डॉ प्रेमलता नीलम को मिला साहित्य सुनिधि सम्मान
इंदौर/ दमोह। रंजन कलश साहित्यिक संस्था इंदौर के तत्वाधान में श्रीमती सुशीला मिश्रा स्मृति समारोह इंदौर के मध्य भारत साहित्य अकादमी समिति के सभागार में आयोजित किया गया।जिसमें डॉ प्रेमलता नीलम को 12 पुस्तकों पर साहित्य सुनिधि सम्मान 2022 मुख्य अतिथि डॉक्टर मिथिला प्रसाद त्रिपाठी एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन के कर कमलो से शाल श्रीफल अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह श्रीफल प्रदान किया प्रदान किया गया। पद्म श्री डॉक्टर जनक पलटा को एवं डॉक्टर पद्मा सिंह को भी साहित्य सुनिधि सम्मान से सम्मानित किया गया।
सुशीला स्मृति सम्मान मुकेश इंदौरी, मुकेश तिवारी, अरविंद तिवारी को स्मृति चिन्ह श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष तिवारी अनुगूंज शर्मा ने किया। आभार संयोजक डॉक्टर अमृता अवस्थी ने माना।
जैन धर्मशाला में संस्कार शिविर 11 से 18 मई तक
दमोह। श्रमण संस्कृति केंद्र सांगानेर द्वारा आयोजित 11 मई से 18 मई तक होने वाले संस्कार शिविर की तैयारियां पूर्ण हो गई है। जैन धर्मशाला में होने वाले इस शिविर में करीब 1000 बच्चों समेत सभी उम्र के लोग हिस्सा बनने जा रहे हैं। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की प्रेरणा से उनके शिष्य मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज पूरे देश में इस प्रकार के शिविर का आयोजन कर रहे हैं जिससे समाज में जैन धर्म और उसके इतिहास के प्रति लोगों की जानकारी और अधिक बढ़ सके।
आर्यिका मृदुमति माताजी ससंघ के निर्देशन में 8 दिन चलने वाले शिविर को संपूर्ण किया जाएगा। शिविर के प्रभारी प्रदीप जैन शास्त्री ने बताया कि हमारे पास 22 मंदिरों के लगभग 1000 फार्म जमा हो चुके हैं इससे यह पता चलता है कि करीब 1200 लोग इस शिविर का हिस्सा बनने जा रहे हैं। शिविर में जैन धर्म के अलावा लौकिक विषयों को भी रखा गया है जिनको नगर और नगर से बाहर के विद्वानों द्वारा लोगों को पढ़ाई जाएंगे। संयोजक विजय जैन डायमंड ने कहा कि शिविर में बेहतर सुविधाएं देने प्रयास कर रही है। मीडिया प्रभारी मानव बजाज ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से बच्चों में सर्वांगीण विकास की तैयारी की जा रही है।
शिविर में समिति के कोषाध्यक्ष विनय जैन, राकेश पलंदी, जितेंद्र जैन, मनीष जैन आउटलुक, संजीव शाकाहारी, रजनीश जैन, शिवानी जैन, सृष्टि जैन, प्रीति बड़कुल, शोभा इटोरिया, संदीप शीतेष जैन, अमृता जैन, बंटू गांगरा सहित अनेक लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस पूरे शिविर का आयोजन श्री दिगंबर जैन पंचायत दमोह के निर्देशन में हो रहा है।
बसंत कुशवाहा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने
दमोह। राष्ट्रीय कोर कमेटी की अनुषंसा पर एवं महेन्द्र सिंह लोधी, एड धमेन्द्र कुषवाहा, अंकित कुषवाहा ओबीसी कोर कमेटी सदस्य की सहमति से महासभा के प्रदेष अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया एवं डॉ ब्रजेन्द्र यादव के द्वारा सामाजिक क्रांतिकारी नेता एवं वरिष्ठ समाज सेवी बंसत कुषवाहा को प्रदेष का उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया हैं।
