक के एमएलबी स्कूल पथरिया, हायर सेकेंडरी स्कूल बांसा, हायर सेकेंडरी स्कूल बिलानी आदि के प्राचार्यों के सहयोग से महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति 2020, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी, महाविद्यालय में संचालित कोर्सेज, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी, आवेदन ऑनलाइन पंजीयन की जानकारी देकर महाविद्यालय में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया गया।
पटेरा में भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकली..
दमोह। सर्व ब्राह्मण समाज पटेरा द्वारा खेर माई मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में विप्र बंधुओं के साथ युवा विप्र जनों की उपस्थिति सराहनीय रही शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापिस खेर माई मंदिर में समापन हुआ। जिसका नगर के गणमान्य नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों और विप्र समाज के युवाओं ने जगह-जगह स्वागत कर मनाया गया जिसमे समाज के समस्त वरिष्ठ जन, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक जन एवं दमोह से अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संयोजक मोनू पाठक, पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ दमोह के जिलाध्यक्ष पं.राहुल पाठक सर्व ब्राह्मण समाज हटा के अध्यक्ष हरीराम पाण्डेय व सैकड़ा की संख्या मे ब्राह्मण समाज की उपस्थित रही एवं सभी विप्र समाज का आभार पप्पू परोहा ने माना।
दमोह। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों के साथ लगातार हो रहे अन्याय के विरुद्ध एवं अन्य सभी कर्मचारियों के संबंध में तहसील अजाक्स तेंदूखेड़ा जिला-दमोह ने दिया माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन। तहसील एवं ब्लॉक अजाक्स संघ तेन्दूखेड़ा द्वारा प्रांतीय व जिला अजाक्स संघ द्वारा निर्धारित तिथिअनुसार माननीय मुख्यमंत्री के नाम श्रीमती मोनिका बाघमारे तहसीलदार तेंदूखेड़ा को ज्ञापन सौपा गया।
प्रीतम लाल अहिरवार, डॉ.सुभास अहिरवार, गनेश अहिरवार, मनमोहन अहिरवार, शंकर लाल अहिरवार, जीपी अहिरवार, शीला बाल्मीकि काशीराम बाल्मीकि, दसई बाल्मीकि, मान.बाय बाल्मीकि, मुन्ना बाल्मीकि, रामप्रसाद, परसादी अहिरवार, सुग्रीव अहिरवार, राम कुमार, राजकुमार, विजय अहिरवार, लाल सिंह अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार, आनंदी लाल अहिरवार, अर्जुन अहिरवार, धर्मेंद्र बाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि, मानक लाल अहिरवार, भगीरथ अहिरवार, रामलाल बाल्मीकि, मुन्नालाल बाल्मीकि, मुकेश बाल्मीकि संतोष बाल्मीकि, प्रेमलाल बाल्मीकि, भूरा बाल्मीकि, अशोक बाल्मीकि, देवेंद्र बाल्मीकि, काशीबाई बाल्मीकि, राजेश बाल्मीकि, हल्के भाई बाल्मीकि, हेमराज बाल्मीकि, मंगल बाल्मीकि, अनिल बाल्मीकि, दीपक बाल्मीकि, मोनू बाल्मीकि, शुमंत्री बाल्मिक सहित सैकड़ों अजाक्स के साथियों की उपस्थिति रही।
अजाक्स संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
दमोह। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों के साथ लगातार हो रहे अन्याय के विरुद्ध एवं अन्य सभी कर्मचारियों के संबंध में तहसील अजाक्स तेंदूखेड़ा जिला-दमोह ने दिया माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन। तहसील एवं ब्लॉक अजाक्स संघ तेन्दूखेड़ा द्वारा प्रांतीय व जिला अजाक्स संघ द्वारा निर्धारित तिथिअनुसार माननीय मुख्यमंत्री के नाम श्रीमती मोनिका बाघमारे तहसीलदार तेंदूखेड़ा को ज्ञापन सौपा गया।
जिसमे बैकलॉग भर्ती, पदोन्नति में आरक्षण, आउट सोर्स भर्ती बंद किये जाने, पुरानी पेंशन बहाली, छात्रवृत्ति, बच्चों की नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख किये जाने, अध्यापकों व उच्च मा.माध्यमिक, प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्त दिनाँक से वरिष्ठता, सफाई संरक्षक कर्मचारियों के वेतन निर्धारण, कोटवारो को बढ़ाकर वेतन दिये जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की 11 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने, स्थानीय आंनदी लाल अहिरवार पीएचई कर्मचारी के साथ की गई अभद्रता के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पीएलअहिरवार तहसील अध्यक्ष, डॉ राजेश अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष तेंदूखेड़ा के द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया, डॉ मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष जेएन कंसोटिया के द्वारा जारी कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही प्रदेश के साथ दमोह में हो रही लगातार आउटसोर्स भर्ती जिसमे दमोह के अनुसूचित जाति, जनजाति के 1437 पदों के साथ अन्य वर्गों के शिक्षित युवाओं के साथ हो रहे छलावा पर चिंता व्यक्त की गई। इस अवसर पर संभागीय सचिव काशीराम अहिरवार, जिला संरक्षक मनोहर लाल पथरोल, जिला सचिव मुंशी सिंह ठाकुर
प्रीतम लाल अहिरवार, डॉ.सुभास अहिरवार, गनेश अहिरवार, मनमोहन अहिरवार, शंकर लाल अहिरवार, जीपी अहिरवार, शीला बाल्मीकि काशीराम बाल्मीकि, दसई बाल्मीकि, मान.बाय बाल्मीकि, मुन्ना बाल्मीकि, रामप्रसाद, परसादी अहिरवार, सुग्रीव अहिरवार, राम कुमार, राजकुमार, विजय अहिरवार, लाल सिंह अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार, आनंदी लाल अहिरवार, अर्जुन अहिरवार, धर्मेंद्र बाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि, मानक लाल अहिरवार, भगीरथ अहिरवार, रामलाल बाल्मीकि, मुन्नालाल बाल्मीकि, मुकेश बाल्मीकि संतोष बाल्मीकि, प्रेमलाल बाल्मीकि, भूरा बाल्मीकि, अशोक बाल्मीकि, देवेंद्र बाल्मीकि, काशीबाई बाल्मीकि, राजेश बाल्मीकि, हल्के भाई बाल्मीकि, हेमराज बाल्मीकि, मंगल बाल्मीकि, अनिल बाल्मीकि, दीपक बाल्मीकि, मोनू बाल्मीकि, शुमंत्री बाल्मिक सहित सैकड़ों अजाक्स के साथियों की उपस्थिति रही।




.jpg)



0 Comments