Header Ads Widget

कांग्रेस के जिला निर्वाचन अधिकारी आज लेंगे बैठक.. बसपा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.. संगठन कार्यकर्ता ने मासूम खुशबू को किया रक्तदान.. पथरिया महावीर जैन मंदिर समिति के जमना जैन निर्विरोध अध्यक्ष.. आगामी बुद्ध जयंती पर कार्यक्रमो की रूपरेखा बनी.. स्व. प्रेमचंद विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर फल वितरण..

 कांग्रेस निर्वाचन अधिकारी पंकज मिश्रा लेगें बैठक

दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने जिले के समस्त मोर्चा संगठनों विभाग प्रकोष्ठों कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि संगठना त्मक चुनाव को लेकर कांग्रेस के जिला निर्वाचन अधिकारी डीआर ओ पंकज मिश्रा का आगमन शनिवार रात्रि को दमोह में हुआ है। जहां आज वह जिला कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मुलाकात करेगें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने दी है।

बसपा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह। बहुजन समाज पार्टी जिला दमोह के बेनर तले एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम दमोह कलेक्टर को सौंपा गया। जानकारी देते हुए जुगेन्द्र चौधरी ने बताया कि दिनांक 02.05.2022 की दरमियानी रात्रि को कुरई थाना जिला सिवनी के अंतर्गत ग्राम सिमरिया ग्राम पंचायत सागर निवासी धानशाह इनवाती निवासी सिमरिया व संपतबट्टी निवासी सागर की हत्या बजरंग दल व श्रीराम सेना के संगठन के व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है। 

ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि मृतक परिवारों के लोगों को एक एक करोड़ रूपयों की आर्थिक सहायता दी जाएं, मृतक परिवारों के सदस्यां को सरकारी नौकरी दी जाएं, हत्यारो को फॉसी की सजा दी जावें, बजरंग दल एवं श्रीराम सेना के संगठन को प्रतिबंधित किया जावें, हत्या के दोषियों पर मध्यप्रदेश सरकार की नीति अनुसार उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जायें। 

उपरोक्त मांगें पूरी नहीं होने पर बहुजन समाज पार्टी मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालां में सुरेश छाबड़ा, जुगेन्द्र चौधरी, नीकेश अठिया, रविशंकर अहिरवाल, सुंदरलाल विश्वकर्मा, चिन्तामन जी, जितेन्द्र, विनोद अहिरवाल, रिंकु कुशवाहा, दीनदयाल पटेल, रैवाराम ठक्कर, हेमंत, विनोद अहिरवाल, दीपक अहिरवाल, गोविंद चौधरी, अजय बौद्ध, विनोद राज, बब्लू पूर्व पार्षद, हरीशंकर ठेकेदार, अखलेश, प्रताप अहिरवाल, देवेन्द्र राज, प्रेमलाल अहिरवाल, सोनू लाड़िया आदि की उपस्थिति रहीं।

 संगठन कार्यकर्ता ने मासूम खुशबू को किया रक्तदान

दमोह
। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में शक्तिपुत्र जी महाराज की कृपा से भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह के निर्देशन में गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान की एक टीम गठित की गई है यह टीम लगातार 6 माह से रक्त देने का कार्य कर रही है और जरूरतमंद सैकड़ों लोगों के लिए अभी तक संगठन के कार्यकर्ता रक्तदान कर चुके हैं।

 3 साल की छोटी सी बच्ची पिता गोविंद तिवारी जो बमोरी तहसील बक्सवाहा जिला छतरपुर को रक्त की जरूरत थी लड़की के माता-पिता बहुत परेशान से 3 दिन से और इधर उधर के चक्कर काट रहे थे लेकिन उन्हें रक्त नहीं मिला बच्ची के पिता ने बताया कि पत्रकार राघवेंद्र सिंह राठौर से कहा भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को फोन लगाया और रक्त मिल गया।

 टिकरी बुजुर्ग देवी सिंह लोधी ने जो भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ब्लॉक कोषाध्यक्ष उन्होंने रक्त देकर सहयोग किया। देवी सिंह लोधी के द्वारा अभी तक 17 बार रक्तदान कर चुके हैं और देवी सिंह का कहना है कि पहले मैं 40 किलो का था और अब 60 किलो का हो गया हूं मेरा सख्त और बड़ा रक्तदान करने से आप लोग भी रक्त देकर सबका सहयोग करें।

जमना जैन अध्यक्ष बने, पुरानी समिति का इस्तीफा

दमोह। पथरिया नगर की सबसे चर्चित महावीर जैन मंदिर समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन धर्मशाला में किया गया जिसमें पुरानी समिति द्वारा पिछले 5 वर्षो के आय व्यय का लेख जोखा प्रस्तुत करके सभी सदस्यो के सामने पुरानी समिति ने अपना इस्तीफा प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार करके नए समिती अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया।


