बाल भवन में उमंग और उत्साह से मनाया रक्षाबंधन
दमोह। समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान के प्रमुख आयाम बाल भवन का संचालन श्रीमती अभिलाषा हावर्ड के निर्देशन में कुशलतापूर्वक किया जा रहा है। भाई-बहन के स्नेहबंधन का प्रतीक रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में रक्षाबंधन का पर्व पूरे उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें बाल भवन की बहनों ने अपने-अपने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। वहीं भाईयों ने अपनी बहनों को उपहार भेंट किये।
इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती सरिता कोलमेन ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के स्नेह की अटूट डोर का प्रतीक है। बहन द्वारा भाई को राखी बांधने से दोनों के मध्य विश्वास और प्रेम का जो रिश्ता बनता है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
इस पर्व का सबसे खूबसूरत पहलू यहीं है कि यह पर्व धर्म और जाति के बंधनों को नहीं मानता। इसी कारण आज इस पर्व की सराहना पूरी दुनिया में की जाती है। रक्षाबंधन पर्व में समस्त बाल भवन के बच्चों ने उत्साह उमंग के साथ हिस्सा लिया। वहीं बाल भवन स्टाफ का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।
हर घर तिरंगा अभियान में हर वर्ग शामिल-डॉ अजय लाल
दमोह।
हर घर तिरंगा प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज सारा देश एक सूत्र में बंध गया
और देश के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे अभियान हर घर
तिरंगा की मुहिम अब रंग लाया रही और सभी देशव्यापी अभियान में शामिल हो
गये।
डॉ अजय लाल राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.एफ.आई. ने अपने बयान में कहा है कि
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहे हैं हमारे देश को 75 वर्ष पूर्ण हो गए
स्वतंत्र हुए। सारा देश आज इसे बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मना रहा है और
देश के प्रधानमंत्री की पहल पर हर घर तिरंगा अभियान जो चलाया जा रहा है
इसमें हम सभी संलग्न हैं और हमारी तमाम मसीही संस्थाएं और सभी सामाजिक
संगठन और समाजसेवी संस्थाओं की ओर से सारा योगदान इस अभियान में बना हुआ
है।
कुशवाहा समाज ने धूम धाम से मनाई लव कुश जयंती
दमोह।
आज रक्षा बंधन के सुभअवसर पर ग्राम गूंजी के कुशवाहा समाज के द्वारा लब
कुश जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें की मुख्य अतिथि हटा विधायक श्री पी एल
तन्तुवाय जी, विशिष्ट अतिथि ईश्वरदास कुशवाहा जी, भाजपा जिला सह मीडिया
प्रभारी शिव शंकर कुशवाहा, बांदकपुर मंडल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य ब्रजेश
सिंह लोधी, ग्राम गुंजी सरपंच चौबे जी, हिडोरीया नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री
लक्ष्मण कुशवाहा, युवा अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा विधायक प्रतिनिधि विक्रम
वर्मन, देवी रजक की मंचशीन रहे. कुशवाहा
सामाज को सामाजिक कार्यो के साथ साथ राजनीति मैं बढ़ चढकर हिस्सा लेना
चाहिए, प्रदेश देश मै हमारा बहुतायत मैं है जरूरत है हमें अपने सामाजिक
राजनीतिक नेतृत्व कर रहें व्यक्ती को सपोर्ट करने की, सामाज मैं तकनीकी
कार्य छेत्र के तरीके से कार्य करने. वहीं हटा
विधायक ने कुशवाहा सामाज मैं महापुरुषों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए
सामाज को उन्के पद चिन्हों पर चलने की बात कही, विधायक जी के द्वारा
कुशवाहा सामाज के लिए ग्राम गूंजी मैं सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की, ग्राम गुंजी के सरपंच एवं जनपद सदस्य ने भी जल्द प्रस्ताव भेजकर अगले वर्ष
के पहले तक सामुदायिक भवन को पूर्ण करने की बात कही. युवा अध्यक्ष
राघवेंद्र कुशवाहा जी ने 21 तारीख को damoh मैं लव कुश जयंती का
आमंत्रित किया. इस अवसर पर गंगा राम कुशवाहा,
राजेन्द्र कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, खेमचांद कुशवाहा, तुलसी राम, प्रताप,
दुर्गा प्रसाद, कमलेश, पुष्पइन्द्र, भरत कुशवाहा, छोटू कुशवाहा, कालू, आदि
कुशवाहा सामाज की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन युवा नेता योगेन्द्र कुशवाहा जी ने किया.
