जनसंवाद यात्रा के तीसरे दिन गौपालन पर संवाद
दमोह। सिद्धार्थ मलैया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद पैदल यात्रा-2 के तीसरे दिन मलैया मिल परिसर में स्थित गौशाला में गौ माता की सेवा दुलार कर, जन संवाद यात्रा में गौसेवा के लिये जागृति का भाव लेकर निकले, यात्रा की शुरुआत अमखेरा में तुलसी पूजन अर्चन से की जो अमखिरिया, खंचारपटी, रंजरा, मैली, जुझारघाट, मुंडारी से होते हुए रियाना में तीसरे दिन का समापन हुआ।
जनसंवाद यात्रा के दौरान सिद्धार्थ मलैया ने ग्रामीणों से संवाद में कहा कि हमारा धर्म कहता है कि प्रत्येक घर में एक गाय होनी चाहिए, शहर के लिए यह बात बिल्कुल सही है एक गाय रखनी चाहिए लेकिन यदि हम गांव की बात करें तो केवल एक गाय नहीं अनेकों गाय हमें अपने पास रखनी चाहिए। गौ सेवा को धर्म में सर्वोत्तम कहा गया है, गाय में 33 कोटि देवताओं का वास होता है, यदि हम गाय की सेवा करते हैं जिसका अर्थ है कि हम 33 कोटि देवताओं की सेवा कर रहे हैं।
गाय हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं, गाय से हमें दूध, दही, मक्खन, घी आदि तो मिलता ही है, गाय के गोबर से खाद भी बना सकते हैं, गाय हमें कृषि में भी उपयोगी होगी। कहने का अर्थ है कि गोपालन से हम अपना धर्म तो निभाएंगे साथ ही साथ हम अपनी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ करेगें। अपना परिवार चला सकते हैं। आर्थिक उन्नति लायेंगे। कई ऐसे उत्पाद है जो दूध से बनते हैं। और गाय के दूध को श्रेष्ठ माना गया हैं। यदि हम गौपालन की ओर बढ़ते हैं तो हमें गौशालाओं की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दमोह को एक गौ ख्याति दे सकते हैं। किसी को गौपालन संबंधि कोई जानकारी यदि किसी को चाहिए हो तो वह मुझसे पूछ सकता है। मैं स्वंय अपने घर में उन्नत पीढ़ी के गाय और नंदी रखें हूं और जब कभी मौका मिलता है उनकी सेवा भी करता हूं ।
गाय हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं, गाय से हमें दूध, दही, मक्खन, घी आदि तो मिलता ही है, गाय के गोबर से खाद भी बना सकते हैं, गाय हमें कृषि में भी उपयोगी होगी। कहने का अर्थ है कि गोपालन से हम अपना धर्म तो निभाएंगे साथ ही साथ हम अपनी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ करेगें। अपना परिवार चला सकते हैं। आर्थिक उन्नति लायेंगे। कई ऐसे उत्पाद है जो दूध से बनते हैं। और गाय के दूध को श्रेष्ठ माना गया हैं। यदि हम गौपालन की ओर बढ़ते हैं तो हमें गौशालाओं की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दमोह को एक गौ ख्याति दे सकते हैं। किसी को गौपालन संबंधि कोई जानकारी यदि किसी को चाहिए हो तो वह मुझसे पूछ सकता है। मैं स्वंय अपने घर में उन्नत पीढ़ी के गाय और नंदी रखें हूं और जब कभी मौका मिलता है उनकी सेवा भी करता हूं ।
जनसंवाद यात्रा के तीसरे दिन रमन खत्री, राजकुमार जैन, मनीष तिवारी, अजय सिंह, संतोष रोहित, देवेंद्र राजपूत, अभिलाष हजारी, कड़ोरी सेन, निहाल सेन, पप्पू सिंह हलगज, सीएल गौतम, लक्ष्मी प्रसाद असाटी, पप्पू सिंह, देवेंद्र असाटी, हल्लू सिंह, निर्मल सिंह, मनीष जैन, हेमेंद्र राजन असाटी, पवन सिंह, भागीरथ, संजू यादव, संदीप यादव, अरविंद दहिया, आशीष नामदेव, अमन यादव, पंचम यादव, विजय लोधी, शिवराज सिंह लोधी, मुल्लू आदिवासी, धर्मेंद्र अठ्या, पवन यादव अमखिरिया, दिनेश दुबे, चतुरसिंह आदिवासी, मुलु आदिवासी, हरिराम सेन,