जिसमें जमना जैन निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा उनको अपनी कार्यकारणी बनाए जाने हेतु स्वतंत्र रखते हुए शीघ्रता से कार्यकारणी घोषित करना होगी समिति ने निर्णय लिया कि हिसाब हर वर्ष अनन्त चतुर्दशी पर मंदिर में चस्पा किया जाएगा तथा उस पर कोई भी सदस्य 1 माह के अंदर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकेगा उसके उपरांत किसी प्रकार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

 बैठक के उपरांत सभी ने तिलक लगाकर जमना जैन को बधाई दी इस मौके पर जमना जैन ने कहा कि मुझे जो जबाबदारी दी गई है उसका में निःस्वार्थ एवम बिना किसी द्वेष के निर्वहन करूंगा।

 बुद्ध जयंती पर कार्यक्रमो की रूपरेखा तय की..
दमोह। अहिरवार समाज संघ की एक महत्वपूर्व बैठक का आयोजन बजरिया वार्ड नंबर 3 बड़ापुरा में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अहिरवार समाज के जिलाध्यक्ष श्री संजय रोहितास ने बुद्ध पूर्णिमा पर बुद्ध जयंती मनाने के उपलक्ष के निर्देश दियें एवं रूपरेखा तय की। 

इसके बाद समाज की कुरीतियों को दूर करने, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और सामाजिक एकता पर अपनी बात रखते हुए जोर दिया। बैठक में उपाध्यक्ष  प्रेम लाल अहिरवाल, राहुल राज, योगेश अहिरवाल, कैलाश अहिरवाल, आसाराम, दीपक राज, सुरेंद्र रोहित, खेमचंद्र अहिरवार, जगदीश अहिरवाल, जितेंद्र अहिरवाल आदि की उपस्थिति रहीं। अंत में उपाध्यक्ष प्रेम लाल अहिरवाल ने सभी वार्ड वासियों का आभार व्यक्त किया।

स्व.प्रेमचंद विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर फल वितरण
दमोह/समाजसेवी साहित्यकार,कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. प्रेमचंद्र विद्यार्थी की प्रथम पुण्यतिथि पर सुबह धार्मिक कार्यक्रम जबलपुर नाका स्थित श्री दिग.जैन पार्श्वनाथ मंदिर में शांति विधान के आयोजन से प्रारंभ किया गया। तो वहीं सायं को वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को फल वितरण कार्यक्रम ज्येष्ठ सुपुत्र सुधीर विद्यार्थी के संचालन में किया गया। 

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने परिवार के साथ वृद्धजनों का  आशीर्वाद लिया। इसके पूर्व वृद्धाश्रम में स्व. श्री विद्यार्थी को श्रृद्धांजलि दी गई। कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र सेठ,जिला जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई चौधरी जैन मंदिर के अध्यक्ष महेन्द्र जैन मुशी,सचिव सतीश सिंघई बलेह वाले,ं जबलपुर नाका जैन मंदिर के अध्यक्ष डॉ.जय कुमार जैन,कोषाध्यक्ष संजय जैन नीलम,महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमति मधुवाला,श्रीमति मधु विद्यार्थी,त्यागि भोजनशाला समिति रूपचंद जैन सी.ई.ओ.,डॉ.चेतन जैन,श्रीमती नंदा असाटी,जयकुमार जैन(सुरभि), पत्रकार मनोज जैन स्वतंत्र, लक्ष्मी अग्रवाल,प्रमोद बड़कुल,राकेश पलंदी,सुनील विद्यार्थी,नारायण चक्रवर्ती, महेन्द्र जैन फोटो अतिशय जैन, सुरभित, सुरक्षित,विशाल आदि कि विशेष उपस्थिति में प्रमुख अतिथियों ने स्व. श्री प्रेमचंद्र विद्यार्थी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि दादा स्व. श्री विद्यार्थी का जीवन साधारण रहा इन्होंने अपने पूरे जीवन काल में जितना बन सका लोगों की मदद के लिये आगे आते रहें।

 आप एक अच्छे लेखक कवि पत्रकार होने के साथ-साथ शासकीय सेवा में राजस्व निरीक्षक पद पर रहें इनके द्वारा संपादिक पत्र पत्रिकायें जहां लोग पसंद करते रहें है वहीं इनके द्वारा रचित काव्य संग्रह माटी का तिलक लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इन्होंने अपने जीवन काल में एक वह सुनहरा अवसर भी देखा जब इनकी धर्मपत्नी ने सब कुछ त्याग कर प्रभु की सेवा के लिए सन्याश लिया और आज वे विसुदृढ़मतिमाता जी के नाम से जानी जाती है। वर्तमान में राष्ट्रसंत गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में है। फल वितरण के दौरान वृद्धाश्रम में बिगड़े हुये कूलर को सुधरवाने के लिए स्व.दादा प्रेमचंद्र विद्यार्थी की स्मृति में एक हजार रूपये दान राशि डॉ.चेतन जैन के द्वारा भेंट की गई। अंत में सौरभ विद्यार्थी ने सभी का आभार माना ।



Post a Comment

0 Comments