Header Ads Widget

निर्मल गंगा अभियान तहत गायत्री परिजनों ने बेलाताल के घाटों पर सफाई की.. इधर जयकारों के साथ हुआ महाआरती का आयोजन.. पारस जैन के मप्र शिक्षक संघ के संभागीय सचिव निर्वाचित होने पर बधाईया...

 गायत्री परिजनों ने बेलाताल के घाटों पर सफाई की..

दमोह। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार आज सारे देश के साथ दमोह में भी सार्वजनिक जल स्त्रोतों की सफाई के अंतर्गत बेलाताल के घाटों की गंदगी साफ की गई। गायत्री परिवार के सदस्यों ने अपनी पीली वेषभूषा में बहुत ही व्यवस्थित तरीके से साफ सफाई का कार्य किया एव कचड़े को बाहर निकाला।

इसके पूर्व डॉ आर पी पटेल जो वास्तुशास्त्री भी है ने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि जब काफी समय तक जल स्त्रोतों पर वास्तु पूजन नही किया जाता तो वहाँ पर दोष उत्पन्न हो जाता है इसलिए यहाँ पर उन्होंने पूरे विधिविधान से सुनील उपाध्याय की यजमानी में वास्तुपूजन भी कराया।


तत्पश्चात माइक लगे वाहन एव दो पहिया वाहनों से शहर के मुख्य मार्गो से एक जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमे नागरिको से लगातार अपील की जाती रही कि अपने घरों के पूजन की सामग्री या अन्य कचड़ा वे जन स्त्रोतों तालाब, कुआँ, बावड़ी आदि में ना डाल कर उसे घर मे ही एक डब्बे, पीपा आदि में एकत्र करें उसकी खाद उपयोग करें अथवा किसी बड़े वृक्ष के नीचे गड्ढा खोद कर गाड़ दें। 
रैली का समापन गायत्री शक्तिपीठ में हुआ। रैली के साथ पुलिस व्यवस्था की तारीफ शहर के नागरिकों ने की।

जयकारों के साथ हुआ महाआरती का आयोजन

दमोह।
 भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह के दूसरे रविवार को कृषि उपज मंडी सागर नाका में मासिक महाआरती मां एवं गुरुवर के गगनभेदी जयकारों के साथ शंख ध्वनि कर महाआरती संपन्न की गई ।

समापन  बेला में भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय उप प्रचार मंत्री भुज्जी लाल सेन ने कहा कि आज दमोह जिले का सौभाग्य ही नहीं अत्यंत सौभाग्यशाली है जहां पर परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र भगवान ने 3 शिविर संपन्न किए और इस कराहती हुई मानवता के लिए सत्य धर्म के मार्ग पर बढ़ाया। आज  हजारों की संख्या में गुरु भाई बहन अपने आप में परिवर्तन करते हुए समाज में परिवर्तन कर रहे हैं और समाज को नशा मुक्त बना रहे हैं। 

संगठन के जिला प्रभारी बलराम सिंह जी ने कहा कि आज यदि समाज में परिवर्तन करना है तो सर्वप्रथम अपने आप में परिवर्तन करिए जिस दिन अपने आप में परिवर्तन हो गया तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन पूरे विश्व में परिवर्तन हो जाएगा। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की जिला अध्यक्ष बहिन चित्रा राजपूत ने कहा आज समाज को भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त छुआछूत जाति संप्रदाय मुक्त यदि बनाना है तो भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहुंचानी होगी।

पारस जैन मप्र शिक्षक संघ के संभागीय सचिव बने

सागर। मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार रविवार को संभाग सागर की कार्यकारिणी के निर्वाचन उत्कृष्ट विद्यालय सागर में सम्पन्न हुए। प्रांतीय अध्यक्ष श्री लक्षीराम इंग्ले, प्रान्तीय महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य में महेंद्र जैन (दमोह) निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में संभागीय कार्यकारिणी में संभाग के दमोह, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ व निवाडी की जिला कार्यकारिणी ने भाग लिया। 


शिक्षक संघ संविधान के अनुसार संभाग कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष व सदस्य पद हेतु नामांकन फार्म भरे गए। निर्धारित प्रक्रिया उपरांत दमोह से पारस कुमार जैन संभागीय सचिव निर्वाचित हुए। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य अमर चंद जैन(दमोह) निर्वाचित हुए। संभागीय अध्यक्ष चंद्रभान सिंह सागर व कोषाध्यक्ष अरविंद साहू टीकमगढ़ निर्वाचित हुए। 

संभागीय सचिव निर्वाचित होने पर वरिष्ठ मार्गदर्शक एलपी चौरसिया, कमल सिंघई, दमोह जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र जैन, विनय मोहन मिश्रा, कमलेश सेन, पीके जैन, मनीष भारद्वाज, आरबी सिंह, पीडी मिश्रा, भागचंद जैन, प्रदीप तिवारी ने निर्वाचन में सहभागिता की। दमोह जिला कार्यकारिणी एवं विजय विश्वकर्मा, राजेन्द्र रोहितास, एमके खरे, कविता सोलंकी, दीपमाला जैन, अनिल तिवारी, देवीप्रसाद शर्मा, सुरेश श्रीवास्तव, संदीप सोनी, एनएस ठाकुर, कुंजीलाल पाली, सुरेश जैन, किशोर दुबे, प्रशांत खरे आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।


Post a Comment

0 Comments