इनकी नियुक्ति पर संपूर्ण ओबीसी समाज में हर्ष व्याप्त है सभी ने महासभा का आभार व्यक्त किया एवं शुभकामनाए दी। बधाई देने वालों में बीडी षिक्षक मकुन्दीराम कुषवाहा, उमाषंकर बज्जू कुषवाहा, एड तरूण कुषवाहा, एड गजाधर कुषवाहा, राजेष कुषवाहा, राघवेन्द्र कुषवाहा, सोमनाथ कुषवाहा पथरिया, सेवकराम कुषवाहा, मानक पटैल, प्रदीप पटैल, शमीम कुरैषी, अजय जाटव, पप्पू कुषवाहा, लीलाधर कुषवाहा और आदि ने बधाईयां दी।
थैलेसीमिया डे पर तीर्थक्षेत्र सूखाजी में रक्तदान शिविर
दमोह। तारण तरण जैन युवा परिषद राष्ट्रीय आह्वान पर युवा परिषद एवं चैत्यालय इकाइयों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 18 यूनिट ब्लड उपलब्ध हुआ इसमें 2 यूनिट ब्लड मातृशक्ति ने भी डोनेट किया तथा 16 युवाओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में सौरभ जैन एवं अभिषेक जैन दमोह, मयंक जैन, कपिल जैन, कैलाश जैन फुटेरा, शरद जैन तेंदूखेड़ा, रमेश जैन, श्रीमती श्वेता जैन, पथरिया, संतोष जैन पटेरा, शरद जैन पथरिया रूपेश जैन फुटेरा, श्रीमती अभिलाषा जैन सागर, विवेक जैन तेंदूखेड़ा, नीरज पटेल पथरिया, प्रिंस जैन, सचिन जैन, पं प्रदीप जैन शास्त्री ने रक्तदान किया।
इस शिविर में कुछ संयोग भी रहे जहां पति पत्नी रमेश जैन शिक्षक श्रीमती श्वेता जैन पथरिया ने रक्तदान कर जागरूकता का उदाहरण दिया तो वही पिता-पुत्र कैलाश जैन कपिल जैन फुटेरा ने भी रक्त दान कर समाज को एक अच्छा संदेश दिया। साथ ही प्रदीप शास्त्री ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर उसको यादगार बनाया।
इस भीषण गर्मी में जहां लोग घर से निकल नहीं पा रहे हैं ऐसे में युवाओं ने मातृशक्ति ने रक्तदान कर एक मानवता का परिचय दिया है। तारण तरण जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय मंत्री एवं हर 3 माह में रक्तदान का संकल्प ले चुके और मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प ले चुके दीपक जैन ए प्लस ने सभी को बधाइयां दी है।
फुटेराकला में मंदिर निर्माणऔर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
दमोह। फुटेरा कला से बकायन मार्ग पर स्थित श्री महावीर बजरंगबली जी विराजमान हैं, समीप ही जनसहयोग से भव्य श्रीराम 24 अवतार मंदिर का निर्माण किया गया है जिसमे श्रीराम, लक्ष्मण जानकी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पूर्व विशाल शोभयात्रा महावीर धाम से निकाली गई। जिसमे हजारों की संख्या में महिलाओं पुरूषों बच्चों सहित आसपास के ग्रामों के लोगों ने हिस्सा लिया।
9 मई को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी आसपास के सभी ग्रामों के लोगों को भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में आगे पूजा व्यबस्था आदि हेतु ग्राम फुटेरा कला के डॉक्टर चंपालालअसाटी द्वारा अपनी पत्नी की स्मृति में डेढ़ एकड़ कृषिभूमि भी श्रीराम24 अवतार मंदिर के नाम दान की है। इस आयोजन में हज़ारोंकी संख्या में लोगों ने अपना अपना सहयोग किया है।









0 Comments