नेमीनगर जैन मंदिर में रक्षाबंधन पर विधान संपन्न
दमोह। श्री
पार्श्वनाथ दिग.जैन मंदिर नेमीनगर दमोह में विराजमान परमपूज्य आचार्य उदार
सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में मंदिर जी में रक्षाबंधन विधान का आयोजन
किया गया। प्रातःकालीन बेला में श्री जी का अभिषेक शांतिधारा भगवान
श्रेयांशनाथ का निर्वाण लाहू संपंन हुआ। तत्पश्चात् रक्षाबंधन के दिन
विष्णु कुमार मुनि द्वारा 700 मुनियों की रक्षा की गई थी उन्हें याद कर 700
मुनियों के 700 श्रीफल समर्पित किये गयें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में
श्रद्वालू शामिल हुये। अंत में आचार्य श्री उदार सागर जी महाराज ने अपने
मंगल प्रवचन में रक्षाबंधन विधान का महत्व समझाया एवं रक्षाबंधन पर रक्षा
सूत्र का महत्व बताया कि इसे बांधकर धर्म समाज सृष्टि की रक्षा के लिये
प्रेरित किया एवं रक्षाबंधन पर्व पर मुनियों की रक्षा किस प्रकार की गई
बहुत विस्तृत रूप में समझाया और समाज को अपना कर्तव्य बोध कराया एवं अपना
आशीर्वाद प्रदान किया।
गुजराती खेड़ावाल समाज ने किया वृक्षारोपण..
दमोह। आजादी के अमृत महोत्सव एवं गुजराती खेड़ावाल मंडल समाज के
स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शहर के डायमंड पार्क में
समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर समाज
के पदाधिकारी प्रवीण पंड्या ने बताया कि वर्तमान परिवेश में जिस प्रकार से
हमारे देश का वातावरण पर्यावरण के कारण प्रदूषित हो रहा है। इस कार्य में
अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण कर इस पर्यावरण के लिए कार्य करना
होगा। इस दिशा में प्रत्येक समाज के व्यक्ति को आगे आकर इसमें अभिरुचि
दिखाना होगी। वृक्षारोपण के दौरान समाज के अनेक सदस्यों की मौजूदगी रही।
ईट राइट मेला का आयोजन किया गया..
दमोह। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के तहत अंबेडकर भवन में ईट राइट मेला का आयोजन किया गया। इस ईट राइट मेले के
आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को सही भोजन, बेहतर जीवन का संदेश देना
था। जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने मेले का शुभारंभ करते हुए सभी
उपभोक्ताओं को बेहतर जीवन जीने के लिए स्वच्छ,शुद्ध एवं सुरक्षित भोजन को
दैनिक आहार में अपनाने की अपील की ताकि लोग खाद्य जनित रोगों से बच सकें
एवं अच्छे स्वस्थ के माध्यम से स्वस्थ एवं समृद्ध समाज का निर्माण कर
सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डीओ खाद्य सुरक्षा
प्रशासन डॉ0संगीता त्रिवेदी ने ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के बारे में
जानकारी देते हुए दमोह में इस प्रतियोगिता के तहत किए गए कार्य का विवरण
प्रस्तुत किया एवं ईट राइट मेले के आयोजन के मुख्य उद्देश्य के बारे में
जानकारी दी। कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों द्वारा मेला में लगे स्टॉलों
का अवलोकन किया एवं मोटे अनाज एवं फोर्टीफाइड फूड्स से बने स्थानीय
व्यंजनों का स्वाद लिया एवं उनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम में दमोह विधायक
श्री अजय टंडन द्वारा बुंदेली व्यंजनों के उपयोग करने के लाभ बताकर जनता को
देख परख कर खाद्य सामग्री इस्तेमाल करने की सलाह दी एवं स्थानीय बुंदेली
व्यंजनों का महत्त्व के बारे में जानकारी दी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा
खाद्य पदार्थों में मिलावट पता करने के आसान घरेलू परीक्षणों की जानकारी
उपभोक्ताओं को दी एवं खाद्य व्यापारियों की सुविधा हेतु मौके पर खाद्य
पंजीयन बनाए। मेले में उपभोक्ताओं का मनोरंजन कठपुतली प्रदर्शन, बुंदेली
लोकगीतों,ढिमरयाई नृत्य एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा बुंदेली ऑर्केस्ट्रा
के माध्यम से किया गया। एवं इनके माध्यम से ईट राइट का संदेश उपस्थित
जनसमूह को दिया गया। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा खाद्य सुरक्षा संबंधी
जानकारी फ्लेक्स एवं पोस्टर के माध्यम से दी गई। विभिन्न विभागों की
हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी एवं लाभ उपस्थित जनसमूह को दी गई। आयुष
विभाग,मलेरिया विभाग,कोविड वैक्सीनेशन,नाप तौल विभाग,अग्रवाल महिला
महासभा,ऐश्वर्य महिला समिति,सांची दुग्ध संघ, श्रीकृष्ण दूध धारा,मिशन
जनजागृति मंडल हिंडोरिया के सदस्यों की उपस्थिति रही। ईट राइट मेले एवं
वॉकेथोन/पैदल मार्च में प्रतिभागी समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र
वितरित एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र
बजाज,सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी
माधवी बुधौलिया,राजेश विश्वकर्मा, आरबी सिंह,केके चौबे, बबीता चौबे सहित
बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं एवं व्यापारियों की उपस्थिति रही। अंत मे
आभार प्रदर्शन वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल द्वारा किया
गया।
0 Comments