गुलजार सिंह, चतुर प्रजापति, सुंदर रजक, दिलीप ठाकुर, परम विश्वकर्मा, कौशा बाई जैन, अनीता बाई लोधी, जनक रानी, मयंक वाधवा, नीलेश सिंघई, कीरत सिंह, प्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, चंदन सिंह, गुलाब यादव, संजू दुर्गा यादव, हाकम सिंह, लालू जैन, राजू नामदेव, धर्मेंद्र रोहित, सुबोध राही, नीलेश परोचे, मुकेश यादव, धर्मेंद्र अहिरवार, मुबीन खान, जुगराज महोबिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
गुलजार सिंह, चतुर प्रजापति, सुंदर रजक, दिलीप ठाकुर, परम विश्वकर्मा, कौशा बाई जैन, अनीता बाई लोधी, जनक रानी, मयंक वाधवा, नीलेश सिंघई, कीरत सिंह, प्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, चंदन सिंह, गुलाब यादव, संजू दुर्गा यादव, हाकम सिंह, लालू जैन, राजू नामदेव, धर्मेंद्र रोहित, सुबोध राही, नीलेश परोचे, मुकेश यादव, धर्मेंद्र अहिरवार, मुबीन खान, जुगराज महोबिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
दो दिनों में 4 गाय की जटाशंकर मुक्तिधाम में अंत्येष्टि
दमोह। लगातार अधिक मात्रा में गर्मी और अधिक तापमान की वजह से गौमाता और नंदी भगवान एवं अन्य निर्जीव पशु पक्षियों को खाने पीने की समस्या पीने का पानी ना मिला बड़ी समस्या बना गया है। जहां पिछले दो दिनों में चार गायों की अंत्येष्टि जटाशंकर मुक्तिधाम में हो चुकी है जिसका मुख्य कारण अधिक मात्रा में गर्मी और खाने-पीने की व्यवस्थाएं ना होने की वजह से प्लास्टिक की पॉलिथीन खाने से गले में चिपकी रही।
सभी से निवेदन है कि अपने घर के बाहर एक पात्र में पानी और खाने के लिए कुछ सामान अवश्य रखें एवं कुछ भी खाने का सामान प्लास्टिक की पॉलिथीन में ना फेंके आपकी छोटी सी गलती छोटी सी लापरवाही के कारण गौ माता और निर्जीव पशु पक्षियों को बहुत कष्ट हो रहा है बहुत पीड़ा हो रही है। अंत्येष्टि के मौके पर श्रवण पाठक, दीपक नेमा, सत्यम चौरसिया, बडू चौरसिया, शुभम, लकी, विक्की नेमा, अखिलेश महाराज, भाददू महाराज की उपस्थिति रहीं।
विहिप दुर्गा वाहिनी बहनों का भव्य स्वागत किया
दमोह। महाकौशल प्रांत जबलपुर में शौर्य प्रशिक्षण वर्ग जो कि 7 दिवसीय वर्ग में दमोह की बहनों ने हिस्सा लिया एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर दमोह वापसी पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने चरण धोकर पुष्प वर्षा कर मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
वर्ग में उपस्थित बहने प्रीति बर्मन जिला संयोजिका, याचि शर्मा, निधि गर्ग, मोहिनी पांडे, आशिका जैन, ज्योति बर्मन, मुस्कान सेन, अनुश्री जैन, स्वागत करता श्री राम पटेल विभाग मंत्री, विकास मिश्रा जिला अध्यक्ष, अमित राय जिला मंत्री, विक्रम साहू जिला सह संयोजक, जित्तू राठोर नगर सह सुरक्षा प्रमुख प्रमुख, विधान पाराशर नगर महाविद्यालय प्रमुख, मयन मिश्रा, एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे






0 Comments